बीजों प्रोसेसिंग यूनिट (Seeds Processing Unit): फसलों से अच्छा उत्पादन के लिए किसानो को उन्नत किस्म के बीजों का ही उपयोग करना चाहिए. यदि फसल से अधिक उत्पादन मिलेगा तो किसानो की आयु में भी बृद्धि होगी. आप सभी किसान भाई जानते है कि फसलों से अच्छा उत्पादन लेने के लिए बीज सबसे अहम भूमिका निभाता है. अगर बीज ख़राब निकल आता है तो फसल के उत्पादन पर बहुत पूरा असर पड़ता है.

बाजार में ऐसी बहुत कंपनियां है जो हाइब्रिड बीजों को बेचती हैं. इन कंपनियां के बीजों की कीमत बहुत अधिक होती है. बिहार के किसान भाई को अब घबराने की जरुरत नहीं है. बिहार सरकार किसानो के लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आ रही है जिसके जरिये किसान अपना बीज प्रसंस्करण बिजनेस (Seed Processing Business) शुरू कर सकते है. बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना का नाम बिहार कृषि निवेश नीति योजना (BAIPP Scheme) है.
बीजों प्रोसेसिंग पर 25% सब्सिडी
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने प्रदेश के किसानो की आय बढ़ाने के लिए एक लक्ष्य तय किया है, जिसके जरिये किसानो को को अब बीजों की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए आर्थिक मदद की जाएगी. बिहार सरकार के द्वारा बीज प्रसंस्करण के लिए करीब 25% तक का अनुदान दिया जाएगा. यह अनुदान बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के तहत दिया जायेगा.
यदि आप बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के जरिये प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको केवल 15% तक ही अनुदान दिया जाएगा. लेकिन किसान उत्पादन संगठन (FPO/FPC) के जरिये प्रोसेसिंग यूनिट लगाते हैं, तो आपको 25% तक का अनुदान दिया जाएगा. इसकी जानकारी खुद बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय ने अपने ट्विटर पर दी है.
Capital subsidy up to 15% for individual investors and 25% for Farmer Producer Organization (FPO/FPC) under the BAIPP scheme@Agribih @AgriGol @_Sudhaker_singh @saravanakr_n#ProsperousBihar #AgricultureBihar #FPO #FPC #organic #FarmingInBihar pic.twitter.com/m6ki8HSsxI
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) September 23, 2022
बिहार कृषि निवेश नीति योजना (BAIPP Scheme) के लिए आवेदन
बिहार कृषि निवेश नीति योजना (BAIPP Scheme) के तहत लाभ उठाने के लिए किसानो को बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके अतरिक्त आप इस योजना के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क करना होगा और फिर आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी कागजात की फोटो कॉपी लगानी होगी.
अगर आपको BAIPP Scheme in Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Leave a Reply