How to apply Visa: प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि वह विदेश घूमने जाये और वहां की संस्कृति और भाषा को जाने. लेकिन यह सपना तभी पूरा हो सकता है जब उसके पास उस देश का वीजा हो जहाँ वह घूमने के लिए जाना चाहता है. आज हम कृषि दिशा के इस लेख के जरिये वीजा अप्लाई कैसे करें. इसकी विस्तृत जानकरी देने वाले है. लेकिन इससे पहले वीजा क्या है इसकी जानकारी प्राप्त करते है.
वीजा क्या है (What is Visa)
वीजा किसी भी देश में जाने का एक अनुमति पत्र होता है. जिसकी फुल फॉर्म “Visitors International Stay Admission” होती है. वीजा के बिना आप किसी भी देश में एंटर नहीं कर सकते है. वीजा बनवाते समय यह सुनिचित करना होता है कि आप कितने समय के लिए देश में रुकना चाहते है.

वीजा के फायदे
वीजा होने के फायदे (Visa Benefit) अनेक हो सकते है जिनका जिक्र हम नीचे इस लेख में देने वाले है.
- आप उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते है.
- आप अपनी इच्छानुसार जीवन व्यतीत कर सकते है.
- बेहतर करियर विकल्प के लिए विदेश जा सकते है.
- व्यापर विस्तार के लिए आप विदेश जा सकते है.
अपने लिए वीजा का प्रकार चुनिए (Choose your visa type)
सबसे पहले यात्री को अपने लिए वीजा का प्रकार चुनना होगा जिस पर वह विदेश यात्रा करना चाहता है. इसलिए हमने आपके लिए वीजा के प्रकार बताये है जिनको ध्यान में रखकर आप वीजा अप्लाई कर सकते है.
वीजा के प्रकार – Visa Types
विभ्भिन उदेश के आधार पर अलग-अलग प्रकार के वीजा जारी किए जाते है, जैसा कि भरत करीब 11 तरह के वीजा जारी करता है. जिनमें टूरिस्ट, बिजनेस, जर्नलिस्ट, ट्रांसिट, एंट्री,बिजनेस, आन अराइवल,पार्टनर आदि. इसके अलावा भारत फिनलैंड, जापान, लग्जमबर्ग, न्यूजीलैंड और सिंगापुर के नागरिकों को ‘पर्यटक वीजा’ जारी करता है.
नॉन-इमिग्रेंट वीजा (non-immigrant visa) – अगर आप लम्बे समय के लिए विदेश जाना चाहते है तो आपको नॉन-इमिग्रेंट वीजा की आवशयकता पड़ती है. जिसको हम गैर प्रवासी वीजा भी कहती है.
इमिग्रेंट वीजा (immigrant visa) – अगर किसी देश में अपना जीवन व्यतीत करना चाहते है तो आपको इमिग्रेंट वीजा की जरुरत पड़ेगी. इसको प्रवासी वीजा (ओवरसीज) भी कहते हैं.
टूरिस्ट वीज़ा (Tourist Visa) – यदि आप किसी देश में घूमने जाना चाहते है तो आपको टूरिस्ट वीजा बनवाना होगा.
बिजनेस वीजा (business visa) – यदि आप अपने देश के अलावा अन्य किसी देश में व्यापार या व्यवसाय करना चाहते है तो आप बिजनेस वीजा के लिए अप्लाई करना होगा.
छात्र वीजा (student visa) – जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते वे छात्र वीजा के लिए अप्लाई करें
मेडिकल वीजा (medical visa) – यदि आप किसी बीमारी के लिए इलाज करना चाहते है तो आपको मेडिकल वीजा के लिए अप्लाई करना होगा.
ऑन-अराइवल वीजा (on-arrival visa) – इस प्रकार का वीजा किसी देश में प्रवेश करने से पहले यह वीजा दिया जाता है.
पार्टनर वीजा (Partner Visa) – अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन साथी को दूसरे देश अपने पास बुलाना चाहते है तो आपको पार्टनर वीजा के लिए अप्लाई करना होगा. इसको शादी वीजा भी कहते है.
वर्किंग हॉलिडे वीजा (working holiday visa) – यह वीजा उन लोगों के लिए होता है जो वर्किंग हॉलिडे प्रोग्राम के लिए किसी दूसरे देश जाना चाहते है.
डिप्लोमेटिक वीजा (diplomatic visa) – इस प्रकार वीजा राजनयिकों के लिए जारी किया जाता है.
जर्नलिस्ट वीजा (journalist visa) – इस तरह का वीजा न्यूज ऑर्गनाइजेशनों से जुड़े लोगों के लिए जारी किया जाता है.
ट्रांजिट वीज़ा (transit visa) – जब किसी को तीसरे देश से होकर जाना होता है उस स्थित में ट्रांजिट वीज़ा की जरुरत पड़ती है.
कोर्टेज़ी वीज़ा (courtesy visa) – विदेशी सरकार या इंटरनैशनल ऑर्गनाइजेशनों के अधिकारीयों को दिया जाता है. जो डिप्लोमैट कैटिगरी में नहीं आते.
वीजा के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
ऑफलाइन वीजा के लिए कैसे अप्लाई करे? (how to apply for visa offline) इसकी विस्तृत जानकारी कुछ इस प्रकार है-
- आप जिस देश में जाना चाहते है उस देश के दूतावास (Embassy) जाना होगा.
- दूतावास (Embassy) जाने के वाद वह से वीजा फॉर्म प्राप्त करें
- वीजा फॉर्म प्राप्त करने के बाद फॉर्म को ठीक तरीके से से भरें
- भरे हुए फॉर्म को जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ दूतावास (Embassy) में जमा कर दें.
- जमा किये हुए डॉक्यूमेंट के आधार पर वेरिफिकेशन किया जायेगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद घर का वेरिफिकेशन किया जायेगा.
- सभी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपका वीजा दे दिया जाएगा.
वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
वीजा ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए वीजा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें? (How to apply for Visa online?) इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.
- सबसे पहले आवेदक को उस देश की दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आवेदक घूमने जाना चाहता है.
- वेबसाइट पर दिए वीजा वाले लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आवेदक “अप्लाई फॉर वीजा” के विकल्प पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलकर आएगा जिसको वीजा फॉर्म कहते है.
- अब आवेदक बिना गलती किए वीजा फॉर्म को भरें.
- फॉर्म को ठीक तरह भरने के बाद मांगे गए जरुरी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड कर दें;
- इसके बाद वीजा पेमेंट ऑप्शन पर जाकर पेमेंट पेमेंट करें.
- पैमेंट करने के बाद रसीद का प्रिंट निकाल लें.
- आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आपको वीजा जारी कर दिया जायेगा.
वीजा दस्तावेज (visa document)
वीजा बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवशयकता होती है इसकी विस्तृत जानकरी कुछ इस प्रकार है.
- वीज़ा आवेदन प्रपत्र Visa application form
- एक पासपोर्ट साइज फोटो (One Passport Size Photo)
- जन्म तिथि के दस्तावेज.
- Passport number
- व्यवसाय (Profession)
- बैंक स्टेटमेंट (Bank statement)
- अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड / यात्रा कार्ड (International credit card /travel card)
- यात्रा तिथियां / अपने गंतव्य देश में रहें (Travel dates /stay at your destination country)
- गंतव्य देश में संपर्क पता (Contact address in the destination country)
- वीजा भुगतान रसीद (Visa Payment Receipt)
- मूल इंटरव्यू नियुक्ति पत्र (Original interview appointment letter)
- मूल इंटरव्यू नियुक्ति पत्र (Original interview appointment letter)
वीजा आवेदन शुल्क (visa application fees)
वीजा अप्लाई करते समय वीजा फीस देनी होती है जिसकी आपको के रसीद मिलेगी. अगल अगल देश के अनुसार वीसा फीस कितनी है उसे बारे में विस्तार से नीचे विवरण दिया गया है. यह फी चेंज भी हो सकती है.
E-वीजा फीस
देश | फीस (USD) |
अमेरिका | 75 (INR 5,625) |
यूके | 75 (INR 5,625) |
चीन | 50 (INR 3,750) |
फ्रांस | 50 (INR 3,750) |
जर्मनी | 50 (INR 3,750) |
कनाडा | 50 (INR 3,750) |
ऑस्ट्रेलिया | 50 (INR 3,750) |
आयरलैंड | 50 (INR 3,750) |
रूस | 75 (INR 5,625) |
स्विट्ज़रलैंड | 50 (INR 3,750) |
वीजा इंटरव्यू (visa interview)
वीजा आवेदक को इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. वीजा आवेदक जिस देश में घूमने जाना चाहता है उस देश का दूतावास उसका इंटरव्यू लेता है और यह सुनिश्चित करता है कि यात्री पढ़ा-लिखा है कि नहीं. इस इंटरव्यू के समय आवेदक के फिंगरप्रिंट भी लिए जाते हैं।
वीजा स्टेटस कैसे चेक करें?
वीजा अप्लाई करने के बाद अब बारी आती है कि वीजा एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें (How to check Visa Status?). इसके लिए हमने आपके लिए कुछ स्टेप्स दिए जिनको ध्यान में रखकर आप अपने वीजा एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है.
1. सबसे पहले आवेदक https://indianvisaonline.gov.in/evisa/StatusEnquiry पर विजिट करें.
2. अब आप 12 अंकों की वीजा आवेदन ID और पासपोर्ट नंबर दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें.
3. सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके वीजा की स्थिति दिख जाएगी.
4. अगर आपको वीजा आवेदन ID और पासपोर्ट नंबर नहीं पता है तो आप एडवांस आप्शन पर क्लिक करे.
वीजा आवेदन रिजेक्ट होने कारण
यदि आपने किसी भी प्रकार की जानकारी सही नहीं दी है और वो वेरिफिकेशन के समय प्रूफ नहीं होती तो आपका वीजा एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है (Reasons for rejection of visa application). वीजा रिजेक्ट होने के कुछ कारण बताये है उनको आप जान सकते है.
1. वीजा एप्लीकेशन में कोई गलत जानकरी दी गई हो.
2. यदि आवेदक का कोई क्रिमिनल रेकॉर्ड हो या उस पर कोई केस चल रहा हो.
3. आवेदक की सुरक्षा में किसी प्रकार का जोखिम होना.
4. आवेदक के रिश्ते अपने देश से कैसे है.
5. आवेदक देश में बसना चाहता हो और उसने इमिग्रेंट या वर्क वीजा के लिए अप्लाई न किया हो
6. आवेदक जिस देश में जाना चाहता वह उसका कोई रहने का इंतजाम न हो.
7. वीजा आवेदन रिजेक्ट होने कई और कारण हो सकते है.
इस लेख के जरिये आपको वीजा बनवाने से जुडी सभी जानकारी दी गई अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसको जरूर शेयर करें.
Leave a Reply