नरेगा (NREGA): मनरेगा (MGNREGA) भारत सरकार की सामाजिक कल्याणकारी कल्याणकारी योजनाओं में एक है. जिसको हिंदी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से जाना जाता है. इससे पूर्व इसको राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना or नरेगा (NREGA) के नाम से सम्बोधित किया जाता था. मनरेगा (MGNREGA) के तहत ग्रामीण लोगो को कम-से-कम 100 दिन का गारंटी रोजगार देना का प्रावधान किया है. ग्रामीण क्षेत्र के विकास में तेज़ी के साथ साथ युवओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करने का काम manrega yojna ने किया है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए nrega job card बनबाना तो है, उस पर मनरेगा (MGNREGA) लाभार्थी का पूरा विवरण दर्ज होता है. चलिए जानते इस योजना के बारे में और अधिक.

क्या है नरेगा योजना ? – What is NREGA Yojana ?
भारत सरकार ने साल 2005 में देश के ग्रामीणों को NREGA-नरेगा के रूप में एक रोजगार गारंटी योजना को प्रस्तुत किया गया था. साल 2010 में नरेगा (NREGA) का नाम बदलकर मनरेगा (MGNREGA) कर दिया था. मनरेगा कानूनी स्तर पर विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक कल्याणकारी व देशव्यापी रोजगार गारंटी योजना है. जिसके तहत एक वित्तीय वर्ष में अकुशल श्रम करने के इच्छुक वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोज़गार वहीं सूखाग्रस्त क्षेत्रों और जनजातीय क्षेत्रों में 150 दिन का रोज़गार देने का प्रावधान किया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा. इस योजना का संचालन ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाता है. मनरेगा योजना से मिलने वाले वेतन को निर्धारण करने का अधिकार केंद्र एवं राज्य सरकारों के पास होता है.
मनरेगा योजना की प्रमुख विशेषताएँ (Main features of MGNREGA scheme)
- ग्रामीण परिवारों के सदस्यों को रोज़गार का कानूनी अधिकार दिया गया है.
- मनरेगा लाभार्थियों में एक-तिहाई महिलाओं को रोजगार देना अनिवार्य है.
- विकलांग एवं अकेली महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने का प्रावधान भी इस योजना में किया गया है.
- मनरेगा लाभार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे- पीने का पानी और प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रावधान भी किया गया है.
- इस योजना के तहत होने वाले कार्यों के नियोजन, कार्यान्वयन और निगरानी हेतु ग्राम पंचायतों को उत्तरदायी बनाया गया है.
- आवेदन जमा करने के 15 दिनों के अंदर काम नहीं मिला तो वह आवेदक बेरोजगारी भत्ता के हकदार हो जाते है.
- मनरेगा योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी का भुगतान केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है.
- भारत सरकार अकुशल श्रम की लागत का 100%, अर्द्ध-कुशल और कुशल श्रम की लागत का 75%, सामग्री की लागत का 75% तथा प्रशासनिक लागत का 6% आर्थिक बोझ बहन करती है. शेष लागत का राज्य सरकारें वहन करती है.
- इस योजना के अंतर्गत तीन क्षेत्रों में धन खर्च किया जाता है 1-अकुशल, अर्द्ध-कुशल और कुशल श्रमिकों की मज़दूरी 2-आवश्यक सामग्री 3-प्रशासनिक लागत
- एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान करना होता है
मनरेगा योजना का उद्देश्य (Objective of MNREGA scheme)
इस योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब व कमजोर आय वर्ग के परिवारों को उनके ही गाँव में 100 दिनों का रोजगार प्रदान करना. जिससे ग्रामीण विकास कार्य के साथ साथ युवओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करना. युवाओ को ग्राम स्तर पर रोजगर दिया जायेगा तो शहर में होने वाले पलायन को रखा जा सकता है. मनरेगा समाज के गरीब व कमजोर वर्ग को भी मुख्य धारा में लाने के लिए एक बड़ी भूमिका निभा रहा है. इस योजना से पंचायती राज संस्थान को और मजबूती मिलेगी.
मनरेगा योजना के तहत कार्य (Work under MNREGA scheme)
इस योजना के तहत निम्नलिखित कार्य पंचायती राज संस्थान के द्वारा कराये जाते है.
- जल संरक्षण
- सूखे की रोकथाम के अंतर्गत वृक्षारोपण
- बाढ़ नियंत्रण
- भूमि विकास
- विभिन्न तरह के आवास निर्माण
- लघु सिंचाई
- बागवानी
- ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण
क्या है नरेगा जॉब कार्ड? (What is NREGA job card?)
नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card) एक ऐसा 16-डिजिट वाला पहचान पत्र जॉब कार्ड है जो स्थानीय ग्राम पंचायत के साथ रजिस्टर्ड होता है.जिसको इस योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों को दिया जाता है. नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card) पर नरेगा रजिस्टर्ड श्रमिक का पूरा विवरण जैसे- श्रमिक का नाम, पिता/पति का नाम, नरेगा रजिस्ट्रेशन नंबर, घर का पता आदि अंकित रहता है. मनरेगा जॉब कार्ड (mgnrega job card) ग्राम पंचायत में काम के लिए आवेदन करने की अनुमति प्रदान करता है इसके साथ यह योजना को पारदर्शी बनाने में भी सहायक है. श्रमिक नरेगा जॉब कार्ड का इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलने या पोस्ट ऑफिस में KYC को पूरा करने के लिए भी कर सकते है. यह कार्ड ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमिक को 100 दिन का रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
मगनरेगा जॉब कार्ड के लिए पात्रता (NREGA Job Card Eligibility)
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- उम्मीदवार के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाएं? (How to make NREGA job card?)
नरेगा जॉब कार्ड पंजीकरण (NREGA Job Card Registration) प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन होने के कारण आपको ग्राम पंचायत कार्यालय जाना होगा. वहां से आपको नरेगा जॉब कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म (NREGA Job Card Application Form) दिया जायेगा. जिसको को भरकर मांगे डाक्यूमेंट्स के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें. आपके द्वारा दी गई जानकरी को सत्यापित करने के बाद एक नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card) आपको जारी कर दिया जायेगा. NREGA Job Card Application Format Download करने के लिए यहां पर क्लिक करें
नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम कैसे खोजें? (Ckeck Name in NREGA job card list?)
यदि आप भी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (nrega job card list) में अपना नाम देखन चाहते है. इसके लिए हमने निम्नलिखित स्टेप्स दिए है उनको ध्यान में रख कर आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट (nrega job card list) में अपना नाम चेक कर सकते हो.
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा
- नरेगा लाभार्थी अपना राज्य चुने
- अगले पेज पर वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का चयन कर प्रोसीड बटन पर क्लॉक करें.
- नए पेज पर जॉब कार्ड/रोजगार रजिस्टर पर क्लिक करें
- नरेगा जॉब कार्ड सूची 2022 नामों के साथ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?(How to download NREGA job card)
(MGNREGA job card download)करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- MGNREGAजॉब कार्ड के लिए यहां क्लिक करें
- अब, Generate Reports विकल्प पर क्लिक करें.
- सूची से अपना राज्य सेलेक्ट करें
- अब वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का चयन प्रॉसिड बटन पर क्लिक करें.
- नरेगा श्रमिकों और नरेगा जॉब कार्ड की सूची स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी
- जॉब कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें.
- इस तरह सभी कार्यों का विवरण प्राप्त कर सकते हैं
नरेगा कार्य भुगतान की जांच कैसे करें? (How to check NREGA work payment)
नरेगा कार्य भुगतान की जांच करने के लिए नरेगा लाभार्थी यहाँ क्लिक करे. जारी दिशानिर्देश के अनुसार आप अपना नरेगा कार्य भुगतान की जांच कर सकते है.
उपयोग में नहीं आने वाले नरेगा जॉब कार्ड की सूची कैसे देखे ? (Check NREGA job cards not in use?)
- आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें.
- होम पेज दिए, ‘रिपोर्ट जेनरेट करें’ विकल्प पर क्लिक करें.
- राज्यों की सूची में से अपने राज्य का चयन करें.
- अब वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का चयन करें और ‘प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें.
- ‘जॉब कार्ड संबंधित रिपोर्ट’ ऑप्शन के तहत, ‘जॉब कार्ड उपयोग में नहीं’ पर क्लिक करें
- उपयोग में नहीं आने वाले नरेगा जॉब कार्ड की सूची आपके सामने दिखाई देगी
नरेगा पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें? (How to register complaint on NREGA portal?)
- नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर निचे दिए लोक शिकायत का विकल्प पर क्लिक करें
- शिकायत दर्ज करने के लिए अपने राज्यों को सेलेक्ट करें
- अब एक और फॉर्म खुलेगा, जहां आपको अपनी नरेगा से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए कई विवरण प्रदान करने होंगे
- सभी जानकारी भरकर शिकायत दर्ज करें
नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प | How to Download NREGA Job Card Mobile App?
नरेगा की जानकारी प्राप्त करने के लिए अब लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने मोबाइल के जरिये भी नरेगा जॉब कार्ड जुडी सभी जानकरी प्राप्त कर सकते है. सरकार ने इस योजना के लिए मोबाइल एप्प भी लांच कर दिया है जिसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें? इसके लिए हमने कुछ स्टेप्स दिए है जिनको फॉलो कर आप अपने मोबाइल में NREGA Job Card Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं.
- आपके पास एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन होना चाहिए.
- मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें.
- प्ले स्टोर में Narega Service-Job सर्च करें.
- आपको Narega Service-Job दिखाई देगा.
- अब मोबाइल एप्प को इंस्टाल कर ले.
- इस तरह आपके मोबाइल में NREGA Job Card Mobile App इंस्टाल हो जायेगा.
राज्यवार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 (State wise NREGA job card list 2022)
नरेगा जॉब कार्ड सूची 2022 के लाभार्थियों का अपना नाम देखने के लिए संबंधित राज्यों के सामने ‘व्यू’ विकल्प पर क्लिक करें.
State | NREGA job card list 2022 |
Andaman and Nicobar Islands NREGA Job Card List | View |
Andhra Pradesh NREGA Job Card List | View |
Arunachal Pradesh NREGA Job Card List | View |
Assam NREGA Job Card List | View |
Bihar NREGA Job Card List | View |
Chandigarh NREGA Job Card List | View |
Chhattisgarh NREGA Job Card List | View |
Dadra and Nagar Haveli NREGA Job Card List | View |
Daman and Diu NREGA Job Card List | View |
Goa NREGA Job Card List | View |
Gujarat NREGA Job Card List | View |
Haryana NREGA Job Card List | View |
Himachal Pradesh NREGA Job Card List | View |
Jammu Kashmir and Ladakh NREGA Job Card List | View |
Jharkhand NREGA Job Card List | View |
Karnataka NREGA Job Card List | View |
Kerala NREGA Job Card List | View |
Lakshadweep NREGA Job Card List | View |
Madhya Pradesh NREGA Job Card List | View |
Maharashtra NREGA Job Card List | View |
Manipur NREGA Job Card List | View |
Meghalaya NREGA Job Card List | View |
Mizoram NREGA Job Card List | View |
Nagaland NREGA Job Card List | View |
Odisha NREGA Job Card List | View |
Puducherry NREGA Job Card List | View |
Punjab NREGA Job Card List | View |
Rajasthan NREGA Job Card List | View |
Sikkim NREGA Job Card List | View |
Tamil Nadu NREGA Job Card List | View |
Telangana NREGA Job Card List | View |
Tripura NREGA Job Card List | View |
Uttar Pradesh NREGA Job Card List | View |
Uttarakhand NREGA Job Card List | View |
West Bengal NREGA Job Card List | View |
नरेगा हेल्पलाइन नंबर | NREGA Toll Free No.
यदि आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट सम्बन्धित कोई परेशानी हो रही है तो आप नरेगा जॉब हेल्पलाइन नंबर 1800111555/9454464999 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
NREGA- FAQ
- स्टेप-1 नरेगा सूची वेबसाइट को ओपन करें
- स्टेप-2 Job Card विकल्प पर क्लिक करें
- स्टेप-3 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें
- स्टेप-4 अब जिला, ब्लॉक एवं पंचायत सेलेक्ट करें
- स्टेप-5 Employment Register को चुनें
- स्टेप-6 इस तरह नरेगा सूची में अपना नाम देखें
मनरेगा जॉब कार्ड के लिए कौन लोग पात्र होते है?
अगर आपको NREGA Job Card in Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply