PM Gramin Awas Yojana List Karnataka : कर्नाटक के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिको को भारत सरकार ने नई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट कर्नाटक चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर एक सुविधा प्रदान की है. सरकार की इस सुविधा का उपयोग कर कर्नाटक पीएम ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति PM Awas Yojana Gramin List Karnataka में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. इस योजना के तहत कर्नाटक के ग्रामीण लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन करने वाले पात्र नागरिकों को एक-एक लाभ प्राप्त हो रहा है.

कर्नाटक पीएम आवास योजना की Pm Awas Yojana New List जारी की जाती है, जिसको आप अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन चेक कर सकते है. लेकिन कुछ ही लोग लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने के बारे में जानते होंगे. इसलिए आज हम इस लेख के जरिये आसान तरीके से नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कर्नाटक कैसे देखें? इसके बारे में बताने जा रहे है. तो आइये शुरू करते है.
PMAY Gramin List Karnataka – मुख्य बातें
लेख का नाम | PMAY Gramin List Karnataka Check Kaise Kare |
घोषणाकर्ता | भारत सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) |
योजना का उद्देश्य | House For all |
योजना के तहत देय राशि | शहरी क्षेत्र के लोगों को 120,000 रूपये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130,000 रुपये |
योजना आरंभ होने की तिथि | 25 जून 2015 |
योजना का विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना का प्रकार | Central Govt. Scheme |
राज्य का नाम | कर्नाटक |
जिला | कर्नाटक के सभी जिले |
आधिकरिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
PMAY Gramin List Karnataka क्या है?
कर्नाटक पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट के ऐसी आवास लिस्ट है, जिसमें कर्नाटक के ग्रामीण इलाके में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के नाम होते है, जिनको पात्रता के आधार पर पक्का मकान उपलब्ध कराया जाता है. जिसका पीएम आवास स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखे सकते है. तो चलिए जानते है, pradhan mantri awas yojana gramin list Karnataka में नाम कैसे देखे है.
PM Awas Gramin List Karnataka चेक ऐसे करें
कर्नाटक पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देखने के लिए पीएम योजना की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते है, जिसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताएं है जिनको फॉलो कर सकते है.
स्टेप-1 कर्नाटक पीएम आवास की आधिकारिक वेबसाइट को आपने करे.
- कर्नाटक पीएम आवास लिस्ट देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के पोर्टल को ओपन करना है.
- आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे.
स्टेप-2: वेबसाइट के नेविगेशन मेनू पर जाए
- वेबसाइट के नेविगेशन मेनू दिए “Awaassoft” टैब पर जाए
- यहाँ “Report” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3: “PMAY-G Report” पेज ओपन होगा.
- इस पर PMAY-G Report or IAY- Indira Awaas Yojana Report(Beta version) दिखाई देगा.
- “PMAY-G Report” टैब प् क्लिक करें
- अब “B. Financial Progress Reports” सेक्शन में जाएँ
- नंबर 3. पर दिए “High level financial progress report” क्लिक करें.
स्टेप-4: आप आपके सामने “B.3 High level financial progress report आ जायेगा.
- “Selection Filters” जाकर राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत आदि जानकर भरें.
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन क्लिक करें.
स्टेप-5: कर्नाटक पीएम आवास सूची देखें
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही कर्नाटक पीएम आवास सूची स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी. इस सूचि में आप अपना नाम देख सकते है.
कर्नाटक पीएम ग्रामीण आवास सूची रजिस्ट्रेशन नंबर से देखें
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कर्नाटक में अपना नाम रजिस्ट्रेशन नंबर से भी देख सकते है. जिसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताये है जिनको फॉलो कर Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Search By Registration Number Check कर सकते है.
- आवेदक सबसे पहले pmayg.nic.in वेब पोर्टल को खोले.
- वेबसाइट नेविगेशन में में दिए “Stakeholders” जाकर “IAY / PMAYG Beneficiary” विकल्प को चुनें
- Enter Registration Number के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- कर्नाटक आवास योजना लाभार्थी विवरण आपके सामने होगा.
- यदि आपको Registration Number याद नहीं है तो आप Advance Search का ऑप्शन चुन सकते है.
कर्नाटक पीएम ग्रामीण आवास सूची नाम से देखें
यदि आपको Registration Number भूल गए है और याद नहीं आ रहा है, तो चिंता करने की जरुरत नहीं है. आप PM Gramin Awas Yojana Karnataka Search By Name भी कर सकते है.
- याद नहीं है तो आप Advance Search का ऑप्शन को चुन सकते है.
- मांगी सभी जानकरी को दर्ज करें सर्च बटन पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर कर्नाटक आवास योजना लाभार्थी लिस्ट आ जाएगी.
कर्नाटक पीएम ग्रामीण आवास लिस्ट आधार नंबर से देखें
अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Karnataka Search By Aadhaar Number भी कर सकते है.
- इसके लिए अधिकारी वेबसाइट को ओपन करे – Click Here
- नेविगेशन मेनू में “Search Beneficiary” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Enter Aadhaar No amd Click on “Show” बटन
- कर्नाटक ग्रामीण आवास योजना स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.
PMAY Gramin List Karnataka – FAQ
PMAY Gramin List Karnataka से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए Karnataka PMAY Gramin List की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply