पीएम जन आरोग्य योजना (PM Jan Arogya Yojana): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को 23 सितम्बर 2018 को लांच किया था. इस योजना को PMJAY के नाम से भी जाना जाता है. PM Jan Arogya Yojana के तहत आने वाले लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इजाल करने की सुविधा प्रदान की जाती है. पहले इस योजना को राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के नाम से जाना जाता था. PM Jan Arogya Yojana के लिए कैसे आवेदन करें इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढें.

पीएम जन आरोग्य योजना क्या है? – What is PM Jan Arogya Yojana?
- इस योजना को फरवरी 2018 में लॉन्च किया गया था
- PMJAY सरकार द्वारा वित्तपोषित विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना
- इस योजना के लाभार्थी को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की बीमा राशि प्रदान करती है
- यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है.
- PMJAY के अंतर्गत लाभार्थियों को सेवा हेतु यानी अस्पताल में कैशलेस और पेपरलेस सेवाएं प्रदान की जाती है.
- इस योजना के तहत कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियां शामिल होंगी.
- PMJAY के अंतर्गत निजी अस्पताल भी इस योजना का हिस्सा होंगे
- इस योजना के तहत पूर्व बीमारियों भी आएंगी.
- 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना के बारे में अधिक जान सकते हैं.
- जो प्रदेश पीएमजेएवाई का हिस्सा हैं, लोग इन राज्यों में से किसी भी राज्य में जा रहे हैं, तो भी इस योजना का लाभ ले सकते है.
- देश भर में 13,000 से ज्यादा अस्पताल PMJAY योजना में शामिल किए गए हैं
- पीएमजेएवाई से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों और डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य प्रदाताओं, आशा, एएनएम आदि के समर्पण के जरिये से यह योजना सफल होगी.
पीएम जन आरोग्य योजना लाभ (Benefits of PM Jan Arogya Yojana)
- मेडिकल टेस्ट, ट्रीटमेंट और एडवाइस का खर्चा
- हॉस्पिटल में एडमिट होने से पूर्व का खर्चा
- हॉस्पिटल में रहने का खर्चा
- खाने का खर्चा (हॉस्पिटल में )
- ट्रीटमेंट के समय टेस्ट का खर्चा
- हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद 15 दिन की देखभाल
- हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद खान-पान और दवाइयों का खर्चा
पीएम जन आरोग्य योजना के लिए पात्रता (Eligibility for PM Jan Arogya Yojana)
- शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोग आवेदन हेतु पात्र होंगे.
- इस योजना के लिए वार्षिक आय अधिकतम 1 लाख रूपये तक हो.
- बी.पी.एल कार्ड धारक होंगे इस योजना के लिए पात्र.
- आवेदकों के पास भूमि नहीं होनी चाहिए
- राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जरूरी डॉक्यूमेंट (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Important Documents)
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड.
- आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर
पीएम जन आरोग्य योजना के लिए आवेदन (PM Jan Arogya Yojana Registration)
PM Jan Arogya Yojana में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा. आइये जाने, PM Jan Arogya Yojana के लिए कैसे कर सकते है आवेदन –
- आवेदक सबसे पहले जन सेवा केंद्र में जाएँ.
- जन सेवा केंद्र एजेंट आपका नाम लाभार्थी सूची में चेक करेगा, अगर आप पात्र होंगे तभी आपको जन आयोग्य गोल्डन कार्ड मिलेगा.
- उम्मीदवार अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स एजेंट को दें.
- जन सेवा केंद्र एजेंट आपका रजिस्ट्रेशन कर देगा
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जायेगा.
- करीब 10-15 दिन में आपको आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड मिल जायेगा.
- कार्ड के लिए आपको मात्र 30 रूपये के शुल्क का भुगतान करना है.
अगर आपको PM Jan Arogya Yojana in Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply