Delhi Electricity Bill Subsidy: यदि आप दिल्ली निवासी है तो आपके लिए दिल्ली सरकार बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक योजना लेकर आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि अगर दिल्लीवासी बिजली के बिल पर सब्सिडी बरकरार रखना चाहते हैं, तो इसके लिए दिए गए नंबर पर आवेदन करें. जिसके बाद ही उन्हें 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल पाएगा. जिसके लिए 30 सितंबर से पहले आवेदन करना होगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल के अनुसार कुछ लोगों की मांग थी कि वह बिजली का बिल दे सकते हैं, ऐसे में उन्हे सब्सिडी क्यों दी जा रही है. ऐसे लोगों को अब सब्सिडी छोड़ने का विकल्प दिया जाए. बिजली पर सब्सिडी के लिए 14 सितंबर से आवेदन चालू हो गया है. दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलु बिजली उपभोक्ता हैं. जिसमें 47 लाख को बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती है. इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं. जिसमें लगभग 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं. जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं. क्योंकि दिल्ली में 200 यूनिट तक तो फ्री बिजली है और 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट है.
बिजली बिल पर सब्सिडी लेने के लिए कैसे करें आवेदन
पहला तरीकाः फॉर्म भरकर (ऑफलाइन)
- पहला तरीकाः फॉर्म भरकर (ऑफलाइन)
- दिल्ली सरकार अगले महीने बिजली बिल के साथ एक फॉर्म भी देगी.
- यदि सब्सिडी लेनी है तो यह फॉर्म भरना पड़ेगा.
- फॉर्म भरकर बिजली बिल के सेंटर पर जमा करना होगा
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा कि आपकी सब्सिडी जारी रहेगी.
दूसरा तरीकाः मोबाइल से (ऑनलाइन)
- सबसे पहले आप इस व्हाट्सएप नं पर 701311111 हाई (Hi) लिखकर भेजें.
- इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आएगा“ दिल्ली सरकार के बिजली सब्सिडी पोर्टल में आपका स्वागत है. दिल्ली बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए, कृपया आगे बढ़ें. कृपया आगे बढ़ने के लिए भाषा चुनें.”
- अब भाषा (हिन्दी व अंग्रेजी ) का चयन का विकल्प आएगा.
- भाषा के चयन के बाद अब अपने मीटर का सीए नं (CA) लिखकर भजे
- आपके पास एक फोटो आएगी और जिसके नाम पर बिजली का बिल आता है उसका नाम वहां पर प्रदर्शित होगा.
- यदि विवरण सही है तो हां के विकल्प को चुनें, विवरण गलत आने पर नहीं के विकल्प को चुनें.
- इसके बाद आपके पास पुष्टीकरण का मैसेज आ जाएगा.
- पुष्टीकरण के संदेश के बाद आपका सब्सिडी के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा.
इन बातों का भी रखें ख्याल
- अक्बूटर महीने से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो आवेदन करेगा
- सब्सिडी जारी रखने के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करे
- यदि आप सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं तो कुछ भी करने की जरुरत नहीं है.
- जो लोग नवंबर महीने में आवेदन करेंगे उनको पिछले महीने तक पूरा बिल देना पड़ेगा.
Leave a Reply