UP Income Certificate Online / aay praman patra up : उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार आय प्रमाण पत्र यूपी जारी करती है. जिससे यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभ्भिन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. उत्तर प्रदेश इनकम सर्टिफिकेट / Uttar Pradesh Income Certificate एक ऐसा सरकारी डॉक्यूमेंट है जो छात्र/छात्राओं के एडमिशन से लेकर राज्य के नागरिकों को कई योजनाओ का लाभ दिलाने में सहायक होने के साथ साथ अन्य कई डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए आवश्यकता पड़ती है. उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र से सम्बंधित अधिक जानकरी के लिए इस लेख को आखिरी तक जरूर पढें.

उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है जहाँ पर आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के तहत आने वाले लोगों को विभ्भिन सरकारी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश आय प्रमाणपत्र (EWS Income Certificate) जरुरत पड़ती है. जिसको बनवाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है. यूपी आय प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने सर्किल के लेखपाल से संपर्क कर सकते है तथा यूपी आय प्रमाण ऑनलाइन आवेदन के लिए eDistrict पोर्टल पर विजिट करना होगा. Uttar Pradesh Income Certificate Online Apply / उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे? और इससे संबंधित अन्य जानकरी के लिए इस लेख को को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए. इसके अलावा आप UP Cast Certificate और UP Domicile Certificate Online जानकारी प्राप्त कर सकते है.
UP Income Certificate – कुछ खास बातें
प्रमाण पत्र जारी कर्ता | राजस्व विभाग यूपी |
लेख का नाम | UP Income Certificate online apply |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की Aay Praman Patra UP प्रदान करना |
लभ्यार्थी | यूपी के लोग |
लेख कैटेगरी | UP Yojana |
आय प्रमाण पत्र आवेदन पोर्टल | edistrict.up.gov.in |
यूपी आय प्रमाणपत्र क्या होता है?
यूपी में निवास करने वाले लोगों की वार्षिक आय को सत्यापित करने के लिए यूपी आय प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. जिसको यूपी आय प्रमाणपत्र कहते है. स्कालरशिप फॉर्म भरते समय, कॉलेज की फीस भरते समय, बैंक से ऋण लेते समय तथा विभ्भिन सरकारी सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए यूपी आय प्रमाणपत्र बेहद ही उपयोगी है. यूपी इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं के अतरिक्त यूपी इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है इसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.
यूपी आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यूपी आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के लिए जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, वे इस प्रकार है.
- जन्म तिथि के लिए 10th मार्कशीट, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र
- ग्राम प्रधान या पार्षद के द्वारा प्रमाणित फॉर्म
- सैलरी स्लिप (नौकरी करने वालो के लिए)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का शपथ पत्र
- मोबाइल नंबर
UP Income Certificate ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश के लाभार्थी नागरिक जो UP Income Certificate Online apply करना चाहते है, वे नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते है.
- UP Income Certificate Online Apply के आवेदनकर्ता ई डिस्ट्रिक्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- यूपी इनकम सर्टिफिकेट की आधिकारिक वेबसइट – ई-डिस्ट्रिक्ट
- ई-साथी पोर्टल के नेविगेशन मेनू में सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) पर क्लिक करें.
- इसके बाद “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण?” पेज खुल कर आएगा जिसपर निम्न जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें.
- यूजर का नाम
- पासवर्ड/ओ.टी.पी
- कैप्चा कोड
- सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें
UP Income Certificate Login - ई-साथी पोर्टल लॉगिन करने के बाद “आवेदन पत्र प्रमाण पत्र सेवा” विकल्प दिखाई देगा.
- अब “आय प्रमाणपत्र” पर क्लिक करें. जैसा कि इमेज में दिख रहा है.
- आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म -खुलकर आएगा.
- सबसे पहले नगरीय और ग्रामीण विकल्प का चयन करे.
- ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिक ग्रामीण विकल्प का चुनाव करें
- शहरी क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले लोग नगरीय विकल्प का चुनाव करें
- इसके बाद आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, पति का नाम, परिवार की वार्षिक आय, परिवार के सदस्यों का नाम एवं अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करें.
- जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद सरकार द्वारा तय आय प्रमाण पत्र आवेदन शुल्क जमा करें.
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद up आय प्रमाण पत्र आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.
- इस पूरी प्रक्रिया से आपका यूपी इनकम सर्टिफिकेटआसानी से बन जायेगा. जिसको आप लॉगिन कर डाउनलोड कर सकतें हैं.
- UP Income Certificate Status Check आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- यूपी आय प्रमाण पत्र स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट – ई-डिस्ट्रिक्ट
- ऑफिसियल पोर्टल के होम पेज पेज दिए “आवेदन की स्थिति ” लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
- लिंक क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक “STATUS TRACKING” पॉप अप विंडो खुलकर आएगी.
- उस पॉपअप में आवेदन संख्या दर्ज ( Enter Application Number) कर सर्च बटन पर क्लिक करें.
- सर्च बटन पर क्लिक करते है आपके सामने आपके यूपी आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति खुल जायेगी जिसको आप देख सकते हैं

up income certificate self declaration form
UP Income Certificate Status देखें?
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपने अपना आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है और उसकी स्थिति जानना चाहते है तो नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते है.

UP Income Certificate – संबंधित महत्वपूर्ण FAQs
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी UP Income Certificate से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply