राजस्थान चिरंजीवी कार्ड डाउनलोड | Chiranjeevi Yojana Card Download | Chiranjeevi Card | चिरंजीवी कार्ड | चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड PDF : राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य बीमा (health insurance) का लाभ प्रदान करने के लिए राजस्थान चिरंजीवी कार्ड जारी करती है. इसी कार्ड के जरिए राजस्थान के नागरिक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार करा सकते है. राजस्थान के नागरिकों की सहूलियत के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान चिरंजीवी कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, जिसको उपयोग कर चिरंजीवी योजना कार्ड धारक घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अपना चिरंजीवी कार्ड डाउनलोड कर सकते है. अगर आप राजस्थान चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करने के तरीके से अवगत नहीं है तो आपको हमरा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए. तो चलिए जानते है कि राजस्थान चिरंजीवी कार्ड डाउनलोड कैसे करते है.

राजस्थान चिरंजीवी योजना कार्ड के बिना आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक इस योजना के लिए पैनलबद्ध हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज करने के लिए पात्रता सिद्ध नहीं कर पाएंगे इसलिए इस योजना के लाभार्थियों को सबसे पहले राजस्थान चिरंजीवी योजना कार्ड / Chiranjeevi Yojana Card Download कर लेना चाहिए जिससे आप सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज (Free Treatment) करने की योग्यता पूरी कर सकेंगे. आइये जानते है 25 लाख रूपये तक का मुफ्त उपचार करने के लिए राजस्थान चिरंजीवी योजना कार्ड कैसे डाउनलोड करें. Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana के बारें में सम्पूर्ण जानकरी.
Chiranjeevi Yojana Card Download PDF – कुछ खास बातें
आर्टिकल का प्रकार | राजस्थान चिरंजीवी योजना कार्ड कैसे डाउनलोड करें? How to download Rajasthan Chiranjeevi Yojana Card? |
योजना का नाम | चिरंजीवी योजना कार्ड |
जारीकर्ता | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | click here |
Rajasthan Chiranjeevi Card क्या है?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी कार्ड राजस्थान / Chief Minister Chiranjeevi Card Rajasthan एक ऐसा बीमा पॉलिसी कार्ड (insurance policy card) है, जो राजस्थान के सभी नागरिकों विशेषकर छोटे एवं सीमांत किसान परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (health insurance policy) के तहत 25 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज (free treatment) कराने की पात्रता तय करता है.
Chiranjeevi Yajana Card के लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी कार्ड के निम्नलिखित लाभ हो सकते है उनपर एक नजर डालें-
- चिरंजीवी कार्ड से ₹25 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है.
- समाजिक व आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग व परिवारों को चिरंजीवी कार्ड के माध्यम से सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटल्स में निःशुल्क इलाज प्रदान करना.
- राज्य के प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना
- प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना
Chiranjeevi Yojana Card Download कैसे करें?
राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रकिय्रा को विस्तारपूर्वक नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है. उसको फॉलो कर चिरंजीवी योजना कार्ड को ऑनलाइन चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड / Online Chiranjeevi Yojana Card Download कर सकते हैं.
- चिरंजीवी योजना कार्ड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- साइट ओपन होने के बाद होम पेज पर उपलब्ध “ऑनलाइन पंजीकरण” पर क्लिक करें.
- MMCSBY Portal पर लॉग इन करने के लिए दिशा निर्देश को पढ़कर नीचे दिए “Redirect To SSO” पर क्लिक कर करना होगा.
- अब जो नया वेब पेज खुलेगा उसपर लॉगिन-ID पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें.
- वेब पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद Mukhaya mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana पर क्लिक करें.
- इसके बाद “REGISTRATION FOR CHIRANJEEVI YOJANA” पर क्लिक करें.
- फिर से आपके सामने के नया पेज ओपन होगा उसपर जनाधार आईडी, केटेगरी, सब केटेगरी, I Agree to Share को सेलेक्ट कर सर्च बेनिफिशियल विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके परिवार के सभी सदस्यों का विवरण आ जायेगा, आप जिस व्यक्ति का चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं उस व्यक्ति के सामने दिए “eSignSelfDeclaration” पर करें.
- क्लिक करने पर दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त “OTP” को Verify कर Chiranjeevi Card Download कर सकते हैं.



जिलेवार चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड राजस्थान
राजस्थान के किस जनपद की चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड राजस्थान (chiranjeevi yojana card download) के लिए आवेदन कर सकती उसका विवरण नीचे दिया गया है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
FAQ’s Chiranjeevi Yojana Card Download
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी (New) Chiranjeevi Yojana Card Download 2023| चिरंजीवी योजना कार्ड से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply