Best Bike Under 1 Lakh: क्या आप नई बाइक (Bike) खरीदने की सोच रहे है? तो आप बजट (Budget) के बारे में भी सोच रहे होंगे. बाइक खरीदते बक्त बजट (Budget) बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. बजट को देखते हुए हमने आपके लिए एक लाख से कम कीमत की 5 बेहतरीन बाइक्स की लिस्ट तैयार की है. चलिए देखते है वो कौन सी 5 बेहतरीन बाइक्स है.
Honda SP 125
इस सेगमेंट में Honda SP 125 बाइक सबसे अधिक बिकने वाली लिस्ट में शामिल है. इस बाइक में 124cc का इंजन होता है, जो 7500 rpm पर 8kW और 6000 rpm पर 10.9 Nm टार्क उतन्न करता है. इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. बाइक कंपनी के अनुसार यह बाइक 65 kmpl तक का माइलेज देती है. इसकी कीमत पर एक नजर डालें तो यह ₹80,587 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
पल्सर बजाज 150
पल्सर बजाज 150 (Bajaj Pulsar 150) की बात करे तो कंपनी ने 149 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 14 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 13.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है. कंपनी ने 50 Kmpl माइलेज की बात कही है. पल्सर बजाज 150 की शुरूआती कीमत ₹1,00,000 (एक्स-शोरूम ) है.
Hero Splendor Plus
भारत में Hero Splendor Plus बेस्ट बेस्ट सेलिंग बाइक की काटेगौरी में आती है. कीमत की बात करें तो यह बाइक 77,650 रुपये से शुरू होती है. यह बाइक 62 kmpl तक का माइलेज देती है
Bajaj Platina 110 ES Disc
Bajaj Platina 110 ES Disc की कीमत ₹68,384 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. माइलेज की बात करें तो 75 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है. पिछले अपडेट के साथ, बजाज ने इसे एक नए रंग के ऑप्शन के साथ-साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है. यह ड्रम वेरिएंट में भी मौजूद है
TVS Raider 125
टीवीएस ने इंडियन मार्केट (Indian Market) में TVS Raider 125 2021 में नई रेडर बाइक को लॉन्च किया था. इस सेगमेंट की बाइक के मुकाबले में रेडर मे सबसे ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं. रेडर मे आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और राइडिंग मोड मिलता है. कीमत की बात करें तो 77,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है. रेडर में 59 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है.
Leave a Reply