Rajasthan E-Sakhi Scheme Online Registration, Eligibility, Document Required, PDF Form : राजस्थान सरकार महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का लगातार प्रयास कर रही है, इसके लिए राज्य सरकार समय-समय पर कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाओ को शुरू किया है जिनसे राज्य की महिलाओं को सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा मिलती है. आज हम इस लेख के माध्यम से राजस्थान सरकार की महिलाओं को एक ऐसी लोकप्रिय योजना के बारे में बताने जा रहे जो महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाने में अहम भूमिका निभाती है. जिसका नाम राजस्थान ई सखी योजना (Rajasthan E-Sakhi Yojana) है. चलिए जानते है इस योजना के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी –

राजस्थान सरकार राज्य की महिलाओं को डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण देने के लिए ऑफिसियल पोर्टल लॉन्च किया गया है. जिसके जरिये राजस्थान की महिलाएं घर बैठे डिजिटल साक्षर प्रशिक्षण प्राप्त करती है. महिलाएं डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण के लिए राजस्थान इ-सखी योजना पंजीकरण कैसे करें? इसके अतरिक्त इस लेख के माध्यम आप ई-सखी योजना के उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है. तो आइये जानते है E Sakhi Yojana का लाभ कैसे प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें – राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना
Rajasthan E-Sakhi Digital Portal – कुछ विशेष जानकारी
योजना का नाम | ई – सखी योजना राजस्थान E-Sakhi Scheme Rajasthan |
लेख | ई-सखी योजना राजस्थान में पंजीकरण कैसे करें? E-Sakhi Yojana Rajasthan 2023 |
पोर्टल लॉन्च | राजस्थान सरकार द्वारा |
पोर्टल से लाभ | राजस्थान की महिलाओं को डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण देना |
ट्रेनिंग हेतु शुल्क | नि:शुल्क |
अनुदान | 2500/- |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल पोर्टल | esakhi.rajasthan.gov.in |
Rajasthan E-Sakhi Yojana Kya Hai?
राजस्थान ई सखी योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार राज्य की डेढ़ लाख स्वयं सेवक महिलाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे राज्य की महिलाओं को डिजिटल साक्षर किया जा सकेगा. इस योजना के तहत महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा है, ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को ई-साही नाम दिया जाता है. ये सभी सखियां गांवों और शहरों में जाकर कम से कम 100 महिलाओं को डिजिटल सेवाओं का कैसे उपयोग करते है इसकी जानकारी देंगी. जिससे राज्य की महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगी और उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा.
राजस्थान ई-सखी योजना का उदेश्य
राजस्थान सरकार की ई सखी योजना का मुख्य उदेश्य राज्य की ग्रामीण और शहरी महिलाओं को ई सखी स्वयं सेवक महिलाओं के माध्यम से नि:शुल्क डिजिटल साक्षरता ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. जिससे राज्य की महिलाओं को डिजिटल सेवाओं के बारे में ज्ञान प्राप्त होगा. इस योजना प्राप्त करने के लिए महिला को कम से कम 12th उत्तीर्ण होना चाहिए.
E-Sakhi Yojana के तहत मिलने वाली आर्थिक वित्तीय राशि
राजस्थान ई-सखी योजना (Rajasthan e-Sakhi scheme 2023) के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है –
- प्रशिक्षित महिलाओं को 2500 रुपए की वित्तीय मदद दी जाएगी
- सहायता राशि लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
- योजना के तहत मिलने वाली धनराशि का भुगतान दो किस्तों किया जायेगा.
- साक्षरता ट्रेनिंग शुरू होने पर पहली किस्त 1000 रुपए होगी.
- ट्रेनिंग पूरी होने पर ₹1500 की दूसरी किस्त खाते में भेज दी जाएगी.
E-सखी प्रशिक्षण समय अवधि और स्थान की जानकारी
राजस्थान सरकारी द्वारा राज्य में लागू E-सखी प्रशिक्षण समय अवधि और स्थान (E-Sakhi Training Time Duration and Venue) की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है-
- लाभार्थी को 14 घंटे की ट्रेनिंग इस योजना के तहत दी जाएगी.
- साक्षरता ट्रेनिंग 7 दिनों तक हर दिन दो घंटे दी जाएगी
- राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नजदीक ITGK या IT ज्ञान केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जाएगा
ई सखी योजना राजस्थान के फायदे एवं विशेषताएं
Benefits and features of E Sakhi Rajasthan: राजस्थान ई-सखी योजना के फायदे एवं विशेषताएं कुछ इस प्रकार है-
- राजस्थान ई सखी स्कीम के अंतर्गत प्रदेश में डेढ़ लाख महिलाओं को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी
- इस योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी.
- राज्य सरकार प्रशिक्षित महिलाओं को भी ₹2500 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
- योजना के तहत महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जायेगा.
- डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण से महिलाओं का जीवनस्तर सुधरेगा.
राजस्थान ई-सखी योजना में आवेदन के लिए पात्रता
Eligibility and Required Criteria for Rajasthan E-Sakhi Digital Training : राजस्थान सरकार की ई-सखी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को सरकार द्वारा पात्रता को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार है-
- आवेदक महिला राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता महिला की उम्र 18-35 वर्ष होनी चाहिए
- महिला कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
- आवेदिका के पास खुद का स्मार्ट फोन होना चाहिए
- सभी आवेदक महलाओं के पास वैध भामाशाह आई डी कार्ड होना चाहिए
- प्रशिक्षणार्थी का एक वैध ईमेल आई डी होना चाहिए
राजस्थान ई-सखी योजना के लिए दस्तावेज
Rajasthan E-Sakhi Documents Required : ई-सखी ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए आवेदक महिलाओं को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन कर सकतें हैं.
- आय / निवास / आयु प्रमाण पत्र की सत्यापित कॉपी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- सम्रग आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
ई-सखी आवेदन कैसे करें?
Rajasthan E-Sakhi Training Online Apply Process : राजस्थान की महिलाएं राजस्थान ई-सखी योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरल भाषा में नीचे बताये गए स्टेप्स कर सकती है. तो चलिए शुरू करते है राजस्थान ई-सखी डिजिटल ट्रेनिंग हेतु आवेदन प्रक्रिया –
- गूगल प्ले स्टोर या अधिकृत वेबसाइट (esakhi.rajasthan.gov.in ) से e-सखी मोबाइल एप को मोबाइल में डाउनलोड कर इंसटाल करें.
- e-सखी मोबाइल एप मोबाइल फ़ोन में इंसटाल करने के बाद ओपन करें.
- ई-सखी एप में SSO ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
- अब मोबाइल स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिख जायेगा.
- आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी सही से दर्ज करें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- सभी जानकरी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह आप राजस्थान ई सखी योजना में आवेदन कर सकते है.
जिलेवार ई-सखी योजना राजस्थान
ई-सखी योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How to Apply for Rajasthan E-Sakhi Training ? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
FAQs About E Sakhi Yojana Rajasthan
Q1. राजस्थान ई-सखी योजना मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?Ans. गूगल प्ले स्टोर या अधिकृत वेबसाइट (esakhi.rajasthan.gov.in ) के माध्यम से ई-सखी योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड (Rajasthan E-Sakhi Mobile Application Download) कर सकते है. Q2. E Sakhi Yojana के तहत कितने दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी?Ans. राजस्थान सरकार की ई-सखी योजना के तहत महिलाओं को 7 दिन तक प्रतिदिन 2 घंटें प्रशिक्षण कुल 14 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा, Q3. क्या ई सखी योजना के तहत फ्री दी जाएगी है?Ans. जी हां, इस योजना के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग बिलकुल मुफ्त है. Q4. ई- सखी पोर्टल योजना से कितना अनुदान मिलेगा?Ans. इस योजना के तहत 2500 रुपए का आर्थिक अनुदान दिया जायेगा. जिसमें पहली अनुदानित क़िस्त 1000/- रुपए ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन के उपरांत तथा दूसरी किस्त 1500/- रुपए ट्रेनिंग समाप्त होने के उपरांत बैंक खाते में ट्रांसफर का दिया जाता है. Q5. राजस्थान ई- सखी पोर्टल पर अप्लाई कैसे करें?Ans. ई-सखी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
राजस्थान ई-सखी योजना / Rajasthan E-Sakhi Yojana (Scheme) – Online & Offline Apply से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply