किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानो के लिए यह एक ऐसी योजना है जिससे देश के किसानो को आसानी से फसलों के लिए कर्ज मिल जाता है. इस स्कीम को भारत सरकार ने वर्ष 1998 शुरू किया था. इस योजना को शुरू करने का मकसद था कि किसानों को समय पर लोन मुहैया करना. इस योजना के अंतर्गत लोन लेने पर ब्याज दर की बात करें तो ये 2 प्रतिशत से शुरू होकर अधिकतम ब्याज दर 4 प्रतिशत होता है. किसान इस योजना के जरिये 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है और इसके फायदे क्या-क्या हैं.
SBI से ऐसे KCC बनवाते है जाने
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए भारतीय स्टेट बैंक में किसान का खाता होना चाहिए. आप अपने नज़दीकी SBI बैंक की शाखा में जाकर केसीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक के YONO ऐप के जरिये किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानिए KCC के लिए कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले SBI YONO ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें.
- या तो फिर आप https://www.sbiyono.sbi/index.html वेबसाइट पर लॉगिन भी कर सकते हैं, दोनों में से कोई एक ऑप्शन ले सकते हैं.
- योनो (SBI YONO) कृषि के ऑप्शन पर जाएं.
- इसके बाद में ‘खाता’ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.
- अब KCC Review सेक्शन पर जाएं.
- आवेदन पर क्लिक करें, आपके सामने विंडो खुल जायगी
- अब मांगी गई जानकारियां भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
ये हैं एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ
- केसीसी एक Revolving कैश क्रेडिट अकाउंट की तरह है.
- 3 लाख रुपये तक के त्वरित उधारकर्ताओं के लिए 3% ब्याज सबवेंशन.
- फसल की अवधि और फसल के लिए विपणन अवधि के अनुसार चुकौती यानी की रिपेमेंट.
Leave a Reply