RBI Grade B Exam Phase I Merit List : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रेड बी (जनरल) फेज II परीक्षा 2023 की मेरिट लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in. अपना Sarkari Result Check सकते है. इस परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई को किया गया था. चयनित कैंडिडेट्स को आरबीआई ग्रेड बी फेज II परीक्षा के लिए जाना होगा. मेरिट लिस्ट देखने के लिए लिंक नीचे दिया हुआ है.

अब है अगले चरण की बारी
जिन उम्मीदवारों ने पहला चरण उत्तीर्ण कर लिया है यानी पहली मेरिट लिस्ट में आ गया है वे आगे की परीक्षा देने के काबिल होंगे. फेज II का पेपर II और III जोकि ग्रेड बी (डीआर) (डीएसआईएम) पीवाई 2023 के लिए होगा और फेज II का एग्जाम जो पेपर I और II के लिए ग्रेड बी (डीआर) (डीईपीआर) – पीवाई – 2023 के लिए होगा, का आयोजन क्रमश: 19 अगस्त 2023 और 2 सितंबर 2023 के दिन किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है, केवल वे ही एग्जाम देंगे. फेज II पेपर दो शिफ्टों में आयोजित किया जायेगा.
ऐसे करें चेक
- मेरिट लिस्ट चेक के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर opportunities.rbi.org.in विजिट करें.
- होम पेज पर दिए “Current Vacancies” नाम का कॉलम दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- जो विंडो खुलकर आएगी उस पर “Result of Phase-I Examination for Recruitment of Officers in Grade ‘B’ (DR) (DEPR/DSIM) – PY 2023”.
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जायेगा.
- यहां अपर अपना Sarkari Result Check करे.
- डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
डीएसआईएम रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं. डीईपीआर रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Leave a Reply