बॉलीवुड के स्टार कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल का इंतजार ख़त्म हुआ दोनों की शादी की तारीखों का ऐलान हो गया है. दोनों स्टार काफी लम्बे समय से शादी का इन्तजार कर रहे थे. अब दोनों शादी की शॉपिंग में व्यस्त है. दोनों कपल शादी दिल्ली में करने जा रहे है. दिल्ली में किसी जगह ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी होगी इसका खुलासा अब हुआ है. इन दोनों की शादी बेहद खास जगह होने वाली हैं.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस स्टार कपल की शादी के वेन्यू की जानकारी दी है. फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से बताया है कि ऋचा चाड्ढा और अली फजल ने अपनी शादी के लिए दिल्ली में 110 साल पुरानी जगह को चुना है. इन दोनों ने दिल्ली की सबसे पुरानी और महंगी जगह को चुना है. यह एक जिमखाना क्लब है फोटोग्राफर के अनुसार ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के सभी फंक्शन इसी जिमखाना क्लब में होंगे.
आपको बता दे इस जिमखाना क्लब साल 1913 को बनाया गया था. उस समय अंग्रेजों ने इसका नाम इंपीरियल दिल्ली जिमखाना रखा था, लेकिन आजादी के बाद इसको दिल्ली जिमखाना क्लब या फिर जिमखाना क्लब कहा जाता है. आपको बता दे ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का फंक्शन 30 सितंबर को दिल्ली में शुरू होगा. वहीं 7 अक्टूबर को मुंबई में शादी का समारोह खत्म होगा. बताया जा रहा है कि शादी मुंबई में होगी, जिसमें ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के नजदीकी परिवार और दोस्तों शरीक होंगे.इन दोनों का यह शादी समारोह बड़ा ही भव्य रहेगा. 2 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को दिल्ली और मुंबई के लिए अन्य समारोहों के अलावा दो भव्य रिसेप्शन होंगे.
Leave a Reply