राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना (Rajasthan Kisan Durghatna Bima Yojana) : राजस्थान सरकार किसानो को हर तरह से लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की राहत भरी योजनाएं संचालित कर रह रही है, जिनके माध्यम से किसानो को बिभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते है, इसी श्रंखला में राजस्थान सरकार राज्य के किसानो के लिए राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना (Rajasthan Farmer Accident Insurance Scheme) लेकर आई है, इस योजना के माध्यम राज्य के किसान को दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) प्रदान किया जायेगा. क्योकि अभी तक क्या होता था कि किसानो को कृषि कार्य के दौरान चौटिल होने, घायल होने, चोट लगने और मृत्यु होने पर अभी तक कोई दुर्घटना बीमा (Durghatna Bima) नहीं दिया जाता था. लेकिन अब राजस्थान सरकार राज्य के किसानों को राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना (Rajasthan Kisan Durghatna Beema Yojana) के तहत उपरोक्त दुर्घटनाओं में दुर्घटना बीमा के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत, राजस्थान सरकार राज्य में सहकारी बैंकों से फसल ऋण लेने वाले किसानों को केवल 27 लाख रुपये के सालाना प्रीमियम पर 06 लाख रुपये का चोट बीमा प्रदान करेगी। हाथ, पैर या आंख के किसी भी हिस्से की स्थायी विकलांगता की स्थिति में किसान को 3 लाख रुपये का बीमा उपलब्ध किया जायेगा. दोनों अंगों की स्थायी विकलांगता या मृत्यु की स्थिति में किसान को 6 लाख रुपये का बीमा मिलेगा।
यह भी पढ़ें – राजस्थान डिग्गी योजना अनुदान आवेदन फॉर्म
Kisan Accident Insurance Scheme – विशेष जानकारी
योजना का नाम | राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना (Rajasthan kisan durghatna bima yojana |
लेख | राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना आवेदन कैसे करें? (Rajasthan kisan durghatna bima yojana apply online? |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
बीमा प्रीमियम राशि | मात्र 27 व 54 रुपए |
सहायता राशि | दुर्घटना के आधार पर 3 लाख से 6 लाख तक |
योजना विभाग | राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग |
बीमित लाभार्थी | राजस्थान के किसान और अन्य गरीब नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन / ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://sipf.rajasthan.gov.in/ |
किसान दुर्घटना बीमा योजना क्या है?
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान दुर्घटना बीमा योजना के एक बेहद कारगर योजना है जिसके तहत राजस्थान सरकार राज्य के किसानो को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराती है.
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभ
Benefits of Farmer Accident Insurance Scheme : राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना के निम्नलिखित लाभ किसानो को मिल सकते है.
- बीमित किसानों को 06 लाख रूपये की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी.
- आवेदक किसानों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी
- कृषि कार्य के दौरान अंग भंग हो जाने पर 03 लाख रूपये का बीमा दिया जायेगा.
- दूसरे राज्य में भी दुर्घटना होने पर भी किसान को योजना का लाभ मिलेगा
- किसान को साँप के काटने, जंगली जानवर द्वारा नुकसान पहुंचाने पर इस बीमा योजना का लाभ प्राप्त होगा.
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभ के लिए योग्यता
Eligibility for Farmer Accident Insurance Scheme : राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना में आवेदन के लिए राजस्तान के किसानो के पास निम्न योग्यता होनी आवश्यक हैं.
- आवेदक किसान राजस्थान मूल निवासी होने चाहिए
- आवेदक किसान का सहकारी बैंक में खाता होना अनिवार्य हैं
किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए दस्तावेज
Documents for Farmer Accident Insurance Scheme : किसान दुर्घटना बीमा प्राप्त करने के लिए आवेदक किसान को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन कर सकतें हैं.
- राशन कार्ड / आधार कार्ड / बीपीएल राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
किसान दुर्घटना बीमा योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
Rajasthan kisan durghatna bima yojana Application Process :राजस्थान के राज्य के जो किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है वे ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. किसान भाई ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया जिला स्तर के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर या सहकारी बैंक के तहत आवेदन कर सकते है. राजस्थान किसान दुर्घटना बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को नीचे दिए गए स्टेस्प के द्वारा पूरा कर सकते है, जो इस प्रकार से हैं:-
- सर्वप्रथम आवेदक किसान State Insurance & Provident Fund Department के ऑफिसियल वेबसाइट http://sipf.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें.
- ऑफिसियल साइट से किसान दुर्घटना बीमा फॉर्म डाउनलोड करें.
- दुर्घटना बीमा आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
- आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज सलग्न करें
- दुर्घटना आवेदन फॉर्म को नजदीकी जिला स्तर के राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर या सहकारी बैंक में
- जमा करा सकते हैं
Important link area
Rajasthan Kisan Accident Insurance | Download Form |
Official portal Link | http://sipf.rajasthan.gov.in/ |
जिलेवार किसान दुर्घटना बीमा योजना राजस्थान
किसान दुर्घटना बीमा योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें? / How to Apply for Rajasthan Kisan Accident Insurance? की जिलेवार जानकारी प्राप्त करने के नीचे दी गई तालिका को देखें.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
किसान दुर्घटना बीमा योजना / Rajasthan Kisan Accident Insurance Yojana (Scheme) – Online & Offline Apply से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबधित कोई प्रश्न आ रहा है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Leave a Reply