UPLMIS Portal : यूपी के श्रमिकों को विभ्भिन प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उदेश्य से उत्तर प्रदेश श्रम प्रबंधन सूचना प्रणाली / Uttar Pradesh Labour Management Information System को श्रम विभाग के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है. जिसके तहत राज्य के श्रमिकों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास किया जा सकता है. राज्य के श्रमिक मजदूर इस योजना के बारे में अधिक जानकरी प्राप्त करना चाहते तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

UPLMIS पोर्टल के माध्यम से मिलने वाले लाभ के लिए घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में देने वाले है. जिससे आप आसानी से UPLMIS पोर्टल लॉगिन कर सकते है. UPLMIS पोर्टल पर प्रदेश के श्रमिक मजदूर घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. उत्तर प्रदेश भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड कहे जाने वाले पोर्टल की मदद से आप विभ्भिन सुविधाएँ प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojna, Mukhyamantri Abhyuday Yojana, UP Vridha Pension योजना, UP Ganna Parchi कैलेंडर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
UPLMIS Portal – कुछ खास बातें
पोर्टल का नाम | UPLMIS Portal |
विभाग का नाम | श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.uplmis.in |
बोर्ड का नाम | उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड |
UPLMIS पोर्टल पर मिलने वाले लाभ
श्रम प्रबंधन सूचना प्रणाली के UPLMIS पोर्टल पजीकरण के कई लाभ प्राप्त किये जा सकते है वे इस प्रकार है-
- श्रमिकों के सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा
- आपातकाल के दौरान वित्तीय सहायता
- बेटी की शादी के दौरान निश्चित राशि
- बेटी की शादी के दौरान निश्चित राशि
- राज्य सरकार श्रम विकास योजना
- छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम
- केंद्र सरकार श्रम कल्याण योजना
- चिकित्सा सुविधा निःशुल्क
ULMIS श्रम पंजीकरण के लिए योग्यता
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और ULMIS श्रम पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित पात्रता मानदंडों का ध्यान रखे=
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- योजना में आवेदन के लिए एक साल और कम से कम 90 दिनों के लिए श्रमिक के रूप में काम किया हो.
- श्रमिक के रूप में काम करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए
UPLMIS रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
UPLMIS ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित जरुरी डॉक्यूमेंट चाहिए उनपर के नजर डालें-
- नियोजन प्रमाण पत्र या स्व-घोषणा पत्र
- आवेदक के दो पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक की बैंक पासबुक
- आवेदक का आधार कार्ड
UPLMIS Login कैसे करें?
UPLMIS पोर्टल पर में लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- UPLMIS पोर्टल लॉगिन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- उपयोगकर्ता लॉगिन का प्रकार सेलेक्ट करें.
- लॉगिन पेज पर दिए लॉगिन बॉक्स में यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
UPLMIS Helpline Number
पोर्टल से जुडी परेशानियों के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते है-
->उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड 2 तल, ए एंड डी ब्लॉक, किसान मंडी
->भवन, विभूति खंड, गोमती नगर
->लखनऊ- 226010 (उत्तर प्रदेश), इंडिया
-> सम्पर्क करे :0522-2723921
-> हाट्सएप नंबर – +91-9140876115
-> ई-मेल करे : upbocboardlko[at]gmail[dot]com
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी Uttar Pradesh Labour Login से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply