• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to footer
krishi-disha

  • सरकारी योजनाएं
  • बिजनेस
  • खेती-बाड़ी
  • पशुपालन
  • बागवानी
  • मशीनरी
  • गैजेट्स
  • सरकारी जॉब्स
  • हेल्थ टिप्स
कृषि दिशा / सरकारी योजनाएं / UP Agriculture: एग्रीकल्चर यूपी किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2022

UP Agriculture: एग्रीकल्चर यूपी किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2022

By: Krishi Disha | Updated at:23 September, 2022 google newsKD Facebook

UP Agriculture: किसानो के हितों को ध्यान में रखकर यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल (UP Agriculture Portal) की शुरआत यूपी सरकार द्वारा की गई है. यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल (upagriculture.com) के जरिये उत्तर प्रदेश का किसान एक ही स्थान से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर उनसे लाभ प्राप्त कर सकता है. उत्तर प्रदेश की सभी सरकारी योजनाओं से सम्बंधित नयी सूचनाएं प्राप्त करने के साथ साथ किसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, लाभार्थी लिस्ट देखना तथा UP Agriculture Status आदि कार्य भी इस पोर्टल पर कर सकते है. उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों के लिए यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल (UP Agriculture Portal) बहुत उपयोगी होगा. यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

UP Agriculture
UP Agriculture Kisan Registration Online

यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल की सम्पूर्ण जानकारी | UP Agriculture Portal

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हो, तो UP Agriculture Portal (upagriculture.com) आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. इस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है. बिना किसान रजिस्ट्रेशन (Kisan Registration) के आप किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते.

Uttar Pradesh Agriculture Portal – संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम यूपी एग्रीकल्चर (UP Agriculture)
शुरू किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के सभी किसान
उद्देश्य यूपी सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना
साल 2022
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/

यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल का मुख्य उद्देश्य (Main Objective of UP Agriculture Portal)

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर किसानो को लाभ पहुंचने के उद्देश्य से बिभ्भिन योजनाओं को संचालित करती है. लेकिन किसानो को कुछ एक योजनाओं का लाभ मिल जाता है, लेकिन कुछ योजनाओं का लाभ उनको नहीं मिल पता है. इसकी को ध्यान में रखकर उत्तर पदेश सरकार ने यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल (UP Agriculture Portal) को लॉन्च था. इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसानो को सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही लम्बी-लम्बी लाइन्स में खड़ा होना पड़ेगा. पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत चलाई जाने वाली योजनाओ के बारें में सम्पूर्ण जानकारी यूपी एग्रीकल्चर (UP Agriculture) वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगी. जिससे किसान एक ही स्थान पर यह जान पाएंगे कि वे कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे.

यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल पर दी जाने वाली सुविधाएं (Facilities provided by UP Agriculture Portal)

यूपी की अर्थव्यवस्था का मूल आधार कृषि है और प्रदेश की करीब 65% जनसंख्या कृषि पर आधारित है. प्रदेश के आर्थिक विकास में कृषि क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है. कृषि गणना वर्ष 2010–11 के अनुसार उत्तर प्रदेश में 233.25 लाख किसान है. वर्ष 2014-15 के आंकड़ों के अनुसार राज्य में करीब 165.98 लाख हैक्टेयर (68.7%) क्षेत्र पर खेती की जाती है.
यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल (UP Agriculture Portal) की आधिकारिक वेबसाइट (upagriculture.com) के जरिये किसानो को ऐसी योजनाओ के बारे में जानकारी दी जाती है जिनका फायदा सीधे तौर पर किसानो तक पहुँचता है. यूपी किसान पंजीकरण (UP Kisan Registration) करने के बाद आपकी सम्पूर्ण जानकारी सरकार के पास एकत्रित हो जाती है. जिससे आपको योजना का लाभ मिल सके. यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल (UP Agriculture Portal) द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधओं के बारे में नीचे बताने जा रहे है उनको ध्यानपूर्वक पढ़ें.

महत्वपूर्ण सुविधाएं

  • किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन
  • एफपीओ शक्ति
  • अपना पंजीकरण नंबर जाने
  • समस्या निवारण प्रणाली
  • अनुदान खाते में भेजने की प्रगति जाने
  • लाभार्थियों की सूची
  • किसान कल्याण मिशन
  • सफलता की कहानी
  • कहां, किसको क्या लाभ मिला
  • महत्वपूर्ण योजनाओं में लाभ वितरण
  • सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली
  • यंत्र खेत/तलाब पर अनुदान हेतु टोकन निकाले

यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता (Eligibility for UP Agriculture Registration)

  • आवेदक किसान उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी भी होना चाहिए
  • आवेदक किसान का बैंक खाता मोबाइल नंबर और आधार से लिंक होना चाहिए

यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for UP Agriculture Registration)

यदि आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ से लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट (upagriculture.com) पर विजिट कर किसान रजिस्ट्रेशन (Kisan Registration) करना होगा इसके बिना आप किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते. यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन (Up Agriculture Registration) के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.

आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक हो)
  • बैंक खाता (जो आधार और मोबाइल नंबर से लिंक हो)
  • आईएफएससी कोड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (UP Agriculture Registration Process)

यूपी सरकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए यूपी एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट (upagriculture.com) पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन के लिए ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट आपके पास होना अतियंत आवश्यक है. इसके बिना आप यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते.

यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन (Up Agriculture Registration) के लिए आपके पास आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. तो चलिए जानते है यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन कैसे करे? (How to do UP Agriculture Registration?) इसके लिए हमने कुछ स्टेप्स बताये है उनको ध्यान में रखकर आसानी से यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.

UP Agriculture Registration Process

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश के किसानो को upagriculture.com पर जाना होगा.
  • होमपेज पर दिए पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको तीन योजनाओं हेतु पंजीकरण करने के विकल्प दिखाई देंगे.
    • कृषि विभाग की योजनाओं हेतु.
    • उद्यान विभाग की योजनाओं हेतु.
    • गन्ना विभाग की योजनाओं हेतु.
  • इन विकल्पों में से अपने हिसाब से विकल्प पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इस फॉर्म में मांगी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह से आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

यूपी एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन के लाभ (Benefits of UP Agriculture Registration)

  • किसानो के हितों को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Agriculture पोर्टल की सुविधा की शुरुआत की गई है.
  • यूपी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है
  • इस Online Portal के जरिये कृषि से संबंधित जानकारी और योजनाओं के बारे में घर बैठे ही पता कर सकते
  • इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा. ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर आसानी से दिया जा सके.
  • UP Agriculture Kisan Registration के जरिये किसानों को सरकारी कार्यालयों एवं विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने से छुटकारा मिलेगा
  • UP Agriculture पोर्टल से राज्य में कृषि से सम्बंधित योजनाओं एवं सेवाओं से जुड़ी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी
  • इससे पात्र किसानों को आसानी से उनके लिए शुरू की गई योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मिल सकेगा
  • योजना के लाभ के रूप में प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी

UP Agriculture Portal Login

  • सबसे पहले यूपी के किसान UP Agriculture आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • इसके बाद वेबसाइट होमपेज खुलकर आ जाएगा.
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए यूजर लॉगइन बॉक्स मांगी गई जानकारियाँ जैसे- जनपद, यूजरनेम एवं पासवर्ड आदि को दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारियाँ दर्ज करने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें
  • इस तरह आप यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं.

यूपी एग्रीकल्चर टोकन जनरेट कैसे करे? (How to generate UP Agriculture Token?)

सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले उस योजना से सम्बंधित टोकन जनरेट करना होगा. टोकन कैसे जनरेट करें (how to generate token) इसके लिए हमने कुछ स्टेप्स बताये है उनको फॉलो कर सम्बंधित योजना का टोकन ऑनलाइन जनरेट कर सकते है.

UP Agriculture Token Generate Online

  • किसानो को सबसे पहले UP Agriculture की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर यंत्र/ खेत तलाब पर अनुदान हेतु टोकन निकाले का विकल्प मिलेगा
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा.
  • इस पेज पर दिए गए यंत्रों हेतु टोकन जनरेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा
  • इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी जैसे- जनपद, पंचायत संख्या आदि का सही से चयन करें
  • अब अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक यंत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक कर दें
  • इस तरह से आप UP Agriculture Token Generate कर सकते हैं।

यूपी एग्रीकल्चर एप्लीकेशन स्टेटस (UP Agriculture Application Status)

  • सबसे पहले आप यूपी एग्रीकल्चर (UP Agriculture) की वेबसाइट पर जाना होगा
  • होमपेज पद दिए पंजीकरण की प्रगति के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा
  • इस पेज पर किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद कैप्चा विवरण को दर्ज करना होगा
  • अब सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी.

यूपी एग्रीकल्चर लाभार्थियों का सूची देखें (UP Agriculture Beneficiaries List)-

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल http://upagriculture.com:81/Labharti_Shuchi.aspx पर जाएँ
  • पोर्टल के होमपेज पर दी लाभार्थियों की सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने नाय पेज खुल कर आ जाएगा
  • इस पेज पर आपको मदवार, योजना वार, वर्ष वार सम्रग, सीजन वार, संस्था वार, सोलर की योजनाओं हेतु, उद्यम विभाग की योजनाओं हेतु, अन्य विभाग योजना हेतु के विकल्प दिखाई देंगे
  • इस पेज अपनी आवश्यकतानुसार वर्ष,मौसम और विवरण टाइप को सेलेक्ट कर लें
  • जैसे ही आप सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने लाभार्थियों की सूची खुलकर आ जाएगी

यूपी एग्रीकल्चर पर पंजीकरण संख्या कैसे देखे

यूपी एग्रीकल्चर पर पंजीकरण संख्या कैसे देखे? (How to see registration number on UP Agriculture) इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स दिए है उनको ध्यान में रखकर यूपी एग्रीकल्चर पर पंजीकरण संख्या देख सकते है.

  • सबसे पहले यूपी एग्रीकल्चर वेबसाइट पर जाना है
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर अपना पंजीकरण नंबर जाने के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिस पर किसान से जुडी जानकारी जैसे – आपको जनपद, ब्लॉक, कृषक, किसान की आईडी, मोबाइल, नंबर खाता संख्या आदि दर्ज करें
  • अब आपके सामने आपकी पंजीकरण की संख्या खुलकर आ जाएगी।

UP Agriculture com District wise List

अमरोहा, अमेठी, अलीग़ढ, अल्ल्हाबाद, आगरा, आजमग़ढ, आम्बेडकर नगर, उन्नव, चंदौली, चित्रकोट, डोरिया शामली, प्रयागराज, बलिया, बस्ती, बहरैच, बाँदा जिला, बागपत, बाराबंकी, बिजनौर, वाराणसी, सुल्तानपुर, सोनभद्र, हाथरस

Uttar Pradesh Agriculture Contact Details

UP Agriculture से जुडी सभी जानकारी के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन पर स्म्पर्क कर सकते है.

  • Helpline Number: 7235090578, 7235090583
  • Email ID: [email protected]
  • Address: Directorate of Agriculture, Krishi Bhavan, Lucknow (U.P)

UP Agriculture Important Links

User Login Click Here
Beneficiary List Get Here
Official website Click Here

UP Agriculture Portal 2022 – FAQ

Q. यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल क्या है ?

Ans. यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल (Up Agriculture Portal) उत्तर प्रदेश सरकार की सभी योजनाओ से संबंधित जानकारी मुहैया करता है. जिसपर किसान विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीकरण और आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के लाभ किसानो तक पहुँचती है.
Q. How to check up agriculture status?

Ans. First you need to visit upagriculture.com Portal to check up agriculture status. we provide you some steps in this an article to check up agriculture status. Follow those steps to check agriculture status.
Q. How to register a farmer on UP Agriculture Portal?

Ans. up agriculture registration 2022 farmers can be done online through the official website of upagriculture upagriculture.com

अगर आपको UP Agriculture in Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.

यह भी पढें

काला नमक के फायदे, नुकसान एवं उपयोग – All About Black Salt Benefits in Hindi
मैदा खाने के नुकसान और इसके नुकसान से बचने के तरीके- White Flour (Maida) Side Effects in Hindi
काली किशमिश के फायदे, नुकसान एवं उपयोग – Black Raisins Benefits and Side Effects in Hindi
कमरख के फायदे, नुकसान एवं उपयोग – Star Fruit (Kamrakh) Benefits and Side Effects in Hindi
लेमन टी के फायदे, नुकसान एवं उपयोग – Lemon Tea Benefits and Side Effects in Hindi
माका रूट के फायदे, नुकसान एवं उपयोग – Maca Root Benefits and Side Effects in Hindi

खेती-बाड़ी, बागवानी, मशीनरी, महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं से सम्बंधित विश्वसनीय समाचार सबसे पहले कृषि दिशा पर पढें.
Last Modified: 24 December, 2022 6:22 AM

पोस्ट से संबंधित आर्टिकल

Lentils Benefits
मसूर की दाल के फायदे, नुकसान एवं उपयोग – All About Lentils Benefits in Hindi
Petrol Pump Kaise Khole: पेट्रोल पंप खोलने की यहाँ से लें पूरी जानकारी
Pan Card
Pan Card, पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Pan Card Apply Online in Hindi
GST Registration
जीएसटी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया | GST Registration in Hindi
aadhar card
Aadhar card: आधार कार्ड कैसे और कहाँ से बनवाएं, यहाँ जाने पूरा प्रोसेस
PMAY
PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना 2022-23 लिस्ट यहाँ देखें

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer

सरकारी योजनाएं

PM Awas Yojana Public Provident Fund
PM Kisan UP Krishi Upkaran
UP Scholarship UP Agriculture
Manav Sampada UP Free Tablet Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana EPF Account
NREGA Job Card PM Jan Arogya Yojana

महत्वपूर्ण लिंक

  • खेती-बाड़ी
  • पशुपालन
  • मशीनर
  • हेल्थ टिप्स
  • Gadgets
  • Sarkari Yojana
  • Business Ideas
  • Entertainment
  • Sarkari Result
  • Free Job Alert
  • Education
  • KVK Uttar Pradesh
  • KVK Bihar

संपर्क जानकारी

About Us Contact Us
Follow us
FacebookTwitter
InstagramYou Tube
google news

Copyright © 2023 Krishi Disha All Rights Reservedगोपनीयता नीतिसाइटमैपवापस जाएँ।