पीएम किसान बेनेफिशरी स्टेटस, PM Kisan Status Check, पीएम किसान स्टेटस / PM Kisan Beneficiary Status : पीएम किसान बेनेफिशरी लिस्ट चेक / PM Kisan Beneficiary List Check करने के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानो को पीएम किसान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ऐसा विकल्प “Beneficiary Status” जोड़ा है. जिसके माध्यम से देश के लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना स्टेटस ऑनलाइन चेक / PM Kisan Yojana Status Online Check आसानी से चेक कर सकते है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी किसान है और आप PM Kisan Status चेक करना चाहते है, तो आप पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस ऑनलाइन चेक / PM Kisan Samman Nidhi Status Check Online कर सकते है.

देश के किसान परिवारों को वित्तीय मदद पहुंचने के उदेश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरआत की गई है. जिसके तहत प्रत्येक किसान परिवार को सालाना 6000 रूपये तीन समान किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है. जिसको ऑनलाइन चेक करने के लिए PM-वेबसाइट पर “Beneficiary Status” फैसिलिटी दी गई है. इस सुविधा का उपयोग कर PM Kisan Status Check कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख के द्वारा आपको बताने वाले है. PM Kisan Status चेक करने के अलावा PM Kisan Registration, PM Kisan Status Check, PM Kisan e-KYC Update, PM Kisan Correction Online आदि की जानकरी भी प्राप्त कर सकते है.
PM Kisan Status Online Check – संक्षिप्त जानकारी
लेख का नाम | PM Kisan Beneficiary Status Check |
विभाग का नाम | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
श्रेणी | Government Yojana |
पीएम किसान योजना के लाभार्थी | भारतीय किसान |
पीएम किसान योजना का लाभ | 2000 रुपए की 3 किस्तो में 6000 रुपए सालाना किसानो के खाते में ट्रांसफर |
पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
PM Kisan Status कैसे देखें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली क़िस्त का PM Kisan Registration Number / PM Kisan Status Check / PM Kisan Beneficiary Status Check Online करने के लिए नीचे दी गई आसान प्रक्रिया का पालन करें-
- बेनेफिशरी स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- बेनेफिशरी स्टेटस चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in
- अब आपकी स्क्रीन पर ऑफिसियल पोर्टल खुलकर आएगा.
- होम पेज दिए Farmers Corner के सेक्शन पर जाएँ.
- अब Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपको को 3 ऑप्शन दिखेंगे – आधार कार्ड , अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर.
- इनमे से अपनी सुविधानुसार किसी एक का चुनाव करें
- अब Get Data ऑप्शन पर क्लिक करें
- इस प्रक्रिया से बेनेफिशरी स्टेटस चेक सफलतापूर्वक कर सकते है.
PM Kisan Registration Number Check
- पीएम किसान लाभार्थी सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएँ
- होम पेज पर “Farmers Corner” सेक्शन में दिए “Beneficiary Status” पर क्लिक करें
- Know Your Status-PM Kisan पेज पर दिए “Know your registration no” लिंक पर क्लिक करें
- इस पेज पर आपको PM Kisan Registration Number देखने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे. पहला मोबाइल नंबर और दूसरा आधार नंबर इनमें से कोई एक सेलेक्ट करने के बाद कैप्चा दर्ज कर “Get Mobile OTP” पर क्लिक करें.
- इस तरह आप अपना PM Kisan Registration Number देख सकते हैं.
पीएम किसान बेनेफिशरी लिस्ट कैसे चेक करे?
PM Kisan Beneficiary List :पीएम किसान लाभार्थियों सूचि को ही बेनेफिशरी लिस्ट कहते है. PM Kisan Beneficiary List Check करने के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा. PM Kisan Beneficiary List Online Check कैसे करे? इसके लिए हमने नीचे कुछ सुझाव दिए है, उनका पालन कर सकते है-
- पीएम किसान लाभार्थी सबसे पहले pmkisan.gov.in को खोलिये
- होम पेज पर “Farmers Corner” सेक्शन में दिए “Beneficiary List” पर क्लिक करें
- जो नया पेज खुलेगा उसपर State , District ,Sub- District , Block , और Village का चयन करने के बाद “Get Report” बटन पर क्लिक करें
- PM Kisan Beneficiary List अप्पकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी
- इस PM Kisan Beneficiary List में अपना नाम खोजे
PM Kisan Status Contact Details
यदि आपको PM Kisan Status Check करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप निचे दिए गए PM Kisan Help Desk पर संपर्क कर सकते है.
- टोल फ्री नंबर : 18001155266, 0120-6025109
- हेल्पलाइन नंबर :155261
- लैंडलाइन नंबर्स : 011—23381092, 23382401
- नई हेल्पलाइन : 011-24300606
- ई-मेल आईडी : [email protected]
- इस किसान सम्मान निधि से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी या लेखाकार से भी संपर्क कर सकते हैं
PM Kisan Status – से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
“Beneficiary List” लिस्ट पर क्लिक करने के बाद State > District > Sub-District >Block > Village सेलेक्ट कर “Get Report” पर क्लिक करने से PM Kisan Beneficiary list आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा PM Kisan Status से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply