Manav Sampada : मानव संपदा योजना के द्वारा सरकारी कर्मचारियों को विभ्भिन प्रकार की सुवधाएं प्रदान करने के साथ-साथ कर्मचारियों को डिजिटलीकरण की और प्रोत्साहित करने के उदेश्य से इस योजना की शरुआत की गई. थी. उत्तर प्रदेश सरकार के MHRD (MINISTRY OF HUMAN RESOURCE DEVELOPMENT) ने मानव संपदा योजना को एक पोर्टल के रूप में लांच किया. जिसकी आधिकारिक वेबसाइट-ehrms upsdc gov in है. मानव संपदा पोर्टल के तहत शिक्षा विभाग एवं अन्य सरकारी कर्मचारी भर्ती, पोस्टिंग, पदोन्नति, ट्रांसफर, सेवा इतिहास इत्यादि सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
उत्तर प्रदेश के शिक्षा एवं गैर-शिक्षण सम्बन्धी लगभग 80 से भी अधिक विभागों के कार्य विवरण के साथ लगभग 20 लाख लर्मचारियों का डाटा मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) पर उपलब्ध है. यदि आप मानव संपदा पोर्टल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस लेख पर अंत तक बने रहे. इस लेख के जरिये हम आपको Manav Sampada UP लॉगिन, अवकाश आवेदन कैसे करें, इत्यादि लाभ के बारे में बताएंगे.

Manav Sampada UP – विस्तृत जानकारी
योजना का नाम | Manav Sampada / HRMS UP |
जारी कर्ता | उत्तर प्रदेश सरकार |
मंत्रालय का नाम | MINISTRY OF HUMAN RESOURCE DEVELOPMENT | लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी |
योजना का उद्देश्य | ऑनलाइन छुट्टी आवेदन तथा अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ehrms.upsdc.gov.in |
Manav Sampada Portal का उद्देश्य
मानव सम्पदा पोर्टल का मुख्य उदेश्य सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी आवेदन, प्रमोशन, ट्रांसफर प्रक्रिया तथा E-Service Book Download करने के साथ-साथ अन्य सुविधाएँ प्रदान करना है. मानव सम्पदा पोर्टल पर सरकार के कर्मचारियों का सम्पूर्ण डाटा डिजिटल मोड में उपलब्ध रहेगा जिससे र्जी दस्तावेज की घटनाओं में कमी आएगी और बेसिक शिक्षा विभाग में पारदर्शिता स्थापित करना आसान होगा. Manav Sampada Portal का उपयोग करने से किसी भी जरूरी काम के लिए कर्मचारियों को अपने संबंधित ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय की खूब बचत होगी.
eHRMS Manav Sampada UP पर सुविधाएँ
eHRMS UP पोर्टल पर विभ्भिन प्रकर की सुविधाएँ उपलब्ध है जिनमें-पे स्लिप, छुट्टी, ट्रेनिंग समय, ऑनलाइन ट्रान्सफर आदि है. इसके अलावा eHRMS Manav Sampada Portal UP पर अन्य कई और सुविधाएँ उपलब्ध है जिनका लाभ कर्मचारी ले सकते है, वो निम्नलिखित है-
- ऑनलाइन छुट्टी आवेदन
- ऑनलाइन ट्रांसफर
- ऑनलाइन पेंशन सुविधा
- ऑनलाइन शिकायत
- ऑनलाइन प्रमोशन
- सेवा पुस्तिका प्रारूप 12 रूपों में मानकीकृत
- ऑनलाइन रिक्ति/भर्ती
- API के जरिये Self Registration
- ज्वाइनिंग और रिलीविंग आर्डर
- विभागीय अधिकारियों से ऑनलाइन पूछताछ
- DSS के लिए डैशबोर्ड
- ऑनलाइन रिक्ति/भर्ती, इत्यादि
मानव संपदा पोर्टल के द्वारा अवकाश
उत्तर प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारी मानव संपदा पोर्टल के तहत आवेदन बड़ी आसानी से कर सकते है. राज्य के शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी इस पोर्टल के जरिये 5 प्रकार के अवकाश के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो इस प्रकार है.
- चाइल्ड केयर लीव
- मिसकैरेज लीव
- मेटरनिटी लीव
- मेडिकल लीव
- कैजुअल लीव
ehrms.upsdc.gov.in UP Login
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी मानव सम्पदा पोर्टल की किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले eHRMS login करना होगा. यदि आपको ehrms.upsdc.gov.in UP Login कैसे करें? इसकी जानकरी विल्कुल नहीं है, तो आप चिंता करने की जरुरत नहीं है. हम इस लेख में मानव सम्पदा पोर्टल लॉगिन करने के बारे में सम्पूर्ण जानकरी नीचे दे रहे है, जो निम्नलिखित है-
- कर्मचारी सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट खोलें.
- पोर्टल के होम पेज पर दिए eHRMS UP Login विकल्प पर क्लिक करें.
- अब “User Login” पेज खुलकर आएगा जिसपर आपको User Department, User Id, Password, Captcha Text दर्ज करने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से eHRMS UP login सफलता पूर्वक हो जायेगा.
- eHRMS Login होने के बाद अपने सम्बंधित विभाग के लिए ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं
UP Manav Sampada Portal से ऑनलाइन अवकाश अप्लाई कैसे करें?
यदि आप उत्तर प्रदश सरकार के कर्मचारी है, और आप ऑनलाइन अवकाश अप्लाई करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले UP Manav Sampada Portal पर जाकर eHRMS login करना होगा. जहाँ आप Online Leave Application Form भर सकते है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में मानव संपदा पोर्टल ehrms upsdc gov in या फिर m-Sthapana Application को ओपन कर नीचे बताये गए दिशा-निर्देशों का पलने कर आवेदन कर सकते हैं-
मानव संपदा eHRMS upsdc gov in login के लिए नीचे बताई गई जानकारी को फॉलो करें.
User Department : अपने विभाग का चुनाव करें
User Id – मानव संपदा का कोड दर्ज करे.
Password – नाम के प्रथम तीन अक्षर (अंग्रेजी के कैपिटल) तथा जन्म तिथि का वर्ष. उदाहरण- नाम- SANJAY, जन्मतिथि-15/04/1989, eHRMS login पासवर्ड होगा – “SAN1989”
कैप्चा- Captcha Text दर कर लॉगिन करें.
Manav Sampada Online Leave Application Form भरें
- मानव संपदा eHRMS upsdc gov in Login करने के बाद
- ऑनलाइन लीव में जाकर Apply Leave पर क्लिक करें.
- अब अपने रिपोर्टिंग अफसर को सलेक्ट करें, इसमें आपका नाम दे रहा होगा उस भी सलेक्ट करें.
- Designation में से Block Officer सेलेक्ट करें. “Save” कर दें
- अब दोबारा Online Leave पर जाकर Apply Leave पर क्लिक कर दें.
- अब आप की स्क्रीन पर एक लीव एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसपर आपकी निम्न जानकर सेलेक्ट करनी है.
- Reporting Officer
- Leave Type
- Leave Date (To-From)
- Leave Days Automatic Calculate होकर आ जाएगा
- छुट्टी के कारण को भरना होगा.
- Address During Leave- छुट्टी के समय जहाँ आप रहोगे उस जगह का पता.
- सभी जानकरी भरने के बाद पुनः एक बार चेक कर सबमिट बटन अपर क्लिक करें.
- इस तरह आपका लीव एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा.


लीव एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट हो जाने के बाद आपके आवेदन को स्वीकृत किया जाता है या नहीं इसकी जानकारी आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दी जाएगी.
मानव संपदा पोर्टल पर लीव स्टेटस चेक कैसे करें
- लीव स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें.
- होम पेज दिए “Public Window” सेक्शन में से Fact Sheet (P2) को सलेक्ट करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिसपर
- Department, Organisation एंव E-Hrms Code को दर्ज कर View Report पर क्लिक करें
- View Report पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
Leave a Reply