PM Urban Awas Yojana List : शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब और असहाय परिवारों के पक्के मकान के सपने को पूरा कर के उदेश्य से भारत सरकार के प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को शुरू किया है. शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, असहाय, बेघर व्यक्तियों के लिए Urban Awas Yojana (PMAY-U) तहत आवास मुहैया कराए जाते है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए शहर के गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है. जिसके बाद एक लाभार्थी सूची जारी की जाती है, जिसको PMAY Urban List कहते है.

PM Awas Yojana Beneficiary List जारी होने के बाद योजना में ऑनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PM Awas Yojana Status चेक कर सकते है. जिससे उनके अपने आवास की स्थित मालूम हो जाएगी. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच काफी शुर्खिया बटोर रही है. इस लेख के माध्यम से ग्रामीण इलाके निवास करने वाले लोग Pradhan Mantri Gramin Awas List में अपना नाम देख सकते है.
PMAY Urban List 2023 – मुख्य बातें
लेख का नाम | PMAY Urban List Check Kaise kare |
घोषणाकर्ता | भारत सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) |
योजना का उद्देश्य | देश के गरीब परिवारों को पक्के मकान प्रदान करना |
योजना के तहत देय राशि | शहरी क्षेत्र के लोगों को 120,000 रूपये ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130,000 रुपये |
PMAY योजना शुरू होने की तारीख | 25 जून 2015 |
योजना का विभाग | भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय |
योजना श्रेणी | Sarkari Yojana 2023 |
आधिकरिक वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
PM Awas Yojana Urban List क्या है?
भारत में आज भी भरी तादात में लोग झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन कर रहे है, उनको ध्यान में रखकर भारत सरकार ने प्रधानमत्री आवास योजना शहरी शुरू की थी. जो लोग अपने घर का सपना देख रहे उनके लिए यह स्कीम सोने पर सुगहा साबित हो रही है. जिससे देश के लाखों लोग इस स्कीम का फायदा उठा रहे है. जो लोग इस योजना के पात्र व्यक्ति है, उनके लिए अपडेटेड PMAY Urban List 2023 सरकार द्वारा जारी की जाती है. जिसमें इस इस योजना के लाभार्थी अपना नाम चेक कर सकते है. तो आइये जाने Pradhan Mantri Urban Awas Yojana List में अपना नाम कैसे खोजें.
पीएम शहरी आवास योजना लिस्ट 2023 में ऐसे देखें अपना नाम
नई प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट में नाम देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-
- लाभार्थी सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmaymis.gov.in/ पर क्लिक करें.
- होम पेज पर दिए “Search Benificiary” टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद लाभार्थी अपना आधार नंबर डालकर “Show” पर क्लिक करें.
- PMAY शहरी सूची में नाम की जांच कर सकते है.
- इस प्रक्रिया से PM Urban Awas List आपके स्क्रीन पर आ जाएगी जिसमें लाभार्थी की सारी डिटेल होगी.
- इस तरीके से आप Pm Awas Yojana Urban List से जुडी सभी जानकरी देख सकतें है.

PMAY Urban : टोल फ्री नंबर
यदि आपको Urban Awas Yojana से संबंधी कोई समस्या हो रही है, तो आप नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) या हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) द्वारा जारी इन टोल-फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते है
HUDCO – 1800-11-6163
NHB –1800-11-3388, -1800-11-3377
PM Awas Urban List से सम्बंधित FAQs
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए PMAY Urban List की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply