मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना राजस्थान | CM Kamdhenu Bima Yojana | Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana : पशुपालन को आर्थिक नुकसान से बचाने के साथ-साथ पशुपालन को सुरक्षा की गारंटी देने के उदेश्य से राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना (CM Kamdhenu Bima Yojana) को शुरू किया है. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना (Chief Minister Kamdhenu Insurance Scheme Rajasthan) के तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपये का बीमा कराने का ऐलान किया है. जिसकी प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी इसकी घोषण राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बजट के दौरान की थी. पचायत स्तर पर लगाए गए महंगाई राहत कैंपों में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए थे. राजस्थान के नागरिक मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना (Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana 2023) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

दुधारू गौ/भैंस वंषीय पशुधन की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर सम्भावित नुकसान की भरपाई के लिए राजस्थान के पशुपालक मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन कर पशुओं का निशुल्क बीमा (Insurance) करवा सकते है. अगर आप भी अपने पशु का बीमा (Insurance) करवाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. जिससे आपको पता चलेगा कि मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें. चिरंजीवी योजना में नाम कैसे देखें की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana 2023 – कुछ खास बातें
योजना का प्रकार | राज्य स्तरीय सरकारी योजना |
लेख | Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana CM Kamdhenu Bima Yojana Registration |
घोषणकर्ता | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के पशुपालक या किसान |
जारीकर्ता | राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा |
ऑफिशल पोर्टल | जारी नहीं किया गया है. |
Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana का उद्देश्य
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना राजस्थान को शुरू करने का मुख्य उदेश्य राजस्थान के पशुपालकों के पशुओं की किसी बीमारी की वजह से अकाल मृत्यु हो जाने पर बीमा कवर प्रदान करना है. जिससे पशुपालकों को होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाया जा सकता है. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना राजस्थान (Chief Minister Kamdhenu Insurance Scheme Rajasthan) का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के सभी पशुपालन एवं किसान पात्र होंगे.
कामधेनु बीमा योजना राजस्थान के लाभ और मुख्य विशेषताएं
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इससे मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से नीचे विवरण दिया गया है उसपर एक नजर डालें-
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की घोषणा वित्तीय बजट 2023-2024 के दौरान की गई है.
- इस योजना का लाभ राज्य के करीब 20 लाख पशुपालन किसानों को मिल सकेगा.
- कामधेनु योजना के तहत ₹80000 की बीमा राशि दुधारू प्रति दो पशुओं दी जाएगी.
- कामधेनु योजना के तहत प्रति पशु ₹40000 का बीमा दिया जाएगा.
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 750 करोड रुपए आवंटित किये गए है.
- CM कामधेनु बीमा योजना का संचालन ब्लॉक अथवा पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) द्वारा किया जायेगा.
- कामधेनु बीमा योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा
- कामधेनु बीमा योजना राजस्थान से पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा
- इस योजना के तहत पशुपालन को बढ़ावा मिलने के साथ राज्य में दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा
- कामधेनु बीमा योजना के जरिये डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा जिसे रोजगार सृजित होंगे.
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए Required Documents
राजस्थान कामधेनु बीमा योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित जरुरी दस्तावेज पशुपालकों के पास होने चाहिए.
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि
CM कामधेनु बीमा योजना के लिए पात्रता
मुख्यमंत्री कामधेनु योजना राजस्थान (Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana Rajasthan) का लाभ प्राप्त प्रदान करने के लिए सरकार ने पशुपालकों के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की है.
- आवेदक पशुपालक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदकर्ता पशुपालक या किसान की उम्र अधिक होनी चाहिए
- पशु बीमा का लाभ केवल दुधारू पशुओं को ही दिया जायेगा.
राजस्थान कामधेनु बीमा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पशु बीमा कराने के लिए राजस्थान सरकार ने कामधेनु बीमा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana Application Form) जारी नहीं किये है. कामधेनु बीमा योजना रजिस्ट्रेशन केवल रहत कैंप लगाकर किये जा रहे है.
राजस्थान कामधेनु बीमा योजना के लिए अप्लाई कैसे करे ?
कामधेनु बीमा योजना राजस्थान (Rajasthan Kamdhenu Insurance Scheme) के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में राज्य सरकार ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. राजस्थान सरकार जैसे ही कामधेनु बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Registration for Kamdhenu Bima Yojana) शुरु होगी वैसे ही इस लेख के माध्यम से आपको अपडेट करा देंगे. फिलाल राजस्थान कामधेनु बीमा योजना के लिए आवेदन महंगाई राहत केम्प के द्वारा आवेदन कर सकते है.
जिलेवार मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना आवेदन
राजस्थान के किस जनपद के पधुपालक मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते उसकी जानकारी नीचे तालिका द्वारा दी गई है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
हम आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख “मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना / Chief Minister Kamdhenu Insurance Scheme” पसंद आया होगा. यदि लेख के बारे में आपके मन में कोई प्रश्न हैं, तो कृपया हमारे कमेंट बॉक्स में पूछें. हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे.
Leave a Reply