Gadi Number Se Malik Ka Naam Online: क्या आप जानते है कि गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम | Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Check कैसे करते है. अगर आप नहीं जानते है, तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस लेख के जरिये दोपहिया या चारपहिया वाहन नंबर से उसके गाड़ी मालिक का नाम पता करने के बारे में जानेगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यह सुविधा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है जिसका उपयोग कर हम गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम अब आसानी से प्राप्त कर सकते है.

परिवहन विभाग ने Gadi ke number se malik ka pata / gadi number se malik ka naam online चेक करने
3 तरीके दिए है, पहला आधिकारिक वेबसाइट के जरिए, दूसरा SMS के माध्यम से और तीसरा मोबाइल एप के द्वारा. अब गाड़ी के मालिक का नाम/Gadi Number Se Malik Ka Name जानने के लिए की रतो ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. तो चलिए देखते है गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम. इसके अलावा आप Driving Licence Renewal Online, Driving Licence Status Check, Apply for Driving Licence से जुडी जानकारी कर प्राप्त कर सकते हैं.
Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata – कुछ खास बातें
आर्टिकल | Gadi ke Number Se Malik Ka Pata कैसे करें |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
श्रेणी | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | parivahan.gov.in |
गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकालें
Gadi Number Se Malik Ka Name Online check करने के लिए परिवहन विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट कुछ सुविधएं उपलब्ध कराई है, जिनका उपयोग करके आप किसी की गाड़ी नंबर पेलेट देखकर उस गाड़ी के owner का नाम निकल सकते हो. गाड़ी की नंबर पेलेट देखकर गाड़ी मालिक का नाम निकलना उस स्थिति में जरुरी हो जाता है जब आपके सामने कोई कोई घटना घटित होती है. आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे कि गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे. इस जानकारी के अतिरिक्त Driving Licence by Name Check , Traffic Challan Rates List तथा Driving Licence Online Download जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
घर बैठे गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम ऐसे पता करें
गाड़ी के मालिक का नाम जाना तब बहुत जरुरी हो जाता जब आप सेकेंड हैंड गाड़ी खरीद रहे हो या फिर गाड़ी दुघर्टनाग्रस्त हो गई है. जो हम तरीका बताने जा रहे है उससे गाड़ी मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डिटेल, एड्रेस, इनश्योरेंस (insurance) इत्यादि डिटेल मालूम किया जा सकता है. गाड़ी नम्बर से मालिक का पता लगाने के निम्नलिखित तरीके है-
- परिवहन पोर्टल के द्वारा
- मोबाइल एप्प के जरिये
- मैसेज के माध्यम से
स्टेप-1.परिवहन विभाग की वेबसाइट को ओपन करें
- Vehicle Owner Name Check करने के लिए पोर्टल – vahan.parivahan.gov.in
स्टेप-2. वेबसाइट पर लॉगिन करे.
- “Citizen Login” पेज खुलकर आएगा
- “मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें

स्टेप-3. अपना अकाउंट क्रिएट (Create Account) करें
- यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो
- “Create Account” पर क्लिक कर निम्न जानकारी के साथ अपन अकाउंट बनायें
- New User Registration पेज ओपन होगा
- मोबाइल नंबर दर्ज करें
- जीमेल आईडी भरे
- “GET OTP” पर क्लिक करें
- मोबाइल पर प्राप्त “OTP” को दर्ज कर “Verify”. पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से आप अकाउंट क्रिएट हो जायेगा
- अब ‘Back to Vahan search’ के विकल्प को चुने.

स्टेप-4. आधिकारिक वेबसाइट पर पुनः लॉगिन करें
- लॉगिन डिटेल की मदद से वेबसइट पर पुनः लॉगिन करें
- आखिर में Vehicle Number, कैप्चा कोड डालकर Vahan Search पर क्लिक करें
- “Vahan Search” पर क्लिक करते ही आपके सामने गाड़ी मालिक का नाम और एड्रेस पता आदि दिख जायेगा.
SMS के जरिए गाड़ी मालिक का नाम पता कैसे करें?
अगर आप SMS के जरिए गाड़ी नंबर से मालिक का नाम मालूम करने की सोच रहे है तो यह संभव है. इसके लिए आप अपने मोबाइल के SMS Application बॉक्स में जाकर VAHAN’ Gadi Number टाइप करके 07738299899 पर सेंड कर दे. मैसेज सेंड करने के तुरत बाद gadi number se malik ka name आदि जानकरी आपको मिल जाएँगी. लेकिन इस सुविधा का उपयोग करने के आपको 1.50 रुपए भुगतान करना पड़ेगा. यह चार्ज आपके मोबाइल बैलेंस में से काट जायेगा.
मोबाइल एप्प से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करें?
परिवहन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए वाहन का विवरण जैसे कि मालिक का नाम, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि कैसे निकाले. इसकी विस्तृत जानकारी नीचे स्टेप्स द्वारा दी गई है.
mParivahan app के जरिए गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम निकालें-
- सबसे पहले mParivahan App को “Google Play Store” से अपने मोबाइल में डाउनलोड करें.
- अब mParivahan App को ओपन करें.
- इस स्क्रीन पर तीन विकल्प मिलेंगे-1.डैशबोर्ड ,2. आरसी डैशबोर्ड , 3. डीएल डैशबोर्ड
- Gadi Malik Ka Naam पता करने के लिए आरसी डैशबोर्ड आप्शन क्लिक करें.
- अब गाड़ी का नंबर डालकर सर्च करें आपने जिस गाड़ी नंबर को डालकर सर्च किया उससे संबंधी डिटेल आपके सामने आ जाएगी.
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इसके अलावा e-challan check By vehicle number /e-Challan Status Online तथा Driving Licence Documents की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply