भूलेख उत्तर प्रदेश / Bhulekh Uttar Pradesh / Bhulekh Khatauni / खतौनी नकल / खसरा खतौनी : भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने एक उदेश्य से यूपी सरकार ने राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण कर दिया है. जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी भूलेख नाम से एक अधिरकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in को लॉन्च किया है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे अपनी भूमि रिकॉर्ड यानी खसरा और खतौनी (Khasra and Khatauni) ऑनलाइन आसानी स्व देखे सकते है. जिसके लिए आप सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

यूपी भूलेख के जरिये भूलेख नक़्शे, खसरा-खतौनी और ज़मीन से जुडी किसी भी प्रकार की जानकरी को प्राप्त करने की प्रक्रिया को यूजर्स के लिए अत्यंत सुविधाजनक और परिदर्शी बनाया गया है. यूपी भूलेख (UP Bhulekh) के जरिये मिंलने वाली खसरा और खतौनी (Khasra and Khatauni) पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा विवरण प्रदान करती है. आपको बाते दें, ऑनलाइन खतौनी 13 कॉलम की बनाई जाती लेकिन जबसे खतौनी / Khatauni Online हुयी है तब से 19 कॉलम की खतौनी बनाई जाती है. जिससे धोखाधड़ी होने की संभावना कम हो जाती है. इस लेख के माध्यम से आप खसरा नंबर, खतौनी अपने भूमि का नक्शा और नंबर तथा खसरा खतौनी की जानकारी के साथ यूपी भूलेख / upbhulekh gov in वेब पेज पर मौजूद अन्य सेवाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा UPLMIS, UP Ganna Parchi Calendar की जानकरी प्राप्त कर सकते है.
UP Bhulekh – कुछ खास बातें
पोर्टल का नाम | UP Bhulekh, उत्तर प्रदेश भू लेख, Uttar Pradesh Bhulekh) / Bhulekh UP Land Records |
विभाग का नाम | भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग |
लॉन्च | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन / Online Land Records UP प्रदान करना |
श्रेणी | यूपी सरकारी स्कीम |
Official Website | https://upbhulekh.gov.in/ |
यूपी भूलेख / UP Bhulekh क्या है?
यूपी भूलेख यूपी को कंप्यूटराइज्ड करने के उदेश्य से यूपी भूलेख / UP Bhulekh योजना को 2 मई 2016 के दिन शुरू किया गया था. भूलेखों का कंप्यूटरीकरण (Computerisation of Bhulekh) करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने https://upbhulekh.gov.in को लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर जमीन की जानकारी गाटा संख्या, यूनिक प्लॉट आईडी और वर्ग मीटर के आकार में मेंशन किया गया है. जिससे जमीनी धोखाधड़ी मामलों में कमी आ सकती है. यूपी भूलेख पोर्टल पर जमाबंदी, खतौनी, खसरा और खाता नंबर आदि देख सकते हैं.
भूलेख यूपी पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएँ
यूपी भूलेख पोर्टल (Bhulekh UP) सर्विसेज़ निम्नलिखित है
- प्भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
- खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे
- भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
- खतौनी (अंश निर्धारण) की नक़ल देखे
- रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखे
- भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने
- जस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
- राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पति
- रियल टाइम खतौनी डैशबोर्ड
- सरकारी भूमि खोजें
- राजकीय आस्थान
- बैंक बंधक डैशबोर्ड
- निष्क्रांत सम्पति
- शत्रु सम्पति
यूपी भूलेख पोर्टल पर खसरा खतौनी कैसे देखें?
यूपी भूलेख पोर्टल (up bhulekh portal) पर भूमि रिकॉर्ड यानी खसरा और खतौनी / Khasra and Khatauni चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है-
- खसरा और खतौनी चेक करने के लिए यूपी भूलेख पोर्टल पर विजिट करें.
- यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट – bhulekh up nic in
- यूपी भूलेख पोर्टल पर विभ्भिन सुविधाएँ दिखाई देगी.
- यहाँ पर खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब एक कैप्चा विंडो खुलकर आएगी जिसपर कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें.
- स्क्रीन पर एक पेज खुलकर आएगा जिसपर निम्न जानकारी दर्ज कर भूमि रिकॉर्ड आसानी से देख सकते है.
- अब जिला, तहसील और गांव का चयन करने के बाद आपको चार विकल्प मिलेंगे. जिनमें से किसी एक चयन करे.
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
- अगर आप “खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें” ऑप्शन का चयन करते है.
- अब आप “खसरा/गाटा संख्या भरें” ऑप्शन को भरकर “खोजे” पर क्लिक करें.
- ऊपर बताएं गए तरीके से आपका नाम दिख जायेगा.
- नाम सेलेक्ट करने के बाद “उद्धरण देखें” टैब पर क्लिक करें.
- अब कैप्चा वेरीफिकेशन कोड दर्ज कर “continue” बटन को प्रेस करें.
- ऊपर बताई गई प्रक्रिया से आपके सामने खसरा खतौनी की ऑनलाइन खाता विवरण प्रतिलिपि भूलेख उत्तर प्रदेश प्रदर्शित हो जायेगा.
खतौनी क्या होती है ?
खतौनी एक ऐसा कानूनी दस्तावेज है जो किसान को उसकी जमीन पर मालिकाना हक़ हक दर्शाती है. खतौनी में किसान की जमीन का सारा विवरण अंकित होता है. खतौनी के विवरण को 6 साल में अपडेट करवाना पड़ता है.
यूपी भूलेख हेल्पलाइन नंबर
Bhulekh Up Nic In up से जुडी जानकरी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है.
पता – कंप्यूटर सेल राजस्व मंडल लखनऊ, उत्तर प्रदेश
ईमेल आईडी : [email protected]
लैंडलाइन नंबर : +91-522-2217145
मोबाइल नंबर : 91-7080100588
जिलेवार यूपी भूलेख की जानकारी
Bhulekh UP से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी UP Bhulekh से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply