अगर आप इस दिवाली पर कार खरीदना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दी गई कुछ CNG कारों की जानकारी दी गई है. यह आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. आपको बता दें, भारतीय बाजार में कई ऐसी कार कम्पनियाँ है जो CNG कार उपलबध कराती है. लेकिन CNG कारों में मारुति सुजुकी और Hyundai की कारें लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.
मारुति सुजुकी की 5 बेहतरीन CNG कारें (5 Maruti Suzuki CNG Cars In India)
मारुति सुजुकी सेलेरियो | Maruti Suzuki Celerio:
CNG करों में मारुति सुजुकी सेलेरियो सबसे सस्ती CNG कार है. मारुति सुजुकी सेलेरियो ग्राहकों को नया K10C डुअलजेट 1.0 लीटर थ्री- सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ दी जा रही है. यह एक किलोग्राम CNG में 35.60 किमी का अच्छा माइलेज देती है.
मारुति सुजुकी वैगनआर | Maruti Wagon R :
भारत में मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे लोकप्रिय है. इसको सबसे ज्यादा ख़रीदा जाता है. इसके मायलेज की बात करे तो यह एक किलोग्राम CNG में 34.5 किमी तक चलती है और साथ ही यह कार आपको हैचबैक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दी जाती है. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 6.34 लाख रुपए के करीब है.
मारुति सुजुकी डिजायर | Maruti Suzuki Dzire:
मारुति का यह मॉडल लुक में बेहद शानदार है. मारुति सुजुकी डिजायर 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान 31.12 किमी/किलोग्राम तक का अच्छा माइलेज देती है. इसके अतरिक्त आपको 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है, जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टॉर्क जनरेट उत्पन्न करता है. मार्किट में मारुति सुजुकी डिजायर CNG वैरिएंट की कीमत लगभग 8.22 लाख रुपए तक है.
हुंडई सैंट्रो CNG | Hyundai Santro CNG:
मारुति का यह मॉडल पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है. कार का यह मॉडल 1 किलोग्राम CNG में 30.48 किलोमीटर तक दौड़ सकता है. अब इसकी कीमत की बात करें तो इसका एक्स शोरूम कीमत करीब 6.99 लाख रुपए है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो | Maruti Suzuki S-Presso:
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) मॉडल एक किलोग्राम गैस में करीब 31.2KM तक चल सकती है. इसकी कीमत बाजार में करीब 5.38 लाख रुपए तक है. इस मॉडल को काफी अच्छा मॉडल मना गया है.
Leave a Reply