Driving Licence Renewal : ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता ख़त्म होने पर ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल फॉर्म (Driving Licence Renewal Form) कैसे भरे इसकी विस्तृत जानकरी इस लेख के द्वारा आप तक पहुंचने की एक कोशिश कर रहे है. जिससे आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर Driving Licence Renewal Online Form भरने में कोई परेशानी नहीं होगी. अगर आपने लाइसेंस की वैधता ख़त्म होने पर Driving Licence Renew नहीं कराया तो सड़क पर गाड़ी चालाने में आपको परेशानी हो सकती है. ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू फॉर्म भरने के तरीके जानने के लिए इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें.

Driving Licence Renewal Process:- अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया है और आप आरटीओ ऑफिस जाए बिना अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराना चाहते है. तो उसके लिए परिवहन मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स को फॉलो कर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करा सकते है. आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कैसे करें? इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहे. इसके अलावा आप Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata, Driving Licence Status Online, Apply Online for Driving Licence से जुडी जानकारी कर प्राप्त कर सकते हैं.
Driving Licence Renewal – कुछ खास बातें
आर्टिकल | Driving Licence Renew Kaise Kare |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
श्रेणी | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | parivahan.gov.in |
Driving Licence Renew करने का तरीका
ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी खत्म होने की आखिरी तारीख के 30 दिन के भीतर डीएल को रिन्यू करा लेना चाहिए. ताकि डाइविंग करने समय आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े. अगर कोई व्यक्ति एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो उसको जुर्माना भरना पड़ सकता है. अगर आप टाइम पीरियड के बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू के लिए अप्लाई करते है, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के टाइप के अनुसार फाइन देना होगा. आइए जानते हैं घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने का प्रोसेस क्या है? इस जानकारी के अतिरिक्त Check Driving Licence by Name, Traffic Challan Rates List तथा Download Driving Licence Online जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए दस्तावेज
Driving Licence Online Renewal के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत होगी. इनकी लिस्ट आप आगे पढ़ सकते हैं-
Driving Licence Renewal Required Documents
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक होने पर (फॉर्म 1A के साथ एक मेडिकल सर्टिफिकेट)
- फॉर्म 9 (ऑफलाइन मोड से आवेदन करने पर)
- आवेदन शुल्क
- ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस जिसकी वैलिडिटी खत्म होने वाली है (ऑफलाइन मोड से आवेदन करने पर)
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे करें
ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यू कर सकते है.
स्टेप-1. परिवहन विभाग की वेबसाइट को ओपन करें
- Driving Licence Online Renewal करने के लिए पोर्टल – parivahan.gov.in
स्टेप-2. “Online Services” टैब पर क्लिक करना होगा.
- ड्राप डाउन लिस्ट में “Driving Licence Related Services” लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

स्टेप-3. राज्य का चयन करें
- इस पेज पर अपने राज्य का चयन करें.

स्टेप-4. स्क्रीन पर नया पेज पेज खुलेगा
- डीएल से संबंधित अनेक सुबिधाओं / सेवाओं की लिस्ट मिलेगी
- इस पेज पर “Apply For DL Renewal” लिंक पर क्लिक करें

स्टेप-5. Instructions for Application Submission पेज खुलकर आएगा
- इस पेज पर DL Renewal के बारे में जानकारी मिलेगी.
- Download Form 1- A लिंक दिया है
- जिसको पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. – Click Here to Download Form 1- A
- सभी जानकरी अच्छे से पढ़ने के बाद “continue” पर क्लिक करें.
स्टेप-6. Application for Services on Driving Licence पेज खुलेगा
- इस वेब पेज पर निम्न विवरण दर्ज करें
- Driving Licence Number
- Date of Birth
- Captcha:
- Get DL Details पर क्लिक करें.

- “Get DL Details” करते ही लाइसेंस संबंधी जानकारी दिखाई देंगी.
- अब RTO ऑफिस का नाम सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आखिर में “Proceed” के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप-7. एक नया फॉर्म खुलेगा जिसपर निम्न जानकरी भरे
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- Confirm विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप-8. Self Declaration पर क्लिक करे
- नया पेज खुलेगा जिसपर एड्रेस को ऑप्शन को चेक कर “UPDATE” पर क्लिक करें
- Self Declaration फॉर्म खुलकर आ जायेगा.
- कुछ सवालों के जवाब देखर “सबमिट” पर क्लिक कर दें.
स्टेप-9. जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- वेबसाइट के इस पेज पर Driving Licence Renewal के लिया मांगे गये डॉक्यूमेंट (एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, मेडिकल सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो, पासपोर्ट साइज़ फोटो, डिजिटल Signature) को अपलोड करे.
स्टेप-10. ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल शुल्क जमा करें.
- इतना सब करने के बाद आखिर में ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल फीस का भुगतान करे.
Driving Licence Renewal से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इसके अलावा e-challan check By vehicle number /e-Challan Status तथा Driving Licence Documents की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply