भू नक्शा बिहार / BhuNaksha Bihar / Bhu Naksha Bihar Online / बिहार भू नक्शा डाउनलोड / Bihar Bhu Naksha : बिहार भू नक्शा ऑनलाइन / Bihar Land Map Online चेक करने के अलावा भू नक्शा बिहार को डाउनलोड / Bhunaksha Bihar Download करने की सुविधा बिहार सरकार के राजस्व विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in के जरिए प्रदेश के सभी नागरिकों को उपलब्ध कराई है. अब प्रदेशवासियों को अपने खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा देखने के लिए किसी भी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. जिससे प्रदेशवासियों का समय और पैसा दोनों बचेंगे. लेकिन प्रदेश के अधिकांश नागरिक बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया से अवगत नहीं है. इसलिए आज हम इस लेख के जरिए प्रदेशवासियों को बिहार भू नक्शा ऑनलाइन / bihar land map online चेक करने के लिए प्रक्रिया से अवगत कराने वाले है तो चलिए शुरू करें.

खेत, प्लाट या जमीन की वास्तविक भौगोलिक स्थिति को ऑनलाइन चेक करने के उदेश्य से बिहार सरकार के राजस्व विभाग ने वेबसाइट “bhunaksha.bihar.gov.in” को शुरू किया गया है जिस पर बिहार के नागरिक अपनी जमीन का मानचित्र बिहार / Bhu Manchitra Bihar को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा आप ऑनलाइन आवेदन कर घर बैठे नक्शा मगवा सकते है. अगर आप विहार के निवासी है कि और आप Bhu Manchitra Bihar ऑनलाइन देखना देखना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. बिहार का भू नक्शा के अलावा आप Bihar Driving Licence, PMAY Gramin List Bihar, Bihar NREGA Job Card List , Bihar Fasal Sahayata Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Bhu Naksha Bihar – कुछ खास बातें
पोर्टल का नाम | बिहार भू नक्शा (Bhu Naksha Bihar) |
विभाग | राजस्व व भूमि सधार विभाग, बिहार |
लाभार्थी | बिहार राज्य के सभी लोग |
श्रेणी | Bihar सरकारी योजना |
अधिकारिक वेबसाइट | bhunaksha.bihar.gov.in |
Bihar Bhu Naksha Portal पर उपलब्ध सेवाएं
बिहार भू नक्शा पोर्टल पर निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध जिनपर आप एक नजर डालें.
- बिहार भू नक्शा चेक करने की सुविधा
- भू नक्शा बिहार संपादित करने की सुविधा
- बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा
- भू नक्शा बिहार डिजिटाइज़ करने की सुविधा
भू नक्शा बिहार चेक करने की प्रक्रिया
बिहार भू नक्शा ऑनलाइन / Bihar Land Map Online चेक करने के लिए बिहार भू नक्शा पोर्टल / Bihar Bhu Naksha Portal पर विजिट कर नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर बिहार भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है.
चरण-1 bhunaksha.bih.nic.in ओपन करें
भू नक्शा बिहार चेक और डाउनलोड / bhu naksha bihar check and download करने के लिए बिहार की भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.bih.nic.in को अपने कंप्यूटर ब्राउज़र पर खोले. बिहार भू नक्शा वेब पोर्टल – bhunaksha.bih.nic.in
चरण-2 जिला, डिवीज़न और मौजा का चयन करें
ऑनलाइन भू नक्शा बिहार देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट आपके ब्राउज़र खुलकर आएगी जिस पर अपने जिला, उपखंड, मंडल, मौजा का चयन करें.

चरण-3 मानचित्र पर जमीन का खसरा संख्या चुने
मानचित्र पर जिला, उपखंड, मंडल, मौजा का चयन करने के बाद आपको बिहार भू नक्शा मैप प्रदर्शित हो जायेगा जिस पर जमीन की खसरा संख्या दी गई है उसमें से अपने खेत का खसरा नंबर का चयन करें. ऊपर दिए सर्च बॉक्स में खसरा नंबर सर्च भी कर सकते है.
चरण-4 अब जमीन की जानकारी को वेरीफाई करे
जैसे ही आप मैप पर अपना खसरा नंबर चयन करेंगे, लेफ्ट साइड में उस खसरा संख्या की जानकरी दिखाई देगी. जिसको देखकर वेरीफाई करे ताकि कि आपको पता चल सके खसरे का सही डिटेल है या नहीं.
चरण-5 Map Report विकल्प का चयन करे
खसरे का सही डिटेल होने पर बिहार भू नक्शा निकालने के लिए नीचे Map Report का विकल्प मिलेगा. जिसको सेलेक्ट कर बिहार भू नक्शा देख सकते है.
चरण-6 Bhu Naksha Bihar Check करें
जैसे ही आप “Map Report” विकल्प पर विजिट करने पर आपकी जमीन पर बिहार भू-नक्शा दिखाई देने लगेगा. जिससे आप सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी
चरण-7 भू नक्शा बिहार डाउनलोड करें
बिहार भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड Bihar land map online download करना चाहते है उसके लिए आपको कीबोर्ड में Ctrl+P प्रेस करना होगा या फिर आप ब्राउज़र के मेनू विकल्प से भी Print ऑप्शन का चयन कर प्रिंट कर सकते है. इसके बाद आप Save as PDF का विकल्प सेलेक्ट करके बिहार भू नक्शा Save कर सकते है.
ऊपर बताई गई जानकरी के फॉलो कर बिहार भू नक्शा डाउनलोड करके Bhu Naksha Bihar Pdf Download और देख सकते हैं.
बिहार भू नक्शा ऑनलाइन जिलेवार उपलब्ध है
Bhu Naksha Bihar FAQs
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Bhu Naksha Bihar से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply