NREGA MIS Report 2023 : ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई सौ दिन की रोजगार गारंटी योजना से देश के गरीब बेरोजगार परिवारों के लाखों युवा लाभान्वित हो रहे है. यदि आप नरेगा योजना के लाभार्थी है या फिर आप नरेगा स्कीम के बारे में जानना चाहते है, तो आपको मनरेगा एमआईएस रिपोर्ट चेक करने की जानकारी मालूम होनी चाहिए. क्योकि नरेगा योजना द्वारा कराये गए कार्यों के विवरण के साथ व्यक्ति द्वारा किये गए कार्यों में उपस्थिति दर्ज रहती है. इस योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकते है, जो नरेगा योजना के तहत NREGA Job Card New List में रजिस्टर है.

नरेगा योजना के लाभार्थियों को NREGA MIS Report देखने की सुविधा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट प्रदान की है. इस नरेगा पोर्टल की मदद से आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से NREGA MIS Report बड़े ही आसानी से देखे सकते है. अगर आप MIS Report Narega देखना नहीं जानते है, तो आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी का अनुसरण कर Online NREGA MIS Report देख सकते है. इसके अलावा आप मनरेगा (NREGA) योजना क्या है?, NREGA Job Card कैसे बनवाएं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
NREGA MIS Report – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट |
लेख का नाम | NREGA MIS Report कैसे देखें |
योजना लॉन्च | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना लाभार्थी | देश के ग्रामीण गरीब लोग |
योजना श्रेणी | Sarkari योजना |
योजना का लाभ | 100 दिन की रोजगार गारंटी |
योजना आधिकारिक वेबसाइट | https://nrega.nic.in/ |
NREGA MIS Report क्या है?
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा तैयार की वाली MGNREGA MIS REPORT में नरेगा योजना के तहत काम करने वाले श्रमिकों की सम्पूर्ण जानकरी के डेटाबेस के रूप में रहती है. NREGA Report में मजदूरों के नाम, पता, ग्राम पंचायत, कार्यदिवस, जिला इत्यादि जानकरी को एकत्रित कर रखा जाता है. इसलिए आपको MGNREGA MIS REPORT देखना आना चाहिए.
NREGA MIS Report Online कैसे चेक करें?
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट को आपको नरेगा योजना की अधिकारी वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-
- नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देखने के लिए नरेगा योजना की अधिकरी वेबसाइट को खोलें.
- नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/
- नरेगा पोर्टल के होम पेज पर दिए “Reports” ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब एक कैप्चा वेरिफिकेशन पेज खुलेगा जिसपर कैप्चा कोड दर्ज कर “Verify Code” पर क्लिक करें.
- अब खुलने वाली स्क्रीन पर Finanecial Year, State Name सेलेक्ट करें.
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर नरेगा MIS रिपोर्ट का पेज खुल जाएगा जिस पर सभी प्रकार की रिपोर्ट्स है.
- नरेगा एमआईएस रिपोर्ट पेज दिए R7. Financial Progress ऑप्शन दिखाई देगा.
- R7. Financial Progress सेक्शन में से “Financial Statement” पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर राज्य की जिलानुसार सूची दिखाई देगी. जिपर लाभार्थी अपने जिले पर को सेलेक्ट करें.
- नरेगा योजना के लाभार्थी जिला चयन करने के बाद अपने ब्लॉक पर क्लिक करें.
- ब्लॉक का चयन करने के बाद लाभार्थी अपने के गांव/ कस्बे/ शहर की पूरी जानकारी दिखने लगेगी.
- नरेगा योजना के लाभार्थी नरेगा एमआईएस रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते है.





राज्यवार NREGA MIS REPORT
राज्यवार NREGA MIS REPORT देखने के लिए अपने राज्य का चुनाव करें-
NREGA MIS Report – FAQ
NREGA MIS Report कैसे चेक करें से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए NREGA MIS Report की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply