पेट्रोल पंप कैसे खोले (Petrol Pump Kaise Khole): स्वरोजगार का सबसे बढ़िया उदाहरण (Petrol Pump) है. जिसको सभी लोग खोलने की चाहत सभी लोग रखते है लेकिन पेट्रोल पंप कैसे खोले इसकी जानकारी सभी लोगो नहीं होती है. पेट्रोल पम्प लाइसेंस कैसे मिलेगा (Petrol Pump License Kaise Milega) इसकी पूरी जानकारी इस लेख के जरिये देने वाले है. हम सभी जानते है कि वर्तमान समय में पेट्रोलियम उत्पादों का हमारे जीवन में कितना महत्व है. इनके बिना हम अधूरे है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो, कमर्शियल ट्रांसपोर्ट हो या फिर प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सबके लिए डीजल और पेट्रोल की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर आप पेट्रोल पंप खोलते है तो इसके जरिये अच्छी खासी कमाई कर सकते है. तो चलिए जानते है. पेट्रोल पंप डीलरशिप (petrol pump dealership) कैसे ले?

पेट्रोल पंप कैसे खोले (Petrol Pump Kaise Khole in Hindi)
पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे पहले आवश्यकता होती है पेट्रोल पंप लाइसेंस (Petrol Pump License) की इसके बिना आप पेट्रोल पंप खोल सकते है. सबसे बड़ा सवाल यहाँ आता है कि पेट्रोल पंप लाइसेंस कैसे प्राप्त करे? इसकी आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है इसकी जानकरी हम दे रहे है. देश भर में नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए विभिन्न सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कम्पनियाँ समय समय पर पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन जारी करती है. इच्चुक और योग्य उम्मीदवार जारी पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन के आधार पर जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ विभिन्न तेल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. पेट्रोल कंपनियों द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपको पेट्रोल पंप लाइसेंस जारी कर देती है. आग आप पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने इच्छुक है तो आप इस लेख को पूरा पढें.
पेट्रोल कंपनियां – Petrol Companies in India
सरकारी व गैर सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां जो समय समय पर पेट्रोल पंप लाइसेंस (Petrol Pump License) के लिए विज्ञापन जारी करती है. इन कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीलरशिप लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
पेट्रोल कंपनियां लिस्ट (Petrol Companies List)
इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL),
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL),
हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL),
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC Ltd),
एस्सार ऑयल लिमिटेड (Essar Oil Ltd),
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd),
रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (Reliance Petroleum Ltd) आदि
पेट्रोल पंप कैसे अलॉट होता है (Petrol Pumps Allotted)
पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई करने के बाद पेट्रोलियम कंपनी के फील्ड रिसरचिंग टीम उस जगह पर जाती आपने अवेदन के समय उस जगह का जिक्र किया था. पेट्रोलियम कंपनी की फील्ड रिसरचिंग टीम उस जगह को कंपनी के मनको के आधार पर चेक करती है. अगर संबधित जगह को पेट्रोल पंप के लिए उपयुक्त पाया तो इसको कंपनी के मार्केटिंग प्लान में शामिल कर लिया जाता है. पेट्रोल पंप अलॉटमेन्ट से सम्बन्धी अधिक जानकरी के लिए आप अप्लाई करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है.
पेट्रोल पंप खोलने करने के नियम व शर्तें
पेट्रोल पंप खोलने के लिए इच्छुक आवेदकों के लिए नीचे दी गई पात्रताओं को पूरा अनिवार्य है.
1- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है.
3- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
4- पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक कम से कम 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा एससी / एसटी / ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए
5- जन्म प्रमाण पत्र के लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए.
6- शहरी क्षेत्रों में पंप खोलने के लिए आवेदक ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
7- इच्छुक आवेदक के पास तय मानकों के आधार पर जमीन होनी आवश्यक होती है
8- आवेदक की जमीन रोड के किनारे होनी आवश्यक है. साथ ही जमीन के सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होने चाहिए
9- CC2 वर्ग के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के लिए न्यूनतम शिक्षा की योग्यता शर्तें लागू नहीं होती हैं.
10- पेट्रोल पम्प खोलने वाली जमीन ब्लैक लिस्टेड या बहिष्कृत क्षेत्रों में नहीं होना चाहिए
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए ?
पेट्रोल पंप खोलने (Petrol Pump kholne) के लिए आवेदक के नाम जमीन होनी चाहिए या फिर जमीन का पट्टा लम्बे समय तक आवेदक के नाम होनी चाहिए. आदर्श रूप से पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए 800 वर्ग मीटर से 1200 वर्ग मीटर का क्षेत्र उपयुक्त होता है.
पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना पैसा होना चाहिए
ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए न्यूनतम 15 लाख रु. से 20 लाख रु. की जरूरत होती. जबकि, शहरी क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 30 लाख रु. से 35 लाख रु. (यदि भूमि स्वयं की है) होती है. पेट्रोल पंप खोलने के नकदी और गहनों के अलावा बैंक डिपॉज़िट, बॉन्ड और शेयर, फिक्स्ड डिपॉज़िट, म्यूचुअल फंड्स, राष्ट्रीय बचत पत्र, डाक योजना, बचत खाता को निवेश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
पेट्रोल पंप डीलरशिप रजिस्ट्रेशन फीस (Petrol Pump Dealership Registration Fee)
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक को पेट्रोल पंप डीलरशिप रजिस्ट्रेशन फीस (Petrol Pump Dealership Registration Fee) जमा करनी होती है. अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग पेट्रोल पंप डीलरशिप रजिस्ट्रेशन फीस जामा करनी पड़ती है.
ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
- सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए Petrol Pump Dealership Registration Fees ₹8000 है.
- पिछड़ा श्रेणी के लिए पेट्रोल पंप डीलरशिप रजिस्ट्रेशन फीस 2023 ₹4000 हैं.
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए Petrol Pump Apply Fees ₹2000 हैं.
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक के पास कुछ निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स, सर्टिफिकेट और परमिशन होनी चाहिए
1- आवेदक के पास केवाईसी हेतु पैन कार्ड
2- निवास हेतु प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, डीएल , आदि
3- पिछले छह माह का बैंक स्टेटमेंट
4- लाइसेंसिंग प्राधिकरण से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (NOC)
5- नगर निगम विभाग (MCD) और अग्नि सुरक्षा कार्यालय से अनुमति
6- प्रमाणन और संबंधित अधिकारियों से NOC
7- जीएसटी रजिस्ट्रेशन, बिजनेस पैन कार्ड, शॉप्स एंड इस्टैब्लिशमेंट सर्टिफिकेट में से कोई भी एक
शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
Note- पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार यह फीस चेंज भी हो सकती है.
पेट्रोल पम्प डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें
पेट्रोलियम कंपनियां देश के विभिन्न शहरों और स्थानों पर नए पेट्रोल पंपों खोलने से सम्बंधित सभी जानकारियाँ समाचार पत्र या ऑनलाइन विज्ञापन प्रकाशित करती हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने स्थान या क्षेत्र में पेट्रोल पम्प डीलरशिप लेने के लिए ऑइल मार्केटिंग कम्पनियों (OMC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यदि किसी स्थान या क्षेत्र के लिए अनुमान से अधिक आवेदन आये है तो ऑइल मार्केटिंग कंपनियां लॉटरी, बोली प्रक्रिया के जरिये विजेताओं के नामों की घोषणा करती है. अधिक जानकरी के लिए आप कम्पनियों को email भी कर सकते है.
Petrol Pump Dealership – FAQ
अगर आपको Petrol Pump Dealership kaise le (Petrol Pump kaise khole in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply