उत्तर प्रदेश यू-राईज पोर्टल / URISE Portal / URISE Portal Registration / Urise Portal Login / Urise Portal Student Login : छात्र/छात्रओं के उज्जवल भविष्य के लिए यूपी सरकार शिक्षा में निरंतर नई-नई तकनीकों को प्रयोग करती रहती है. जिससे छात्र/छात्रओं को बैहतर शिक्षा और सही मार्गदर्शन मिल सके. इसी क्रम को जारी रखते हुए हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के सहयोग से URISE पोर्टल (urise.up.gov.in) का निर्माण किया है. जिसका पूरा नाम Unified Reimagined Innovation for Students Empowerment है. उत्तर प्रदेश यू-राईज पोर्टल के जरिए तकनीकी शिक्षा, आई0टी0आई0, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास से जुड़े छात्र/छात्राएं, शिक्षक, रोजगार देने वाली संस्थाएँ एक ही स्थान पर जुड़ गए है. इसके अलावा इस पोर्टल पर छात्रों से जुड़ी समस्त सुविधाएँ और सूचनाएँ भी उपलब्ध हैं. इन समस्त जानकारियों को एक ही स्थान पर प्राप्त कर छात्र अपने आप को सशक्त बनाने में कामयाब हो सकेंगे.

छात्र सशक्तिकरण के लिए एकीकृत नवप्रवर्तन यानी यू-राईज पोर्टल से तकनीकी एवं कौशल शिक्षा से जुड़े तक़रीबन 12 लाख छात्रों/छात्रओं के पठन-पाठन और प्रशिक्षण को सशक्त बनाने के साथ उनके अनुरूप भविष्य का निर्माण करने में भी उपयोगी साबित हो सकता है. यू-राईज पोर्टल का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को Urise पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आज हम इस लेख के माध्यम से URISE Portal Registration, Urise Portal Login, उद्देश्य, विशेषताएं हेल्पलाइन नंबर इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है. तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े. उत्तर प्रदेश यू राइज पोर्टल से संबंधित जानकारी के अलावा आप UP Vidhwa Pension Yojana, UP Kisan Karj Rahat List , UP Rastriya Parivarik Labh Yojana, UP Viklang Pension Yojana, Anti Corruption Portal UP के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
UP URISE Portal – कुछ खास बातें
पोर्टल का नाम | URISE Portal |
लॉन्च डेट | 24 सितंबर 2020 |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के छात्र / छात्राएं |
लेख श्रेणी | उत्तर प्रदेश योजना |
उद्देश्य | राज्य के छात्र छात्राओं को विभिन्न सुविधाएँ और सूचनाएँ देना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://urise.up.gov.in/ |
Urise Portal का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल मुख्य उदेश्य तकनीकी शिक्षा, आई0टी0आई0, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास से जुड़े छात्र/छात्रओं को एक ही स्थान पर सिलेबस, Up सरकारी नौकरी, शिक्षा, करियर काउंसलिंग तथा शिक्षण संस्थओं के बारे में समस्त सूचनाएँ उपलब्ध करना.
URISE Portal Online Registration कैसे करें?
आप एक छात्र है और उत्तर प्रदेश के निवासी भी है और आप urise portal registration करना चाहते है तो आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढकर उत्तर प्रदेश URISE पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
- URISE Portal पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- URISE की ऑफिसियल साइट – https://urise.up.gov.in/
- पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध STUDENT SERVICES सेक्शन में जाएं.
- यहाँ पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से “Registration” पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही “STUDENT REGISTRATION” फ्रॉम वेब पेज खुलकर आएगा.
- जो वेब पेज खुलकर आएगा उस पर निम्न जानकरी दर्ज कर “Register” बटन पर क्लिक करें.
- Organization, Jeecup Roll Number, DOB
- इस प्रक्रिया से आपका URISE Portal Online Registration सफलतापूर्वक पूर्ण हो जायेगा.
URISE Portal पर User Login कैसे करें?
URISE पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए Urise Portal की आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ वहां पर स्टूडेंट सर्विस दिए डैशबोर्ड लिंक पर क्लिक करें. इतना करने पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें नीचे “If you are already registered click here” होगा उस पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने “STUDENT LOGIN” पेज खुलकर आएगा जिस पर यूजर आईडी/ यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज कर URISE Portal STUDENT login सफलतापूर्वक कर सकते है.
URISE Portal पर Online Courses कैसे देखें?
URISE पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्सेज देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Online Cources” के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको लेक्चर संबंधित सभी वीडियो स्क्रीन दिख जायेंगे. इसके अलावा आप वेब पेज पर दिए सर्च ऑप्शन से भी अपनी आवश्यकतानुसार लेक्चर वीडियो सर्च करके देख सकते हैं.
URISE पोर्टल पर सिलेबस कैसे देखें?
URISE पोर्टल पर सिलेबस देखने के लिए ओफ्फिसिला वेबसाइट पर दिए “Syllabus” पर क्लिक करने पर तत्काल चल रहे कोर्स से सम्बंधित पीडीएफ प्राप्त कर सकते है.
URISE Portal पर उपलब्ध सेवाएं
URISE Portal का उपयोग कर आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
- एंटी रैगिंग कंप्लेंट फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- हेल्प डेस्क से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
- URISE Portal इंस्टीट्यूट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
- URISE Portal सर्विसेज से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
- URISE पोर्टल सिलेबस देखने की प्रक्रिया
- URISE पोर्टल ग्रीवांस दर्ज करने की प्रक्रिया
- URISE पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्सेज देखने की प्रक्रिया
- URISE E-CONTENT देखने की प्रक्रिया
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- यू-राईज पोर्टल पर डिजी लॉकर देखने की प्रक्रिया
- परफॉर्मेंस से संबंधित जानकारी यू-राईज पोर्टल पर प्राप्त करने की प्रक्रिया
- यू-राईज पोर्टल से अटेंडेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
- यू-राईज साइट पर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा सेक्टर की लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- यू-राईज साइट पर स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की सूची देखने की प्रक्रिया
- पॉलिटेक्निक री इवेल्यूशन/ स्क्रूटनी रिजल्ट देखने की प्रक्रिया
- यू-राईज साइट पर सर्कुलर देखने की प्रक्रिया
- अपने कॉलेज से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
- यू-राईज साइट पर डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
- यू-राईज साइट पर फीडबैक देने की प्रक्रिया
URISE Portal Helpline Number
URISE पोर्टल जुडी किसी भी परेशानी के लिए नीचे दिए गई हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते है.
हेल्पलाइन नंबर – 8090491594 / 8604356415 / 0522 – 2336851 या
ईमेल आईडी – [email protected]
URISE Portal UP – FAQs
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा URISE Portal Online Registration से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply