राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना | Fawara Subsidy Yojana Rajasthan | फव्वारा अनुदान योजना राजस्थान | Rajasthan Fountain Plant Subsidy Scheme | Fawara Sinchai Yojana Rajasthan : राजस्थान सरकार का कृषि विभाग राज्य के किसानो की सिंचाई समस्या को सुलझाने के लिए फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना लेकर आया है, जिसको राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के किसानो को समर्पित किया है. फव्वारा अनुदान योजना के तहत प्रदेश के किसानो को फव्वारा संयंत्र लगाने के लिए राजस्थान सरकार 70% से 75% तक सब्सिडी राशि उपलब्ध कराएगी ताकि कृषि सिंचाई समस्या से जूझ रहे किसानो को रहत मिल सकेगी. खेत में फव्वारा संयंत्र लगाने से किसानो के समय की वचत होने के आलावा उत्पादन भी बढ़ेगा. जिससे किसानो की आय में भी बृद्धि होगी. अगर आप भी राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना (Fawara Sinchai Yojana) का लाभ प्राप्त कर फव्वारा संयंत्र लगवाना चाहते है तो इस आर्टिकल पर हमारे साथ बने रहे.

राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना (Rajasthan Fawara Sanyantra Subsidy Yojana) राजस्थान सरकार की ऐसी योजना हो जो राज्य के किसानो की सचाई समस्या को दूर करने का कार्य करती है. आर्थिक रूप से कमजोर लघु और सीमांत किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसान को फव्वारा संयंत्र लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 70% सब्सिडी प्रदान की जाएगी, वही सामन्य वर्ग के किसानो को 70% सब्सिडी तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना का लाभ उन्ही किसानो को दिया जायेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि है. अगर आप भी राजस्थान फव्वारा अनुदान योजना के तहत अपने खेत में फव्वारा संयंत्र लगाना चाहते है तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कर सकते है. आइये जानते है राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना ( Fawara Subsidy Yojana Rajasthan 2023) और बहुत कुछ –
Also Read- Jan Soochna Portal Rajasthan
Rajasthan Fawara Sanyantra Subsidy Yojana – कुछ खास जानकारी
योजना का नाम | राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना (Rajasthan Fawara Sanyantra Subsidy Yojana) |
लेख | राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना आवेदन कैसे करें? (How to Apply Rajasthan Fountain Plant Subsidy Scheme?) |
उद्देश्य | राजस्थान के किसानों को अपने खेतों में फव्वारा संयंत्र लगाने पर सब्सिडी प्रदान करना |
लाभार्थी | राजस्थान के सभी किसान |
जारीकर्ता | राजस्थान सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | कृषि विभाग राजस्थान सरकार |
फव्वारा संयंत्र सब्सिडी | 70 से 75% तक श्रेणी के आधार पर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का उद्देश्य
राजस्थान में कृषि सिचाई की समस्या से जूझ रहे किसानो के लिए राजस्थान सरकार फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना लेकर आई है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो को फव्वारा संयंत्र लगाने के के लिए सब्सिडी प्रदान करना. जिसका फायदा राज्य के कमजोर लघु और सीमांत किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसान को मिलेगा.
फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी
- सामान्य वर्ग के किसानो को फव्वारा संयंत्र लगाने के लिए 70% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा लागु सीमांत महिला किसानो को 75% की सब्सिडी दी जाएगी.
- अधिकतम 5 हैक्टेयर क्षेत्रफल तक अनुदान देय है.
Rajasthan Fawara Sinchai Yojana के लिए पात्रता
राजस्थान के जो किसान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उनको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा.
- आवेदक किसान राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
- आवेदक का आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता किसानो के पास कम से कम 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
- जमाबन्दी नकल (6 माह से अधिक पुराने नहीं हो)
- किसान का जन आधार कार्ड/आधार कार्ड
- आपूर्तिकर्ता का कोटेशन
- सिंचाई स्त्रोत प्रमाण पत्र
- बैंक खाता की पासबुक
- फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए Official Website पर विजिट करें.
- आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद “किसान” विकल्प पर जाएँ.
- “किसान” ऑप्शन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर ड्राप डाउन खुलकर आएगा.
- जो ड्राप डाउन वेब पेज ओपन होगा उस पर “फव्वारा संयंत्र” लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर “फव्वारा संयंत्र” वेब पेज खुलकर आएगा जिस पर “आवेदन करने के लिए यहाॅ क्लिक करें” पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने किसान/नागरिक लॉग इन वेब पेज खुलकर आएगा.
- जो वेब पेज खुलकर आएगा “एसएसओ आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें” एवं “जन आधार आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें” दो ऑप्शन मिलेंगे.
- अपने अनुसार लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद “New Application” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान फव्वारा संयंत्र योजना फार्म मिल जाएगा.
- फव्वारा संयंत्र योजना फार्म को ध्यानपूर्वक भरकर सभी दस्तावेज अपलोड करें
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन सबमिट करें.
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा उसको संभाल कर रखें.
- एप्लीकेशन नंबर आवेदन पत्र की स्थिति चेक करने के लिए उपयोग किया जायेगा.
- इस तरह आप राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- होम पेज पर उपलब्ध किसान टैब विजिट कर “फव्वारा संयंत्र” पर क्लिक करें.
- अब एक नया वेब पेज खुलकर आएगा “आवेदन की स्थिति जांचें” विकल्प मिलेगा.
- स्क्रीन पर “Application Status” वेब पेज खुल जायेगा.
- यहाँ पर योजना से संबधित जानकारी सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से आपके समने राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना स्टेटस प्रदर्शित हो जायेगा.
Rajasthan Fawara Sinchai Yojana Required Documents
राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए.
राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान के किसान राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करना चाहते वे नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें.
ई मित्र से फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
राजस्थान के किसान राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी ई मित्र सेंटर जाकर फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
Rajasthan Fawara Syantra Subsidy Yojana Application Status
फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना आवेदन करने के बाद राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना स्टेटस चेक / Rajasthan Fountain Plant Subsidy Scheme Status Check करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर राजस्थान के किसानो को फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना से सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए Fawara Sayntra Subsidy Yojana Helpline Number पर संपर्क कर सकते है.
समय: सोमवार से शुक्रवार (09:30 AM-06:00 PM)
आईपी फोन: 27047
ईमेल: [email protected]
हेल्पडेस्क नंबर:0141-2927047, 0141-2922613 | 0141-2922614
जिलेवार फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना राजस्थान
राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना / Fawara Subsidy Yojana Rajasthan | Online Apply | Status Check करने के की जानकारी जिलेवार नीचे दी गई तालिका में देख सकते है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ? | How to rajasthan fawara sanyantra subsidy yojana apply online की जानकारी आपको पसंद आई है तो इसको अपने मित्रों के साथ शेयर करें, अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल पके मन में आ रहा है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply