भू नक्शा कटिहार / BhuNaksha Katihar / Bhu Naksha Katihar Online / कटिहार भू नक्शा डाउनलोड / Katihar Bhu Naksha : बिहार सरकार के राजस्व विभाग ने भू नक्शा कटिहार को ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये बिहार के नागरिकों को समर्पित किया है. अब कटिहार जिले का कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा घर बैठे चेक कर सकते है. जिससे अब जनपद कटिहार के निवासी नक्शा मैप कटिहार को प्राप्त करने के लिए अधिकारीयों और सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. पहले की व्यवस्था में नक्शा मैप कटिहार प्राप्त करने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ती थी. तो चलिए जानते है बिहार भू नक्शा चेक कैसे करें.

बिहार सरकार अन्य राज्यों की तरह अपने विभागों को कंप्यूटराइज्ड काने पर जो दे रही है इसी क्रम में बिहार सरकार ने अपने राजस्व विभाग को ऑनलाइन किया है, जिसके तहत राज्य के सभी जनपदों के भू-नक्शा ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है. लेकिन बिहार के बहुत से लोग भू नक्शा कटिहार को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया से अनजान है. आज हम ऐसे ही लोगों के लिए भू नक्शा कटिहार को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को बताने जाने वाले है. तो चलिए शुरू करें. Bihar jamin naksha pdf देखने के अलावा बिहार के नागरिक जिले-वर भू-नक्शा देखने के लिए Bhu Naksha Sitamarhi , Bhu Naksha Kaimur , Bhu Naksha Siwan इन लिंक्स पर क्लिक कर सकते है.
Bhu Naksha Katihar – कुछ खास बातें
पोर्टल का नाम | कटिहार भू नक्शा (Bhu Naksha Katihar ) |
विभाग | राजस्व व भूमि सधार विभाग, बिहार |
लाभार्थी | कटिहार बिहार राज्य के सभी नागरिक |
श्रेणी | Bihar सरकारी योजना |
अधिकारिक वेबसाइट | bhunaksha.bihar.gov.in |
भू नक्शा कटिहार चेक करने की प्रक्रिया
कटिहार भू नक्शा ऑनलाइन / Katihar Land Map Online चेक करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो कर बिहार भूमि मानचित्र ऑनलाइन देख सकते है.
चरण-1 bhunaksha.bih.nic.in साइट को ओपन करें
भू नक्शा कटिहार को चेक और डाउनलोड करने के लिए कटिहार भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में टाइप कर आपने करे. आप इसको डायरेक्ट से भी ओपन कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया है.
बिहार भू नक्शा वेब पोर्टल – bhunaksha.bih.nic.in
चरण-2 जिला, डिवीज़न और मौजा चयन करें
आधिकारिक वेबसाइट ओपन करने के बाद जो पेज खुलकर आएगा ऊपर पर जिला, उपखंड, मंडल, मौजा (District, Sub Div, Circle और Mauza) का चयन करने से मानचित्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.
चरण-3 मैप पर जमीन का खसरा संख्या चुने
वेब पेज पर प्रदर्शित मानचित्र पर दी गई जमीन के खसरा संख्या का चयन कर अपने खेत, जमीन और प्लाट का नक्शा आसानी देख सकते है. इसके अलावा आप ऊपर दिए सर्च बॉक्स में खसरा नंबर डालकर सर्च भी कर सकते है.
चरण-4 जमीन को वेरीफाई करे
जैसे ही प्रदर्शित हुए मानचित्र पर अपनी खसरा संख्या का चयन करेंगे वैसे ही लेफ्ट साइड में उस खसरा संख्या से सम्बंधित जानकरी दिखाई देने लगेगी. जिसको आप वेरीफाई करें ताकि आपको पता चल सके खसरे का सही डिटेल है या नहीं.
चरण-5 Map Report का चयन करे
जमीन वेरीफाई होने पर कटिहार जनपद के भू नक्शा को निकलने के लिए नीचे दिए Map Report पर क्लिक कर जिला में भू नक्शा देख सकते है.
चरण-6 Bhu Naksha Katihar Check करें
मैप रिपोर्ट “Map Report” पर क्लिक करने से आपकी जमीन का भू-नक्शा दिखाई देने लगेगा. जिसपर आपकी जमीन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी
चरण-7 भू नक्शा कटिहार डाउनलोड करें
कटिहार भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड / Bihar Land Map Online Download करने के लिए आपके की-बोर्ड में दिए Ctrl+P बटन को प्रेस करना होगा या फिर आप ब्राउज़र के मेनू में दिए Print ऑप्शन का चयन कर कटिहार भू नक्शा प्रिंट कर सकते है. इसके अलावा आप Save as PDF का विकल्प सेलेक्ट कर कटिहार भू नक्शा Save कर सकते है.
ऊपर बताई गई जानकरी को फॉलो कर आप अपनी जमीन का भू नक्शा डाउनलोड पीडीऍफ़ / Bhu Naksha Katihar Pdf Download कर सकते है. चाहें आपकी जमीन जनपद कटिहार के किसी ग्राम कस्वा जिला में क्यों न हो.
Bhu Naksha Katihar – FAQs
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Bhu Naksha Katihar से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply