राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना | CM Lok Kalakar Protsahan Yojana : राजस्थान राज्य में निवास करने वाले लोक कलाकारों को उनकी कला का सम्मान दिलाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 की शरुआत की है. जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्षेत्रों में लोक कलाकारों को 100 दिन का कला प्रदर्शन का अवसर प्रदान कर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे लोक कलाकारों की जीवन शैली में सुधार लाकर उनको मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा. अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते तो इस लेख को आखिर तक पढ़ें

इस योजना के तहत, राजस्थान के कलाकार जो गायन, वादन, नृत्य एवं अभिनय / नाटक स्थानीय/देशज कला में निपुण है उनको इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा. इसके अलावा राजस्थान के ऐसे कलाकार जो राजस्थान संगीत नाटक अकादमी से उत्तीर्ण है उनको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य मना जायेगाा। राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में अधिक जानकरी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आवेदन के इच्छुक कलाकारों को लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है-
यह भी पढ़ें – Grah Lakshmi Guarantee Yojana Rajasthan Apply Online
राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना – अवलोकन | |
---|---|
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना Rajasthan Chief Minister Folk Artist Promotion Scheme |
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना में आवेदन Rajasthan Chief Minister Lok Kalakar Protsahan Yojana Apply online |
लाभ |
|
लाभार्थी | राजस्थान के लोक कलाकार। |
विभाग | कला और संस्कृति विभाग, राजस्थान। |
आवेदन प्रक्रिया | राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र के जरिए। |
आधिकारिक वेबसाइट | कला और संस्कृति विभाग, राजस्थान। |
राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना
- हाशिए पर रहने वाले राजस्थानी लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना / Rajasthan Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana को शुरू किया है।
- लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया है।
- राजस्थान सरकार ने राज्य के लोक कलाकार परिवारों को उनकी ही पंचायतों में स्थानीय स्कूलों, ग्राम चौपालों, व्याख्यान देने के रूप में 100 दिनों के काम का प्रावधान किया गया है।
- इस योजना के तहत लोक कलाकारों को काम के बदले प्रतिदिन के लिए 500 रुपये का भुगतान किया जाता है।
- राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना (Rajasthan Chief Minister Folk Artist Promotion Scheme) के तहत सालाना 50,000 रुपये की गारंटी दी जा रही है।
- इस योजना के तहत सभी पंजीकृत लोक कलाकारों को ‘लोक कलाकार कार्ड’ जारी किए जाएंगे।
- लोक कलाकार समुदायों का एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिसके आधार पर योजना का लाभ मिलेगा।
- वाद्य यंत्र की खरीद और मरम्मत के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत 5000 रुपये का एकमुश्त अनुदान देने का प्रावधान है।
- राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का संचालन कला और संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है।
- इस योजना के तहत निम्नलिखित वाद्य यंत्रों के कलाकारों को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा :-
- गायन / वादन / नृत्य / अभिनय / नाटक
- राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र के माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकते है
- लाभार्थी लोक कलाकार कार्ड के जरिए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना / Rajasthan Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana के तहत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
- राजस्थान के छोटे और ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोक कलाकारों की प्रतिभा का सम्मन होगा
- योजना के तहत सालाना 100 दिनों का कला प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा
- लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कलाकारों को राजकीय उत्सव और शिक्षण संस्थानों में कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
- गरीब और असहाय कलाकारो इस योजना के तहत के एक मंच प्रदान करना है।
- इस योजना से राज्य की कला और संस्कृति को देश के सामने प्रदर्शित कर पाएंगे
- योजना के तहत निम्नलिखित स्थानों पर कलाकारों को प्रदर्शन करने का अवसर दिया जायेगा:-
- उत्सवों में / समारहो में / राज्य कार्यक्रमों में / मेलो में / राज्य सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार कार्यक्रमों में / स्कूल/ कॉलेज आदि में
राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेतु पात्रताएं
राजस्थान की कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना शुरू किया है जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक कलाकार को निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना
करना होगा:-
- आवेदक कलाकार राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- स्थानीय/देशज कला में निपुर कलाकार योजना के लिए पात्र माने जायेंगे।
- राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रमाणित कलाकार योजना के लिए पात्र होंगे।
- योजना में आवेदन के लिए 20 मिनट से अधिक समय का वीडियो नहीं होना चाहिए।
राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
लोक कलाकारों के लिए चलाई जा रही राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना में आवेदन / Rajasthan Chief Minister Folk Artist Promotion Scheme Apply के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है.
- निवास / स्थाई प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड / जन आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाते की डिटेल्स
राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 राज्य सरकार की एक लोकप्रिय स्कीम है जिसमें आवेदन कर राज्य के लोक कलाकार आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते है. राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-
- योजना में आवेदन के इच्छुक कलाकारों को आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- इच्छुक कलाकार निम्नलिखित स्थान से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।
- स्थानीय ग्राम परंचायत कार्यालय
- वार्ड के ई मित्र सेंटर
- लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र को ठीक से भरना होगा।
- कलाकार प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज संग्लन करें।
- आवेदन पत्र को जरुरी दस्तावेज के साथ संबंधित ऑफिस में जमा कर दें।
- संबंधित अधिकारियो द्वारा आवेदन पत्र की गहन जांच की जाएगी ।
- आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आपको लोक कलाकार कार्ड / Lok Kalakar Card जारी कर दिया जायेगा, जिसके जरिए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते है।
- कलाकार द्वारा काल का प्रदर्शन करने के बाद बैंक अकाउंट में वेतन ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
- मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन स्कीम के तहत यंत्र खरीदने के लिए कलाकार लोक कलाकार प्रोत्साहन कार्ड / Lok Kalakar Protsahan Card की मदद से निन्मलिखित स्थानों से आवेदन कर सकते है:-
- वार्ड के ई मित्र सेंटर
- राजस्थान संगीत नाटक अकादमी
- स्थानीय ग्राम परंचायत कार्यालय
- यंत्र खरीदने के लिए आवेदन पत्र कर उसको ठीक तरीक से भरें।
- आवेदन पत्र समेत संग्लन दस्तावेजों की जाँच संबंधित अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
- जाँच में सभ कुछ ठीक पाया जाता है तो डी.पी.टी(Direct Benefit Transfer) के जरिए से सम्बंधित यंत्र खरीदने के लिए 5,000/-रुपए प्रदान किए जाएगे।
यंत्र खरीदने के आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर
राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए Rajasthan Chief Minister Folk Artist Promotion Scheme Help Line पर संपर्क कर सकते है-
- कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग सम्पर्क विवरण।
- राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर:- 0291-2544090.
- राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- [email protected].
- राजस्थान कला और संस्कृति विभाग हेल्पलाइन नंबर :- .
- 941-4752677.
- 0141-2923227.
- राजस्थान कला और संस्कृति विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- [email protected].
- राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना, राजस्थान
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,
स्थान: हाई कोर्ट रोड, टाउन हॉल के पास, जोधपुर, राजस्थान 342001. - कला और संस्कृति विभाग, राजस्थान, कला एवं संस्कृति विभाग कमरा नंबर 8224,
एसएसओ बिल्डिंग, सचिवालय, जयपुर
जिलेवार राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना
राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना / Rajasthan Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana Apply Online की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना / Rajasthan Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply