Aadhaar Card Lost: यदि किसी वजह से आपका आधार कार्ड खो गया है या फिर आधार कार्ड नंबर याद नहीं है. इस विषम परिस्थिति में आधार कार्ड धारक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे कार्ड धारकों के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण दोबारा आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है. आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले है कि खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकालें (Aadhaar Card Kho Gya Hai Kaise Nikale)

How to Get Missing/Lost Aadhaar Card: आपको बात दे, जिस व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है, उसके मन में कई सवाल आते है कि आधार कार्ड खो गया है तो नया आधार कार्ड कैसे बनवाएं या फिर आधार कार्ड दुस्र्पयोग तो नहीं होगा. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है आप यूआईडीएआई की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन डाउनलोड या री-प्रिंट कर सकते हैं. तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानेंगे आधार कार्ड खो जाने पर दोबारा आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड या री-प्रिंट कैसे करें.
Aadhaar Card Lost – संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल का नाम | Aadhaar Card Kho Gya Hai Kaise Nikale |
आधार कार्ड के लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
सम्बंधित मत्रालय | इलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार |
UIDAI का कार्य | भारतीय नागरिकों को पहचान संख्या प्रदान करना |
आधार कार्ड शुरू | 28 जनवरी 2009 |
UIDAI का पूरा नाम | Unique Identification Authority of India (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) |
Aadhaar की वेबसाइट | uidai.gov.in |
UIDAI ईमेल आईडी | [email protected] |
आधार कार्ड स्टेटस पता करने हेतु नंबर | 1947 |
आधार कार्ड स्टेटस चेक प्रोसेस मेथड | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
वर्ष | 2023 |
आधार कार्ड सोशल मीडिया अकाउंट | ट्विटर हैंडल: @UIDAI फेसबुक आईडी: @AadhaarOfficial यूट्यूब: Aadhaar UIDAI |
आपका आधार कार्ड खो जाने पर क्या करें?
How to Get lost Aadhaar: अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है कि Aadhaar Card Kho Gya Hai Kaise Nikale. क्योकि आधार कार्ड बनवाते समय आपके फिंगर प्रिंट्स, आयरिस के साथ मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी रजिस्टर किये जाते है. जिनकी सहायता से आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड दोबारा निकल सकते है. यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो इसको निकलने के दो तरीके है. पहला मोबाइल नंबर से खोया हुआ आधार कार्ड निकाले और दूसरा तरीका फिंगरप्रिंट से आधार निकले. इसके अलावा आप खोया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें से जुडी अन्य समस्या के लिए आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर की भी मदद ले सकते हैं.
मोबाइल नंबर से खोया आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
How can I get the same Aadhaar card?: यदि आपका आधार खो गया है तो मोबाइल नंबर से खोया आधार कार्ड कैसे निकाले? इसके लिए आधार कार्ड धारक के पास आधार कार्ड संख्या और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अतिआवशयक है. खोये आधार कार्ड को कैसे निकले इसके लिए हमे कुछ स्टेप्स बताये है उनको फॉलो सकते है.
मोबाइल नंबर से खोया आधार कार्ड ऐसे निकालें.
1. कार्ड धारक को सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
2. इसके बाद पोर्टल के होम पेज गेट आधार लिंक पर क्लिक करें.
3. क्लिक करने के बाद डाउनलोड आधार के लिंक पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा फिर से डाउनलोड आधार कार्ड का लिंक पर क्लिक करें
5. डाउनलोड आधार कार्ड का लिंक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिस पर अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें
6. इतना करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा
7. अब ओटीपी दर्ज कर अपना गुम आधार कार्ड डाउनलोड करें
9. इस प्रक्रिया से आप अपना खोया आधार कार्ड निकाल सकते है.
आधार कार्ड पासवर्ड :- आधार कार्ड ओपन करने के लिए आपको नाम के पहले का चार अक्षर और जन्मतिथि के सन का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए – Sanjay Sharma है, और आपकी जन्मतिथि, 01/07/1998 है तो आपका पासवर्ड SANJ1998 रहेगा.
आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया से PVC आधार कार्ड भी अपने पते पर मंगवा सकते हैं
खोए आधार कार्ड को जन सेवा केंद्र से कैसे प्राप्त करें
How to Get Aadhaar Card if Lost: अगर आपका Aadhaar Card Lost हो गया और आपको आधार कार्ड नंबर याद नहीं और नहीं आपको यह पता है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर दर्ज है. इस स्थिति आप किसी बैंक के जन सेवा केंद्र के जरिये फिंगरप्रिंट का उपयोग का आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जन सेवा केंद्र से आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें
1. सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक के जन सेवा केंद्र पर जाएँ.
2. इसके बाद जनसेवा कर्मचारी से बोले कि बायोमेट्रिक के जरिए मेरा आधार कार्ड निकालना है
3. जनसेवा कर्मचारी आपका आधार दर्ज कर आपके फिंगर प्रिंट का उपयोग करके आपका आधार कार्ड डाउनलोड करके दे देगा.
4. जान सेवा केंद्र से वही व्यक्ति आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता जिसका आधार कार्ड खो गया है. अन्य व्यक्ति को आधार नहीं मिलेगा. क्योकि आवेदक के फिंगरप्रिंट सत्यापन की जरूरत होगी. तभी जनसेवा कर्मचारी आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएगा.
आधार कार्ड से जुडी अन्य जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे
- How To Apply For Aadhar Card Online
- How To Aadhar Card Update Or Correction
- How To Check Aadhaar Card Status Online And Offline
- How to Link Aadhaar Card to Bank Account Online/Offline
- How To Link Voter ID with Aadhaar card?
- How to Link Aadhaar with Ration Card?
- How to Download & Print e-Aadhaar Online
Aadhaar Card Lost से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Aadhaar Card Lost से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply