जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट राजस्थान / Jan Samman Video Contest Rajasthan | राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट फॉर्म : राजस्थान सरकार के सहयोग से चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी राज्य की जनता तक पहुंच सके उनके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता के नाम से 7 जुलाई 2023 को एक वीडियो प्रतियोगिता (video competition) शुरू किया था. इस प्रतियोगिता में राज्य की योजनाओ से सम्बंधित 30-120 सेकंड का रचनात्मक वीडियो बनाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 13 वर्ष से अधिक का भाग सकता है. जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट राजस्थान (Jan Samman Video Contest Rajasthan) में भाग लेने वाले नागरिकों को लाखों रूपये के इनाम जितने का मौका राजस्थान सरकार दे रही है. अगर आप राजस्थान सरकार द्वारा संचालित वीडियो प्रतियोगिता में भाग लेकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक आखिर तक पढ़ें ताकि आपको जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने की प्रकिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सकें.

राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (Rajasthan Jan Samman Video Contest) के प्रतिभागियों को योजना के लाभार्थियों की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया तथा लाभार्थियों की कहानियों के रचनात्मक वीडियो बनाने होंगे. इस प्रकार का वीडियो को बनाकर दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होता है. जो लोग राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गए है उनको इस प्रकार के वीडियो के माध्यम से जागरूक कर लाभ प्रदान करने की कोशिश की जा रही है. Read Also – Vidhwa Pension Yojana List Rajasthan
राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट – कुछ खास बातें
आर्टिकल का नाम | राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (Jan Samman Video Contest Rajasthan) |
घोषणकर्ता | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य | राजस्थान के लोगों को राज्य की योजनाओं के बारे में जागरूक करना |
पुरस्कार राशि | 1 लाख से 25 हजार रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://jansamman.rajasthan.gov.in |
Jan Samman Video Contest Rajasthan
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी राज्य के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के उदेश्य से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 जुलाई 2023 को जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता को शुरु किया है. राजस्थान में शोषित, वंचित और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के माध्यम से योजनाओं के बारें में जानकारी उपलब्ध करा कर योजनाओ का लाभ प्रदान करने का काम कर रही है.
Rajasthan Jan Samman Video Contest का उद्देश्य
राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट को शुरू करने का मुख्य उदेश्य राजस्थान की जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंद को योजनाओ में बारे में अवगत करा कर लाभ प्रदान करना है. इस वीडियो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को 25 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक के इनाम दिए जाएंगे.
जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के तहत मिलने वाले पुरस्कार
राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (Rajasthan Jan Samman Video Contest) के तहत भाग लेने वाले प्रतियोगियों को एक नगद राशि के रूप अलग-अलग पुरस्कारों से नवाजा जायेगा. जिसका विवरण नीचे दिया गया है.
पुरस्कार | नगद राशि |
प्रथम पुरस्कार | 1 लाख रुपए प्रतिदिन |
द्वितीय पुरस्कार | 50 हजार रुपए प्रतिदिन |
तृतीय पुरस्कार | 25 हजार रुपए प्रतिदिन |
100 प्रेरणा पुरस्कार | 1000 रुपए के प्रतिदिन |
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की पात्रता
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट राजस्थान के लिए सरकार के कुछ पात्रता निर्धारित की है जो इस प्रकार है-
- प्रतिभागी राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
- प्रतिभागी की उम्र कम से कम 13 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- प्रतिभागी के पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
- प्रतिभागी के पास अपने 2 सोशल मीडिया हैंडल होना आवश्यक है.
- वीडियो की लंबाई 30 सेकंड से 120 सेकंड के बीच होना अनिवार्य है.
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के नियम
Jan Samman Video Contest Niyam : राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (Rajasthan Jan Samman Video Contest) में भाग लेने के नियम कुछ इस प्रकार है-
- प्रतिभागी द्वारा बनाई गई वीडियो में योजनाओं के बारे में सूचित करने या शिक्षित करने की जानकारी होनी चाहिए.
- वीडियो में योजना से जुड़े सभी तथ्य होने चाहिए जो योजना को प्रभशाली बनाते हो.
- यदि आपने नियमो की अवेहलना की तो वीडियो को अमान्य कर दिया जायेगा.
- राजकीय योजनाओ से सम्बन्धी वीडियो 30 से 120 सेकंड से अधिक समय का नहीं होना चाहिए.
- किसी भी योजना का वीडियो एक से अधिक बार बनाकर सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर सकते हैं.
- सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के लिए हैशटैग #JanSammaJaiRajasthan का इस्तेमाल करना होगा
- आपके द्वारा बनाया गया वीडियो कम से कम दो सोशल मीडिया (ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब) ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पोस्ट करना अनिवार्य है.
- हैशटैग को स्पैम करने से बचाना होगा अन्यथा आपको अमान्य कर दिया जायेगा
- आपके द्वारा बनाये गए वीडियो के शब्दों, ऑडियो या दृश्यों में किसी तरह की अश्लीलता जा इस्तेमाल न हो.
- क्रीनिंग कमेटी का निर्णय अंतिम का निर्णय अंतिम होगा.
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में आवेदन कैसे करे
Jan Samman Video Contest Form Kase Bhare : राजस्थान सरकार द्वारा संचालित जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग कैसे लें इसकी जानकरी नीचे इस लेख में दी गई है. उसको एक बार जरूर देखें.
- जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट आवेदन फॉर्म / Jan Samman Video Contest Application Form भरने के लिए प्रतिभागियों की आधिकारिक वेबसाइट jansamman rajasthan gov in पर विजिट करें.
- वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद ”जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें ” लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही स्क्रीन पर Jan Samman Video Contest Application Form खुल जाएगा.
- जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों जैसे – प्रथम नाम,अंतिम नाम,आयु,लिंग,फोन नंबर,ई-मेल आईडी,जिला,निर्वाचन क्षेत्र,सोशियल मीडिया वीडियो लिंक 1,सोशियल मीडिया वीडियो लिंक 2 को सही तरीके से भरें.
- सभी जानकारियाँ दर्ज करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें, इस प्रकार आपका जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट आवेदन फॉर्म जमा हो जायेगा
- इस प्रकार जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
जिलेवार जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट फॉर्म राजस्थान
राजस्थान के किस जनपद में जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट फॉर्म (Jan Samman Video Contest Form Rajasthan) भर सकते है उसका विवरण नीचे दिया गया है.
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
FAQs : Jan Samman Video Contest Registration 2023
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट (Rajasthan Jan Samman Video Contest) से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply