PM Kisan Yojana Refund List : पीएम किसान योजना की पात्रता से बहार होने के वाबजूद भी कुछ लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है. इसलिए इस योजना में कुछ बदलाब किये गए है, जो योजना को पारदर्शी बनाने में मदद करते है. पीएम किसान योजना के तहत फायदा लेने वाले अपात्र किसानो पर अंकुश लगाने के उदेश्य से पीएम किसान रिफंड लिस्ट का सहारा लिए जा रहा. इसको कृषि विभाग द्वारा तेया किया जाता है. पीएम किसान रिफंड लिस्ट के जरिये अपात्र किसानो से पैसा वापस लिया जायेगा और उनकी आने वाली क़िस्त भी नहीं दी जाएगी.

PM Kisan Refund List- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारतीय किसानो को सालाना 6000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है. जिससे किसान कृषि संबंधी समान खरीदने में खर्च कर सकते है. लेकिन कुछ अपात्र लोगों की वहज से पात्र किसानो को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पता है. इसपर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने PM Kisan Refund List 2023 की शुरआत की है. इस पेज के माध्यम से आप PM Kisan Yojana Refund List देख सकते है. इसके अलावा इस ब्लॉग पर PM Kisan Online Refund, PM Kisan e-KYC Update, PM Kisan Beneficiary Status, PM Kisan Online Correction आदि आसानी से कर सकते है.
PM Kisan Refund List – संक्षिप्त जानकारी
लेख का नाम | PM Kisan Refund List कैसे देखें? |
योजना का नाम | पीएम किसान सम्मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
विभाग का नाम | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
श्रेणी | Government Yojana |
पीएम किसान योजना के लाभार्थी | भारतीय किसान |
पीएम किसान योजना का लाभ | 2000 रुपए की 3 किस्तो में 6000 रुपए सालाना किसानो के खाते में ट्रांसफर |
पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov.in |
PM Kisan Refund List क्या है?
पीएम किसान योजना को पारदर्शी बनवाने के लिए सरकार ने डीबीटी वेबसाइट शुरू किया है, जिसपर उन अपात्र किसानो के नाम जिनको पैसा वापस करना है. जिसको पीएम किसान रिफंड लिस्ट कहते है. इस लिस्ट में जिस व्यक्ति का नाम होगा उसको प्रत्येक क़िस्त का पैसा राज्य या केंद्र सरकार को वापस करना होगा. आइये जाते है इस आर्टिकल के अगले भाग PM Kisan Refund List नाम देखे. इसके अलावा आप PM Kisan New Registration PM KISAN APP से कर सकते है.
PM Kisan Refund List में कैसे चैक करें नाम
पीएम किसान योजना रिफंड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे? इसके लिए हम कुछ स्टेप बताएं है उनका पालन कर PM Kisan Refund List नाम देख सकते है-
- रिकवरी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को खोलें.
- पोर्टल के होम पेज पर फार्मर कॉर्नर सेक्शन में दिए “Online Refund” पर क्लिक करें.
- जो नया पेज खुलेगा उसपर आधार नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करें.
- इसके बाद “Get Data” लिंक पर क्लिक करें.
जानें किन लोगों को रिफंड करना होगा पीएम किसान स्कीम का पैसा?
दरसल, पीएम किसान स्कीम के तहत मिलने वाला पैसा उन लोगों को वापस करना होगा जो इस योजना की पत्रिता से बहार है और वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है. इस योजना का फायदा लेने वाले अपात्र किसानो से सही किस्तों की रिकवरी की जायगी.
PM Kisan Refund List Contact Details
यदि आपको PM Kisan Refund List करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप निचे दिए गए PM Kisan Helpline पर संपर्क कर सकते है.
- टोल फ्री नंबर : 18001155266, 0120-6025109
- हेल्पलाइन नंबर :155261
- लैंडलाइन नंबर्स : 011—23381092, 23382401
- नई हेल्पलाइन : 011-24300606
- ई-मेल आईडी : [email protected]
- इस किसान सम्मान निधि से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी या लेखाकार से भी संपर्क कर सकते हैं
PM Kisan Refund List 2023 – से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा PM Kisan Refund List देखने के लिए, PM Kisan Yojana Refund List में नाम कैसे देखें से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply