Online FIR UP : यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज करने और उसका स्टेटस चेक करने की सुविधा राज्य के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराइ है, जिसका उपयोग कर पुलिस स्टेशन, चौकी बिना जाये आप अपने घर बैठे यूपी में ऑनलाइन एफ आई आर / Uttar Pradesh E-Fir Online दर्ज कर सकते है. एफआईआर एक लिखित शिकायत होती है जो पुलिस के द्वारा शिकायत करने पर तैयार की जाती है. अप्पको बता दे, FIR का फुल फॉर्म “First Information Report” होती है. आज हम कृषि दिशा के इस लेख के माध्यम से थाने या चौकी के चक्कर लगाए बिना घर बैठे मिनटों में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कैसे कर सकते है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस की कार्यशैली को दुरस्त करने के उदेश्य से cctnsup.gov.in, uppolice.gov.in और UPCOP App की शुरुआत की है. इन आधिकारिक पोर्टल्स को शुरू करने से उत्तर प्रदेश ऑनलाइन FIR प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई है. आप 2-3 मिनट में इन वेबसाइट के माध्यम से यूपी पुलिस CCTNS पोर्टल विजिट कर UP Police Online FIR Registration कर सकते है. इसके अलावा UP inheritance certificate, UP BOR Online portal, ई-डिस्ट्रिक्ट / eDistrict Up पोर्टल की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Online Fir Up Police – की कुछ खास बातें
लेख का नाम | Online FIR UP kaise karen |
FIR का फूल फॉर्म | First Information Report |
विभाग | उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के निवासी |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uppolice.gov.in/ |
UP Police Online FIR रजिस्ट्रेशन और फाइल ऐसे करें
उत्तर प्रदेश के नागरिक UP Police Online FIR रजिस्ट्रेशन और फाइल कैसे करें इसकी सम्पूर्ण जानकरी नीचे दी गई है.
- Online FIR UP Police दर्ज करने के लिए यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट – uppolice.gov.in
- होम पेज के नेविगेशन मेनू में दिए “Citizen Services” टैब पर क्लिक करें
- क्लिक करने पर एक ड्राप डाउन नेविगेशन खुलकर आएगा.
- इस पेज पर आपको बहुत सारे विकल्प नजर आएंगे.
- UP Online FIR दर्ज करने के लिए “E-FIR” विकल्प पर क्लिक करें
- क्लिक करने पर सीसीटीएनएस पोर्टल के नए वेब पेज खुलकर आएगा
- अपने आपको पंजीकरण (self register) करें
- पंजीकरण करने के Create Citizen Login पर क्लिक करें
- क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसपर मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- आपका पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको लॉगिन ID-पासवर्ड प्राप्त होगा.
- प्राप्त यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें.
- इस पर आप अपनी UP Online FIR दर्ज कर सकते हैं
- eFIR दर्ज करने के लिए ई-एफ.आई.आर फॉर्म खुलकर आएगा.
- यूपी ई-एफ.आई.आर फॉर्म में कुछ सामान्य जानकारियां मांगी जाती है,
- शिकायतकर्ता का विवरण
- घटना या दुर्घटना की विस्तृत जानकारी
- इत्यादि जानकारी और शिकायत लिखने के बाद सबमिट करें.
- आपके द्वारा दर्ज FIR को थाना प्रभारी द्वारा वेरिफाई किया जायेगा
- आपकी FIR अप्रूवड होने पर दर्ज मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में SMS प्राप्त होगा.
- SMS प्राप्त होने के बाद आप अपनी FIR को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकल सकते है.
- ऊपर बताई गई प्रक्रिया से UP Online FIR दर्ज कर सकते हैं.
UP Police Fir Online Status चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपने किसी पुलिस स्टेशन में UP e-FIR दर्ज कराई है और आप UP Police Fir Online Status Check करना चाहते है. अब आप आपके द्वारा दर्ज UP e-FIR को एक क्लिक में घर बैठे देखे सकते है. तो चलिए जानते है Online FIR UP Status Check कैसे करते है.
- UP Police के आधिकारिक वेबसाइट https://uppolice.gov.in/ को ओपन करें.
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने सिटीजन डैशबोर्ड पेज खुलेगा
- सिटीजन डैशबोर्ड की मदद से यूपी पुलिस विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं तक पहुँच सकते हैं
- सिटीजन डैशबोर्ड से एफआईआर और एफआईआर एप्लीकेशन फॉर्म का चयन करें.
- अब इस फॉर्म में FIR नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन और साल दर्ज कर सबमिट कर दें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते है आपके सामने दर्ज एफआईआर का विवरण दिखाई देने लगेगा.
- online fir in up की जानकारी प्राप्त कर इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.
UP Police Online FIR Registration FAQs
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी UP Mein Online FIR Kaise Darj Kareसे संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply