राजस्थान इंदिरा रसोई योजना (Rajasthan Indira Rasoi Yojana) : राजस्थान राज्य में “कोई भी भूखा नहीं सोए” के संकलप को लेकर राजस्थान सरकार ने राजस्थान इंदिरा रसोई योजना (Rajasthan Indira Rasoi Yojana) को शुरू किया है. इस योजना के माध्यम से राजस्थान के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का ताजा और पौष्टिक खाना सम्मान पूर्वक बैठकर खिलाया जायेगा जिसमें एक वक्त के खाने की कीमत ₹25 में निर्धारित की गई है, जिसमें ₹17 राज्य सरकार वहन करेगी और ₹8 लाभार्थी से लिए जायेंगे. इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य के लोग इस लेख को आखिर तक पढ़ें.

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के साथ राजस्थान इंदिरा रसोई योजना को शुरू किया है. इस योजना से राज्य के लाखों लाभान्वित हो रहे है. एनजीओ इंदिरा रसोइयों का संचालन किया जाता है, जिसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समन्वय और मॉनिटरिंग समिति द्वारा रसोई संचालन के लिए 300 से अधिक स्थानीय एनजीओ का चयन किया जाता है। तो चलिए जानते है राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के बारे में और अधिक जानकारी –
यह भी पढ़ें – इन्दिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
इंदिरा रसोई योजना – अवलोकन | |
---|---|
योजना का नाम | राजस्थान इंदिरा रसोई योजना Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2023 |
लेख | राजस्थान इंदिरा रसोई योजना में कैसे खाना खाएं? How to eat food in Rajasthan Indira Rasoi Yojana? |
योजना आरंभ होने की तारीख | 20 अगस्त 2020. |
लाभ | 8 रूपये में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन उपलब्ध करना |
विभाग | स्थानीय निकाय विभाग राजस्थान सरकार |
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के बारे मे
- 20 अगस्त 2020 को इंदिरा रसोई योजना राजस्थान की शुरुआत हुई थी।
- गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए 2 वक़्त की रोटी उपलब्ध करना।
- गरीब श्रेणी के लोगो को सस्ता, स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराना है।
- इंदिरा रसोई में 8 रूपये प्रति थाली की दर से लाभार्थियों को खाना दिया जायेगा।
- इंदिरा रसोई योजना के तहत लाभार्थियों को निम्न समय पर ही भोजन उपलब्ध कराया जाएगा :-
- दोपहर का भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 3:00 बजे तक।
- रात्रि-कालीन भोजन सांयकाल 5:00 बजे से 8:00 बजे तक।
- इंदिरा रसोई योजना के लाभार्थियों को कम दर पर लंच और डिनर उपलब्ध कराया जायेगा।
- जिलेवार इंदिरा रसोई की सूची यहाँ देखें और समय पर पहुंचकर स्वादिष्ट भोजन का लाभ प्राप्त करें.
- शहरी क्षेत्र में लगभग 1000 इंदिरा रसोईं से 13 करोड़ से अधिक पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन की थालियाँ आमजन को परोसी जा चुकी हैं
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इंदिरा रसोई योजना राजस्थान (Indira Rasoi Yojana Rajasthan) के लाभार्थी व्यक्ति को राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे-
- 8 रूपये में स्वादिष्ट खाने की थाली।
- प्रति थाली में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन।
- प्रत्येक थाली में दाल, चपाती और सब्ज़ी।
- एक स्थान पर सम्मानपूर्वक बैठाकर भोजन करना।
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के तहत खाने का मेन्यू
- राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना (Indira Rasoi Yojana) के तहत लाभार्थियों को हर दिन दिए जाने वाले खाने का मेन्यू इस प्रकार है :-
- 100 ग्राम दाल।
- 100 ग्राम सब्जी।
- 250 ग्राम चपाती एवं आचार।
- जिला स्तरीय समिति स्थानीय आवश्यकतानुसार भोजन के मेन्यू को बदल सकती है।
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की पात्रता
राजस्थान सरकार की इंदिरा रसोई योजना में स्वादिष्ट भोजन का लाभ निम्नलिखित लाभार्थी ले सकते है :-
- राजस्थान निवासी और पर्यटक
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले।
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया
- राजस्थान इंदिरा रसोई योजना में सस्ते और स्वादिष्ट भोजन सुबह शाम लाभ लेने हेतु आवेदन करने की कोई जरुरत नहीं है।
- भोजन के लिए लाभार्थी अपनी निकटम इंदिरा रसोई भोजनालय में संपर्क करें।
- इंदिरा रसोई की जिलेवार सूची यहाँ देखें।
- इंदिरा रसोई में व्यक्ति निम्नलिखित समय पर जाकर स्वादिष्ट भोजन प्राप्त कर सकते है :-
- दोपहर का भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 3:00 बजे तक।
- रात्रिकालीन भोजन सांयकाल 5:00 बजे से 8:00 बजे तक।
राजस्थान इंदिरा रसोई हेल्प लाइन नंबर
राजस्थान सरकार की इंदिरा रसोई योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए इंदिरा रसोई योजना संपर्क नंबर / Indira Rasoi Yojana Helpline Number से संपर्क कर सकते है-
- राजस्थान इंदिरा रसोई योजना हेल्पलाइन नंबर :-
- 1800-1806-127.
- 0141-2226712.
- 0141-2226711.
- राजस्थान इंदिरा रसोई योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- [email protected]
जिलेवार राजस्थान इंदिरा रसोई योजना
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना / Indira Rasoi Yojana की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना / Rajasthan Indira Rasoi Yojana से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply