नीम का जूस पीने के फायदे (Neem Juice ke fayde) और नुकसान (Neem Juice Benefits and Side Effects): नीम के जूस (Neem Juice Peene ke fayde) में छिपे अनेक औषधीय गुण इस बात की पुष्टि करते है कि इसको रोजाना पीने से कई शारीरिक परेशानियों और उनके लक्षणों के जोखिम से बचा जा सकता है. क्या आप जानते है कि नीम का जूस पीने के फायदे क्या होते है (Is Drinking Neem Juice Good For Health). चलिए विस्तार से आज जानतें है कृषि दिशा के इस लेख में नीम के जूस के फायदे और नुकसान (Neem Juice ke fayde aur nuksan) क्या होते है. लेकिन सबसे से पहले जाने है नीम जूस होता क्या है.
नीम जूस के बारे में पूरी जानकारी (What is Neem Juice in hindi)
नीम की पत्तियों (Benefits of Neem Juice) को पीसकर बनाये जाने वाले जूस को नीम का जूस (Neem Juice) कहते है जोकि अनेक आयुर्वेदिक गुणों का भंडार माना जाता है. नीम का जूस कैसे बनाये इसकी भी जानकारी देने वाले है. नीम का जूस क्या है इसकी जानकरी प्राप्त करने के बाद बिना विलम्ब किए नीम के जूस के औषधीय गुण जान लेते है. नीम जूस के अलावा Dhoop ke Fayde, Brahmi ke fayde, Alfalfa ke fayde, Milk Thistle ke fayde, Nirgundi ke fayde के बारे में जाने जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते है.

नीम के जूस के औषधीय गुण (medicinal properties of neem juice)
नीम का जूस (Benefits Of Neem Juice) अपने अंदर ऐसे अनगिनत एक्टिव कम्पाउंड छुपाये हुए है जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण की तहत काम करते है. नीम के जूस के ये गुण दर्द, बुखार, इंफेक्शन, त्वचा रोग, बालों की समस्या, लिवर, किडनी डिजीज जैसी आई समस्यायों से छुटकारा दिलाने में सहायक हो सकता है लेकिन यह किसी बीमारी का सम्पूर्ण इलाज नहीं है. इसको बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है. नीम की जड़, फल, बीज, टहनी, छाल, फूल आदि सभी किसी न किस बीमारी में काम आते है. तो आइए जान लेते है हैं नीम के जूस पीने के फायदे क्या-क्या होते हैं.
नीम के जूस के फायदे (Benefits of Neem Juice in Hindi)
आयुर्वेद के अनुसार नीम को सर्व रोग निवारणी कहा जाता है यानी सभी रोगों का नाश करने वाला. इसीलिए आज हम आपको नीम का जूस पीने के फायदे (Neem Juice Peene Ke Fayde) बताने वाले है. तो बने रहिये इस लेख के साथ.
1. एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम का जूस
नीमका जूस एंटी-फंगल गुणों (Neem juice rich in antifungal properties) का भंडार होता है जो शरीर फंगल इन्फेक्शन से बचने में मदद करता है. इसलिए नीम के जूस के फायदे (Neem Juice Peene Ke Fayde) फंगल संक्रमणों के असर को कम करने में असरदार माने जानते है.
2. वजन घटाने के लिए नीम के जूस के फायदे
Benefits of neem juice for weight loss: नीम के जूस में पाए जाने वाली पोषक तत्वों में टैनिन भी पाया जाता है जो वजन कम करने में लाभदायक माना जाता है. इस आधार पर नीम के जूस के फायदे (neem juice benefits for weight loss) मोटापा कम करने में उपयोगी साबित हो सकते है.
3. मौखिक स्वास्थ्य के लिए नीम जूस के फायदे
नीम के जूस के फायदे ओरल हेल्थ के लिए के लिए बेहतर हो सकते है क्योकि नीम के जूस में एंटीबैक्टीरियल मौजूद होते है जो दांतों, मसूड़ों के देखभाल करने में अपना पूरा योगदान देते है. इसी वजह से नीम के जूस के फायदे (benefits of neem juice for oral health) मौखिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते है.
4. डैंड्रफ के लिए नीम जूस के फायदे
नीम के जूस में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ और रुसी की समस्या में फायदेमंद माने जाते है. इसी कारण से नीम के जूस के फायदे (benefits of neem juice for dandruff) रूसी और डैंड्रफ के लिए उपयोगी माने जाते है.
5. त्वचा के लिए नीम जूस के फायदे
त्वचा की समस्याओं से निपटने के लिए नीम के जूस के फायदे (benefits of neem juice for skin) लाभकारी बताये जाते है. दरसअल, नीम जूस में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते है जो त्वचा को संक्रमण से बचाने में अहम रोल निभाते सकते है. बाजार के में बहुत स्किन प्रोडक्ट (skin products) आते है जिनमें नीम के अर्क होता है. इसलिए नीम जूस के फायदे त्वचा (neem juice benefits for skin) के लिए त्वचा बेहतर माने जाते है.
6. इम्युनिटी के लिए नीम जूस के फायदे
इम्युनिटी को स्ट्रांग करने के लिए नीम का जूस और काढ़ा बहुत उपयोगी माने जाते है. कोरोना के समय लोगों ने इम्युनिटी मजबूत करने के लिए नीम की गोलियों का सेवन किया था. नीम जूस के फायदे (benefits of neem juice for immunity) शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करने में मददगार हो सकते है.
7. बॉडी डिटॉक्स के लिए नीम जूस के फायदे
नीम का जूस शरीर से सभी विषाक्त पदार्थों और रसायनों को बाहर निकलने में फायदेमंद माना जाता है. नीम का जूस को ब्लड पूरिफिएर (blood purifier) की तरह काम कर सकता है. नीम जूस के फायदे बॉडी (neem juice benefits for body detox) करने में सहायक माने जाते है.
नीम जूस के 7 फायदे (7 Health Benefits Of Neem Juice) जानने के बाद चलिए जानते हैं कि नीम के जूस का उपयोग किस तरह किया जा सकता है.
नीम के जूस का उपयोग कैसे करें (How to Use Neem Juice in Hindi)
नीम का जूस पीने की सही जानकरी होना आवशयक अन्यथा नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है. इसके लिए हमने नीम जूस कैसे पीएं इसकी जानकारी नीच दी गई है जरा ध्यान से पढ़ें
नीम के जूस का उपयोग (use of neem juice)
1. नीम के जूस को सदैव पानी में मिलाकर पीएं.
2. अन्य जूस के साथ मिलकर पी सकते है.
3. स्किन इन्फेक्शन में डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस्तेमाल करे
4. डॉक्टर के परामर्श के बाद ही नीम के जूस का सेवन करना चाहिए.
5. नीम का जूस कब और कैसे पीएं या डॉक्टर ही अच्छे से बता पायेगा
नीम का जूस पीन के नुकसान (Side Effects of Neem Juice in Hindi)
नीम का जूस पीने के सही तरीके आने चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है. आज उन्ही नुक़्सानो को बताने वाले है. तो चलिए जानते है नीम के जूस के नुकसान क्या होते है.
नीम जूस के नुकसान (neem juice side effects)
1. गर्भवती महिलाओं को हानि पंहुचा सकता है.
2. ब्लड शुगर के स्तर को कम कर सकता है
3. इनफर्टिलिटी का खतरा बाद सकता है.
4. ऑटोइम्यून बीमारियों का खतरा हो सकता है
5. कई लोगों को एलर्जी (Allergy) हो सकती है
6. संवेदनशील त्वचा वाले लोगो को जलन हो सकती है
इस लेख के जरिये नीम जूस के फायदे, नीम जूस के उपयोग और नीम जूस के नुकसान (Neem Juice ke Nuksan in Hindi) के बारे में जानकरी देने की एक कोशिश की है. अगर आपको Neem Juice ke fayde aur nuksan (Neem Juice Benefits and Side Effects in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी लिए आप हमें कमेंट कर सकते है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको जरूर शेयर करे ताकि नीम जूस पीने के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply