Driving Licence Check by Name: वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट है. जिसके बिना आप किसी भी प्रकार की गाड़ी नहीं चला सकते है. अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भूल गए है, ड्राइविंग लाइसेंस को कही पर रखकर भूल गए या फिर आपने हाल फिलाल में ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई किया है और किन्ही कारणों की वजह से आप के द्वारा दिए गए एड्रेस पर पंहुचा नहीं है, तो इन सब परिस्थियों में क्या करेंगे. तो आपको अधिक चिंता करने की कोई जरुरत नहीं केवल आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़िए और अपनी समस्या से छुटकारा पाएं

Check Driving License Number- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को Name Se Driving Licence Check करने की सुविधा प्रदान की है इसके अलावा ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर Address Se Driving Licence Check और Mobile Number Se Driving Licence Check कर सकते है. लईकिन बाद आती है Driving License Number चेक कैसे करें. तो आपको फ़िक्र करनेकी जरुरत नहीं है. आप घर बैठे अपने मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से अपना Online Driving License check कर सकते है. Driving Licence Number Kaise Pata Kare इस विस्तृत जानकरी के लिए इस लेख को आखिरी तक पढ़ें. इसके अलावा Driving Licence Status Online चेक कर सकते है. इसके अलावा आप Driving Licence Renew Kaise Kare से जुडी जानकारी कर प्राप्त कर सकते हैं.
Check Driving License Number – कुछ खास बातें
आर्टिकल | Driving License Number check kaise karen How to check online driving Driving License |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
श्रेणी | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | sarathi.parivahan.gov.in |
How to Check Driving License Number?
ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने की अवस्था में ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, एड्रेस, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि की आवश्यकता होती है. parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस नाम से चेक कैसे करें? स्टेप by स्टेप जानकारी देने वाले है. इस जानकारी के अतिरिक्त Driving Licence Download , Gadi ke Number Se Malik Ka Pata कैसे करें तथा e challan check by vehicle number जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Driving Licence Check Online की प्रक्रिया
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यातायात के नियमों को सख्त बनाने के साथ-साथ उच्च दंड का भी प्रावधान किया है. इसलिए जिन लोगों ने पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या फिर खो गया है. उन सबने अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना या बनवाना शुरू कर दिया है. आग आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक (Check driving licence number online) करना नहीं आता है. तो हमारे इस आर्टिकल की मदद से आप अपना नाम से ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन चेक कर सकते है. जिसकी लिए आपको निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा.
स्टेप-1. परिवहन विभाग के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करे.
- Driving Licence Check करने के लिए पोर्टल – parivahan.gov.in
स्टेप-2. “Online Services” टैब पर क्लिक करे
- “Driving License Related Services” लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

स्टेप-3. राज्य सिलेक्ट करे
- उम्मीदवार अब अपना राज्य सेलेक्ट करें, जहां से डाइविंग लाइसेंस बनवाया है

स्टेप-4. “sarathi.parivahan.gov.in” खुलकर आएगा
- इस पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे
- लेकिन आपको “Other” टैब पर क्लिक करना है.
- अब “Find Application Number” ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप-5. “Application Number Search” पेज खुलकर आएगा
- इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी
- राज्य को सिलेक्ट करें (Select RTO)
- आरटीओ को सिलेक्ट करें (Select RTO)
- आवेदक का नाम भरें (Name Of The Applicant)
- जन्म तिथि भरें (Date of Birth)
- मोबाइल नंबर भरें (Mobile Number)
- कैप्चा कोड भरें (Captcha Code)
- आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करे.

स्टेप-6. नया पेज खुलकर आएगा
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर Applicant Full Name व Father Name और Transaction Name के साथ मोबाइल नंबर के Last के 4 नंबर दिखाई देंगे.

स्टेप-7. ड्राइविंग लाइसेंस देखे
- “Get Details” पर क्लिक करें
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक “OTP” आएगा
- “OTP” दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करें
इस पूरी प्रक्रिया को करने से आपके ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी जैसे-Application Number, Name और Date Of Birth के साथ ड्राइविंग लाइसेंस नंबर भी आ जायेगा.Show Photo & Sign के ऊपर क्लिक कर फोटो और हस्ताक्षर को चेक कर सकते है
ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर क्या करें?
अगर आपका डीएल खो गया है, तो आपको निम्नलिखित कार्य जरूर करने चाहिए. जिससे आपके ड्राइविंग लाइसेंस का दुरूपयोग नहीं होगा.
डीएल खो जाने पर सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर ड्राइविंग लाइसेंस खोने की शिकायत दर्ज कराएं. आपके द्वारा दर्ज की गई शिकायत की एक कॉपी को अपने पास सुरक्षित रख लें. इसके बाद आप शहर के नोटरी ऑफिस जाकर एक एफिटेविट तैयार कराएं जिसमें लिखा होना चाहिए कि आपका डीएल खो गया है. इससे आपके पास आपके डीएल खो जाने का प्रूफ रहेगा. इस एफिटेविट को डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के समय डॉक्यूमेंट के साथ लगाएं.
Driving Licence Check by Name से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इसके अलावा Documents List for Driving Licence /Traffic e-Challan तथा Traffic Challan Fine Rate List की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply