सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana): भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों के उज्जल भविष्य, अच्छी शिक्षा, शादी और उनके सपनो को पूरा करने के उदेश्य से सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) को शुरु किया है. इस योजना के तहत माता/पिता और कानूनी रूप से लीगल अभिभावक 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) खुलवा सकते है. माता/पिता और लीगल अभिभावक सुकन्या समृद्धि खाते को 250 रुपए शुरू कर एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते है. यदि आपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट में मिनिमम राशि जमा नहीं करवाते है, तो उस स्थित में अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा. यदि आप इस अकाउंट को दोबारा शुरू करना चाहते है, तो आपको 50 रुपए की पेनाल्टी देनी होगी. आप अपनी बेटी के सपनो साकार करने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) खोलना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? (What is Sukanya Samriddhi Yojana?)
इस योजना के तहत मिलने वाली ब्याज की समीक्षा हर तीन महीने में की जाती है. इस योजना में डिपॉजिट, ब्याज और मैच्योरिटी राशि तीनों को सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट दी जाती है. वर्तमान में इस योजन सालाना सालाना 7.6 फीसदी ब्याज (Sukanya Samriddhi Yojana Interest rate) मिल रहा है. बेटी बड़ी होने तक इस खाते के जरिये एक बड़ी रकम (64 लाख तक) का इंतजाम कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 1000, 2000, 3000, 5000.10000 या 12000 रूपये जमा करने वाली राशि पर कितना पैसा मिलेगा इसकी पूरी जानकरी इस लेख के जरिये देने वाले है.
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उदेश्य देश की बालिकाओं के उज्जल भविष्य, अच्छी शिक्षा, शादी और उनके सपनो को साकार करने के लिए शुरू किया गया है.
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यता (Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility)
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार ने कुछ योग्यता निर्धारित की गई वो इस प्रकार है.
- सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए बालिका की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- एक बालिका के लिए एक सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने का ही प्रावधान है.
- प्रति परिवार अधिकतम SSY अकाउंट को खोलने की अनुमति है.
- विशेष परिस्थितियों में दो से अधिक अकाउंट खोल सकते है.
- जुड़वां/तीन बच्चों के जन्म के मामले में 2 से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोल सकते है.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSY) डिपॉज़िट लिमिट
सुकन्या खाताधारक एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रु. और अधिकतम 1.5 लाख रु. प्रतिवर्ष डिपॉज़िट कर सकते है. सुकन्या अकाउंट खोलने की तिथि से 15 साल तक हर वर्ष कम से कम न्यूनतम राशि जमा करनी होगी.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ब्याज दर
दिनांक 01.10.2020 से Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 8.4% से घटाकर 7.6% कर दिया गया
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) मैच्योरिटी/अवधि
सुकन्या योजना (sukanya yojana) की मैच्योरिटी/अवधि बालिका की उम्र 21 साल के होने या 18 साल के बाद उसकी शादी होने तक होती है. खाता खोलने के समय से लेकर 15 साल तक ही डिपॉज़िट करना होता है. इसके बाद मैच्योरिटी होने तक ब्याज मिलता रहेगा, भले ही इसमें कोई राशि जमा न किया गया हो.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट से निकासी
- खाताधारक के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने या 10th उत्तीर्ण करने के बाद, जो भी पहले हो इस स्थिति में निकासी की जा सकती है.
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में शेष राशि का 50% निकाला जा सकता है. वयस्क खाताधारक की शादी के लिए 100% निकासी की जा सकती है.
SSY Account को मैच्योरिटी से पहले कैसे बंद करें ?
खाताधारक की उम्र 18 वर्ष की हो जाने के बाद शादी के खर्च के लिए SSY Account को 21 वर्ष पूरे होने से पहले बंद किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ विशेष परिस्थितियों (1. खाताधारक की अचानक मृत्यु, 2. खाताधारक के अभिभावक की मौत होने पर 3. खाताधारक को घातक बीमारी होने पर) में सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account) किया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत इनकम टैक्स छूट
सुकन्या समृद्धि योजना में जमा धनराशि पर मौजूदा टैक्स नियमों के तहत और आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत जमा की गई मूल धनराशि पर सालाना इनकम टैक्स रिटर्न में हर साल 1.5 लाख रूपये तक की टैक्स कटौती का लाभ प्राप्त कर सकते है. की गई मूल धनराशि पर सालाना इनकम टैक्स रिटर्न में प्रति वर्ष 1.5 लाख रु, तक की टैक्स कटौती का लाभ प्राप्त कर सकते है.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में भुगतान का मोड़
नकद / चेक / डिमांड ड्राफ्ट / एम-बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन
सुकन्या समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट
योजना से सम्बंधित नवीनतम दिशानिर्देशों/संशोधनों के लिए वेबसाइट www.nsiindia.gov.in देखें.
एसएसवाई अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
एसएसवाई अकाउंट (SSY Account) खोलने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.
- एसएसवाई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- डिपोजिटर का पहचान प्रमाण और पता प्रमाण
- इसके अलावा बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि अकाउंट की अधिकृत बैंक की सूचि ( List Of Authorized Banks for Sukanya Samriddhi Scheme )
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस और सार्वजनिक/ निजी क्षेत्र की 28 बैंकों को अधिकृत किया है. आप अपनी सुविधानुसार किसी बैंक आया पोस्ट पोस्ट में अपनी बेटी के उज्जल भविष्य के लिएसुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल कटे है. सार्वजनिक/ निजी क्षेत्र की बैंकों की सूची निम्नलिखित है.
List Of Sukanya Samriddhi Authorized Banks
इलाहबाद बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, आन्ध्रा बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ़ इंडिया, केनेरा बैंक, कारपोरेशनबैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, देना बैंक लिमिटेड, आई डी बी आई बैंक लिमिटेड, आई सी आई सी आई बैंक लिमिटेड, इंडियन बैंक, ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब और सिंध बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर और जयपुर, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला, सिंडिकेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ त्रवंकोरे, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, विजया बैंक
सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे निवेश करें ?
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक की शाखा में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म (sukanya samriddhi yojana form) के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म पोस्ट/ ऑफिस/सार्वजनिक/ निजी क्षेत्र की बैंकों से प्राप्त किए जा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म (sukanya samriddhi yojana form) आरबीआई की वेबसाइट और सार्वजनिक/ निजी क्षेत्र की बैंकों की वेबसाइट से नया खाता आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है. SSY आवेदन फॉर्म में भरी जाने वाली महत्वपूर्ण सूचनाएँ निम्नलिखित हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
- बालिका का नाम (प्रथम खता धारक)
- माता-पिता/अभिभावक का नाम
- प्रारंभिक जमा धनराशि
- चेक/डीडी नंबर और दिनांक
- बालिका की जन्म तिथि
- प्रथम खता धारक के जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) की जानकारी.
- लीगल अभिभावक (माता/पिता) का पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि)
- लीगल अभिभावक (माता/पिता के वर्तमान और स्थाई पता के दस्तावेज
- KYC दस्तावेज की जानकारी के लिए अन्य डाक्यूमेंट्स (पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि)
सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी के साथ SSY आवेदन फॉर्म को पोस्ट ऑफिस/बैंक में जमा कराना होगा.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट ट्रान्सफर की सुविधा
सरकार ने सुकन्या समृद्धि अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक या बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर की सुविधा दी ही. सुकन्या समृद्धि अकाउंट को देश में कहीं भी आसानी से ट्रान्सफर करवाने के लिए ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा.
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर (Sukanya Samriddhi Yojana Calculator)
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा धनराशि की कैलकुलेशन करना बहुत जरुरी है. जिससे आपको पता चलेगा कि अब तक कितना पैसा सुकन्या समृद्धि अकाउंट में डिपाजिट किया गया. आपको एक उदाहरण के जरिये समझाने की कोशिश करते कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट में कितना पैसा जमा हो गया या कितना पैसा मिलेगा.
सुकन्या समृद्धि कैलकुलेशन कैसे करे ?
सुकन्या समृद्धि कैलकुलेशन कैसे करे ? (how to calculate sukanya samriddhi) इसको हमने नीचे उदाहरण के द्वारा समझाया है आप इस पर के नजर जरूर डालें.
उदाहरण:- माना बालिका का जन्म 2020 में हुआ है और माता-पिता/अभिभावक ने उसी साल उसके नाम पर SSY अकाउंट शुरू शुरू कर दिया. यह अकाउंट 21 वर्ष बाद मैच्योर होने पर बालिका को कुल मैच्योरिटी राशि प्राप्त होगी
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator
हर महीने जमा धनराशि = 1000
वार्षिक जमा धनराशि = 12,000 रुपए
निवेश की अवधि = 15 वर्ष
15 वर्षों के अंत तक कुल जमा राशि = 180,000 रुपए
1 साल के लिए ब्याज दर = 7.6%
21 साल तक पैसा जमा रहने पर, कुल ब्याज मिलेगी = 329,212 रुपए
21 साल के अंत तक कुल जमा + कुल ब्याज को जोड़कर मिलेंगे = 5,09,212 रुपए
Sukanya Samriddhi Yojana – FAQ
अगर आपको SSY (Sukanya Samriddhi Yojana in Hind) से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply