जन सूचना पोर्टल राजस्थान | Rajasthan Jan Soochna Portal | Jan Soochna Portal Rajasthan | Rajasthan Jan Soochna Portal Registration | Rajasthan Jan Soochna Portal Login : राजस्थान की जनता के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक और जन-कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित सम्पूर्ण जांनकारी एक ही स्थान पर मुहैया करने के उद्देश्य से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहतोल ने 13 सितम्बर 2019 को जन सूचना पोर्टल राजस्थान (Jan Suchna Portal Rajasthan) को प्रदेश की जनता को समर्पित किया था. जिसकी आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है. इस जन-सूचना पोर्टल के जरिए राज्य सरकार की बिभिन्न योजनाओ की सूचना एवं सुविधा कम से कम क्लिक पर आम-जन पहुंचाई जाएगी. जिससे राजस्थान की आम जनता को आसानी से राज्य की योजनाओं को लाभ मिल सकेगा. इन सबके अलावा इस पोर्टल के लॉन्च होने से योजनाओ के संचालन में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित होगी. अगर आप राजस्थान के निवासी है और जन सूचना पोर्टल राजस्थान (Jan Soochna Portal Rajasthan) से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है तो आप इस आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की जनता के लिए शुरू किए गए जन सूचना पोर्टल राजस्थान से करीब 19 विभागों को जोड़ा गया गया है, जिनके तहत संचालित की जाने वाली योजनाओ से जुड़े दिशा-निर्देशों, नियम, दस्तावेज़, नोटिस, विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति, पात्रता मानदंड आदि अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां कराई गई है. जिससे राजस्थान के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवास करना वाला हर व्यत्कि अपने मोबाइल में माध्यम से इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है.
Also Read – Tarbandi Yojana Rajasthan Apply Online
Jan Suchna Portal Rajasthan – कुछ खास जानकारी
योजना का नाम | जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 (Rajasthan Jan Suchna Portal 2023) |
जारीकर्ता किया | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
शुरू करने की तारीख | 13 सितंबर 2019 |
मुख़्य उद्देश्य | राजस्थान की जनता को समस्त राज्य योजनाओ की जानकारी उपलब्ध कराना |
राज्य | केवल राजस्थान राज्य में कार्यरत |
लाभार्थी | राजस्थान का प्रत्येक नागरिक |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार की योजना |
Official Website | jansoochna.rajasthan.gov.in |
जन सूचना पोर्टल राजस्थान क्या है?
राजस्थान जन सूचना पोर्टल एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके माध्यम से राजस्थान के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति प्रदेश सरकार के करीब 19 विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से जुडी सभी जानकारिया बिना कोई शुल्क दिए प्राप्त कर सकता है और उनका लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है. जन सूचना पोर्टल राजस्थान लॉन्च होने बाद से राज्य के नागरिकों को किसी योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अब किसी सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. तो अपना मोबाइल उठाएँ जन सूचना पोर्टल को गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कर वेबसाइट को ओपन कर सभी योजनाओं की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है. आइये जानते जन सूचना पोर्टल राजस्थान के बारे में और अधिक —
जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य
वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े तो कितना मुश्किल और तनावपूर्ण होगा. इसके अलावा समय और पैसे की बर्बादी हो वो अलग. इसी वजह से जन सूचना पोर्टल राजस्थान को शुरू किया है जिसका मुख्य उद्देश्य (Rajasthan Jan Suchna Portal AIM) राजस्थान की जनता को तनावमुक्त कर सभी योजनाओ की जानकारी एक ऑनलाइन पोर्टल (jansoochna.rajasthan.gov.in) के माध्यम से राज्य के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचना. इस पोर्टल का उपयोग करना बेहद आसान है. जन सूचना पोर्टल से सरकारी विभागों और एजेंसियों की जवाबदेही राज्य की जनता के प्रति बढ़ेगी जिससे सरकारी विभाग अपना कार्य और बेहतर तरीके कर पाएंगे. तो चलिए जन सूचना पोर्टल राजस्थान से जुडी अन्य जानकारी के लिए इस लेख के अगले भाग को पढ़ते है.
राजस्थान जन सूचना पोर्टल में शामिल विभाग
राजस्थान सरकार ने जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर जिन विभगों को शामिल किया गया है उनकी जानकारी निम्नलिखित है-
- आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
- प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
- जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
- खान एवं भूविज्ञान विभाग
- प्रशासनिक सूचना विभाग
- श्रम एवं रोजगार विभाग
- सहकारिता विभाग
- राजस्व विभाग
- ऊर्जा विभाग (आदि)
जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर रजिस्ट्रेशन (Rajasthan Jan Soochna Portal Registration) करना होगा. जिसकी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है.
- जन सूचना पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिसियल साइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- साइट ओपन होने के बाद होम पेज पर उपलब्ध स्कीम्स/सर्विसेज सेक्शन में जाएं
- अब आपकी स्क्रीन पर बिभिन्न योजनाओं के लिंक दिखाई देंगे.
- जिस योजना के बारे में जानकारी चाहते है उसपर क्लिक करें.
- फॉर्म को भरकर योजना के बारे विशेष जानकारी पूछें
- सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. जिससे आपकी योजना की जानकारी मिल जाएगी.
जन सूचना पोर्टल में शिकायत (Complaint ) दर्ज करें
राजस्थान की जनता जन सूचना पोर्टल राजस्थान के माध्यम से शिकायत दर्ज (Complaint Registration Form) कैसे करें की जानकारी नीचे दी गई है.
- शिकायत दर्ज करने के लिए जन सूचना पोर्टल jansoochna.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
- पोर्टल पर उपलब्ध “शिकायत दर्ज करें” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- शिकायत के लिए, “शिकायत पंजीकरण” पर क्लिक करें.
- पंजीकरण फॉर्म में अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- अब अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
जन सूचना पोर्टल पर योजनाओं की पात्रता कैसे देखे?
- सबसे पहले जन सूचना पोर्टल jansoochna.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
- जिससे स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जयेगा.
- “योजना की पात्रता” के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
- अब एक नया वेब पेज खुलगा उसपर योजनाओं की सूची दिखाई देगी.
- अपनी उपयोगिता के अनुसार योजना के विकल्प पर क्लिक करें.
- योजना की पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी आपके सामने खुल जाएगी.
जन सूचना पोर्टल मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें
जन सूचना मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड (Rajasthan Jan Soochna Portal mobile application download) करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें:
- जन सूचना पोर्टल App डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन के Play Store या App Store में जाएं
- मोबाइल फ़ोन में Play Store या App स्टोर ओपन हो जाने के बाद “Jan Soochna App” टाइप सर्च करें.
- अब मोबाइल स्क्रीन पर जन सूचना पोर्टल App दिखाई देने लगेगा. अब उसको इंस्टॉल करे.
- इस प्रकार जन सूचना पोर्टल App डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते है.
जिलेवार जन सूचना पोर्टल पर योजनाओं की सूची देखें
राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर योजनाओं की सूची देखने के लिए लिए नीचे दी गई तालिका में देख सकते है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
जन सूचना पोर्टल राजस्थान | Rajasthan Jan Soochna Portal की जानकारी आपको पसंद आई है तो इसको अपने मित्रों के साथ शेयर करें, अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल पके मन में आ रहा है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply