CBSE CTET Answer Key 2023 Released: जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लिया था उनके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. इसके लिए आप ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवार नीचे बताये गए स्टेप्स के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई सीटीईटी उत्तर कुंजी जारी होने के कुछ दिन बाद CTET Sarkari Result ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.

आपत्ति दर्ज कराने के लिए देना होगा शुल्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी CBSE CTET Answer Key 2023 पर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कर सकते है. आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 18 सितम्बर है. उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. सीबीएसई ने आपत्ति शुल्क 1 हजार रुपये प्रति प्रश्न निर्धारित किया है. ये शुल्क नॉन-रिफंडेबल होता है. इस शुल्क को उम्मीदवार डेबिट या क्रेडिट कार्ड से माध्यम से कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
CBSE CTET Answer Key 2023: कैसे चेक करें आंसर की
स्टेप 1: सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब सीबीएसई सीटीईटी उत्तर कुंजी 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4: उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: इसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी
स्टेप 7: अब उम्मीदवार उत्तर कुंजी जांचें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Leave a Reply