UP Sewa Yojan : उत्तर प्रदेश के वेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर यूपी गोवर्नमेंट ने सेवायोजन पोर्टल / Seva Yojan Portal को शुरू किया गया है. जिसपर उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा नौकरी खोजने से लेकर रोजगर मेला से सम्बंधित सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है. Seva Yojan Online Registration करने के बाद आप अपने कौशल, अनुभव और पसंदीदा स्थान के आधार पर नौकरी खोज सकते हैं. sewayojan up.nic.in से जुडी जानकरी के लिए बेरोजगारों युवा इस आर्टिकल अंत तक पड़ें ताकि आपको पता चल सके कि UP Sewa Yojan Portal पर नौकरी कैसे खोजें.

यूपी के बेरोजगार युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उनके लिए सेवायोजन पोर्टल / sewayojan.up.nic.in वेबसाइट बेहतर साबित हो रही है. sewayojan up nic in online registration कर आउटसोर्स नौकरियां, प्राइवेट नौकरियां, सरकारी नौकरियां, रोजगार मेला के द्वारा दी जाने वाली नौकरियों के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है. आज हम इस आर्टिकल के जरिये उन बेरोजगार युवओं की मदद करने वाले है जो sewayojan up nic in online registration करना नहीं जानते है. तो चलिए जानते है सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें. यूपी राशन कार्ड सूची कैसे देखें, यूपी राशन कार्ड कैसे बनवाएं, यूपी ऑनलाइन एफ आई आर, ई डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल पर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
UP Sewayojan Portal-कुछ खास बातें
लेख का नाम | Seva Yojan Online Registration कैसे करें |
पोर्टल का नाम | Rojgar Sangam UP – sewayojan up.nic.in |
लॉन्च | यूपी सरकार द्वारा |
लाभार्थी | यूपी के बेरोजगार युवा |
श्रेणी | UP योजना |
उद्देश्य | सरकारी और गैर सरकारी नौकरी की जानकारी प्रदान करना \ |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sewayojan.up.nic.in/ |
Seva Yojan Portal क्या है?
उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवओं को ऑनलाइन रोजगार और नौकरी के लेटेस्ट अपडेट प्रदान करने के उदेश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Sewayojan Portal को शुरू किया था. इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों द्वारा निकली जाने वाली नौकरी की जानकारी राज्य के यवा आसानी से प्राप्त कर सकते है. उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों के लिए सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण / Sewayojan up nic in online registration अनिवार्य कर दिया है. यूपी सेवायोजन पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण पूरी जानकारी नीचे दी गई है.
UP Sewayojan का मुख्य उद्देश्य
यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई sewayojan.up.nic.in वेबसाइट का मुख्य उदेश्य उत्तर प्रदेश के जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए आउटसोर्स, प्राइवेट, सरकारी नौकरियां से लेकर रोजगार मेला लगाकर दी जाने वाली नौकरियां की जानकरी प्रदान की जाती है. इस पोर्टल के जरिये युवा अपनी पसंद, योग्यता, और स्थान के आधार पर नौकरी खोज सकते है. Sewayojan up nic in पोर्टल उत्तर प्रदेश के युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इसके उत्तर प्रदेश के काफी युवा इस पोर्टल के जरिये यूपी में आयोजित होने वाले रोजगर मेला भाग लेते है. UP सेवायोजन के लाभ जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.
UP Sewayojan Portal Registration के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
Uttar Pradesh Sewayojan Portal Registration के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में नीचे नीचे जानकरी दी उसपर एक नजर जरूर डालें.
- UP सेवायोजन का लाभ लेने के लिए आवेदक कम से कम दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आवेदक यूपी का निवासी होना चाहिए
- UP निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
UP Sewayojan Portal Registration कैसे करें?
UP Rojgar Sangam Portal Registration करने के लिए नीचे चरणबद्ध तरीके से जानकारी दी है उसको ध्यान में रखकर sewayojan.up.nic.in online registration आसानी से कर सकते है-
- UP Sewayojan Registration के लिए यूपी सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- यूपी सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट – https://sewayojan.up.nic.in/
- पोर्टल के होम पेज पर दिए “Are You A Job Seeker” पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा जिसपर “Jobseeker Signup” लिंक दिखाई देगा.
- रजिस्ट्रेशन के लिए “Jobseeker Signup” पर क्लिक करे
Jobseeker Signup - Sign Up फॉर्म खुलेगा जिसपर निम्न जानकरी दर्ज करें.
- आवेदक का नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार नंबर
- पासवर्ड
- कैप्चा कोड इत्यादि भर कर Verify Aadhar No. पर क्लिक कर दें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसको दर्ज कर सबमिट कर दें.
- इस पूरी प्रकिया से UP Sewayojan पंजीकरण पूरा हो जायेगा और आपको लॉगिन ID और पासवर्ड प्राप्त होगा.
- प्राप्त यूजर नाम और पासवर्ड की मदद UP Sewayojan पोर्टल पर लॉगिन कर मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट उपलोड और फोटो अपलोड कर दें.
- UP Rojgar Sangam portal में sewayojan.up.nic.in online registration पूरा हो जायेगा.


Up Sewayojan Help Line Number
यूपी सरकार ने यूपी रोजगर संगम पोर्टल / Up Rojgar Sangam Portal का हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है जिसपर कॉल कर सेवायोजन पोर्टल से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकता है. नीचे दिए गए Up Sewayojan Toll Free नंबर पर अपनी शिकायत से संबंधित सुझाव दर्ज करा सकते है.
Up Sewayojan Toll Free Number – 0522-2638995 अथवा +91-7839454211
UP sewayojan से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी Up Rojgar Sangam Portal से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply