गौशाला राजस्थान | Rajasthan Gaushala | राजस्थान में गौशाला कैसे खोले (Rajasthan Mein Gaushala Kaise Khole) | गौशाला रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान : राजस्थान में गोवंश संवर्धन (cattle breeding) और संरक्षण के लिए राज्य सरकार हमेसा प्रयासरत रहती है, इस प्रयास को धरातल पर उतारने के लिए राजस्थान सरकार ने नंदीग्राम योजना और गोशाला योजना राजस्थान का शुरू किया है. राजस्थान सरकार गोशाला निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी. जिसमें 90 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर राजस्थान सरकार देगी. इस योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए राज्य सरकार 328 करोड़ रुपए अनुदान के रूप में खर्च करेगी। अगर राजस्थान का कोई पशुपालक गौशाला (Gaushala Kaise Khole) खोलता है, तो राजस्थान सरकार गौशाला संचालक को गऊशाला (Gaushala) की देखभाल के लिए प्रति गाय के हिसाब से 50 रुपये तथा गायों के बच्चों के लिए 25 रुपये के प्रतिदिन के हिसाब से अनुदान उपलब्ध कराएगी. अगर आप भी राजस्थान में गौशाला खोलने के इच्छुक है तो आप लोग विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर गौशाला पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान के किसानो की फसल को नुकशान पहुंचाने वाले बेसहारा और आवारा घूमते गौ वंश पर नियत्रण पाने के लिए राजस्थान सरकार राज्य के हर ग्राम पंचायत में नंदीग्राम योजना के तहत गौशाला खोलने के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है. राजस्थान सरकार का वह प्रयास किसानो की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने का एक बेहतर उपय साबित हो रहा है. इसके अलावा इस योजना से अनाधिकृति गोवंश वध पर भी रोक लगेगी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में खुले में घूमते निराश्रित पशुओं से अब किसानों को छुटकारा मिलने की उम्मीद है. तो चलिए जानते है कि राजस्थान में गौशाला खोलने के लिए अनुदान कैसे प्राप्त करें? नंदीग्राम या नंदीशाला खोलने के नियमों क्या है? इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें
Also Read – राजस्थान में EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?
नंदीशाला निर्माण के तहत इन कामों के लिए मिलेगा अनुदान
राजस्थान में गौशालाओं के विकास के लिए राज्य सरकार कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान करती है। अब नई गौशाला के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए रुपये का अनुदान आवंटित किया जाएगा. इस पैसे का इस्तेमाल गौशाला में निम्नलिखित निर्माण कार्यों के लिए किया जायेगा.
- कैटल शेड निर्माण के लिए
- चारा भंडार गृह बनाने के लिए
- पानी टंकी के निर्माण हेतु
- गौशाला की चार दिवारी निर्माण के कार्य कार्य के लिए.
- विद्युत संबंधी कार्य के लिए
- चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने के लिए
- गौशाला में पानी की व्यवस्था के ट्यूबवैल लगवले के लिए.
- पानी की खेली और चारा ठाण निर्माण के लिए
- इन सब निर्माण के अलावा अन्य निर्माण कार्य के लिए अनुदान का उपयोग कर सकते है.
राजस्थान गौशाला से होने वाले लाभ
राष्ट्रीय और राज्यीय अर्थव्यवस्था में देशी गाय और उसके उत्पादों का महत्व महत्वपूर्ण योगदान है. राजस्थान गौशाला से होने वाले लाभ इस प्रकार है –
- राज्य में दुग्ध उत्पादन में बृद्धि.
- दूध, घी, दही जैसे अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थों का उत्पादन.
- गाय के गोबर और मूत्र जैविक खाद का निर्माण.
- गाय के गोबर बायो-गैस संयंत्रों का संचालन.
- गाय के मूत्र को कई आयुर्वेद रोगों के उपचार के लिए इस्तेमाल में लाना.
- गौशाला से पधुपालक की आय में वृद्धि.
- गाय के गोबर से अगरवत्ती, दीपक आदि को बाने के का कार्य.
- रोजगार के अवसर खुलेंगे.
- इन सबके अलावा अन्य कई लाभ है जो व्यक्ति की इनकम में बृद्धि करें.
राजस्थान नंदीशाला / गौशाला योजना के लिए पात्रता / शर्तें
राजस्थान सरकार के गोपालन विभाग द्वारा संचालित नंदीशाला / गौशाला योजना राजस्थान के तहत गौशाला निर्माण के लिए राज्य सरकार ने कुछ पात्रता / शर्तें तय की जिनको पूरा किए बिना आप राजस्थान में नंदीशाला नहीं खोल सकते है. राजस्थान में गौशाला खोलने के लिए पात्रता/शर्तें इस प्रकार से हैं-
- आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
- राजस्थान गौशाला निर्माण के लिए लिए सहायता राशि दी जाएगी.
- गौशाला निर्माण का 90% खर्च सरकार उठाएगी बाकी 10% स्वंय गौशालाओं को उठाना पड़ेगा.
- राजस्थान की सभी गौशाला आवेदन के लिए पात्र है.
- स्वयं के स्वामित्व वाली भूमि पर गौशाला 20 वर्ष की लीज पर खोली जाएगी.
- वित्तीय अनियमितता व गबन प्रकरण वाली गौशाला इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी.
- आवेदन करने वाली गौशाला राजस्थान गौशाला अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
राजस्थान गौशाला योजना का लाभ उठाने के लिए कैसे करें आवेदन
राजस्थान सरकार के गौशाला विभाग द्वारा चलाई जा रही राजस्थान गौशाला योजना के तहत मिलने वाले अनुदान को प्राप्त करने के लिए जन सूचना पोर्टल राजस्थान की आधिकारी वेबसाइट पर विजिट कर राजस्थान गौशाला योजना फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन फॉर्म को बिना गलती के भरकर जरुरी दस्तावेजों को नंदीशाला आवेदन फॉर्म के साथ संग्लन कर अपने निकटतम पशुपालन विभाग जाकर जमा कर दें. गोपालन निदेशालय की वेबसाइट – गौशाला योजना फॉर्म
Gaushala Registration Form PDF Download – Gaushala Registration Form
जिलेवार राजस्थान में गौशाला कैसे खोले (Rajasthan Mein Gaushala Kaise kholen?)
नंदीशाला योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें? / How to apply for Nandi Shala Yojana Rajasthan? , की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
How to open a cow shed in Rajasthan? – FAQ
राजस्थान गौशाला योजना आवेदन / Rajasthan Gaushala Yojana – Online & Offline प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते ह।
Leave a Reply