Face Bleach At Home: किसी पार्टी में जाना हो या कोई त्यौहार हो सजना संवरना किस महिला को पसंद नहीं और बात जब मेकअप की हो तो सबसे पहले हम चेहरे पर ध्यान देते हैं और सब चाहते है की चेहरा चाँद की तरह चमके, इसके लिये ज्यादातर महिलाएं घर पर ही face bleach करना पसंद करती हैं. लेकिन जब आप घर पर ही ब्लीच करते हैं तो जरुरी है की सही ब्लीच प्रोडक्ट (face bleach product) का चुनाव करें और सही तरीके से प्रयोग करें .
चेहरे को घर पर ब्लीच कैसे करें – How To Bleach Face At Home
ब्लीच की जरुरत हमें क्यों होती है ? ज्यादातर किसी खास मौके पर जैसे त्यौहार या कोई फंक्शन हो तो महिलाएं पार्लर जाकर या घर पर ही ब्लीच करती हैं. ब्लीच से चेहरे के बालों का रंग हल्का करने और इंस्टेंट ग्लो (रंगत) लाने का एक अच्छा तरीका है .लेकिन आपको घर पर ब्लीच करते समय कुछ सावधानियां रखना भी जरूरी होता है इन सावधानियों को ध्यान में रखकर आप ब्लीच से चेहरे पर परफेक्ट रिजल्ट पा सकती हैं. और गलती न करके ब्लीच (bleach face) से होने वाले नुकसान से भी बच सकती हैं.यहां आप ब्लीच के सही टिप्स एंड ट्रिक्स जानिये How To Bleach Your Skin At Home
फेस ब्लीच घर पर सही तरीके से करने के टिप्स – Correct Method And Tips for Bleach Face at Home
- सबसे पहले अपनी स्किन के हिसाब से सही फेस ब्लीच का चुनाव करें.सही ब्लीच प्रोडक्ट का चुनाव बहुत जरुरी है जैसे अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप ऑइल बेस्ड ब्लीच चुनें .
- ब्लीच प्रयोग करने से पहले अपने फेस को ठंडे पानी और माइल्ड फेस वॉश से धो लें.और फेस पर लगाने से पहले अपने हाथ पर पैच टेस्ट करें .
- घर पर ब्लीच करते समय किसी एक्सपर्ट सेसलाह लें या डिब्बे पर दिए निरदेश ध्यान से पढ़ें और क्रीम में पाउडर सही मात्रा में मिक्स करें .
- ब्लीच को हेयर ग्रोथ की डायरेक्शन में लगाएं. गाल, माथा और गला, यहां मोटी लेयर लगाएं होठों पर ब्लीच की एकदम पतली लेयर लगाएं जबकि आंख के आसपास के एरिया सर्किल पर ब्लीच न करे और 15 मिनट बाद धो दें.
- जब आप ब्लीच हटाएं उससे पहले थोड़ा एरिया चेक कर लें कि बाल ब्लीच हो गए हैं या नहीं ब्लीच होने के बाद ठंडे पानी से मुंह धोएं.
- ब्लीच के बाद कोई शूदिंग फैस पैक जरूर लगाएं जो स्किन को इरिटेशन से राहत दे या आप घर में ही मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाबजल से पैक बनाकर लगा सकती हैं.
- पैक निकालने के बाद चेहरे को बहुत अच्छे से मॉइश्चराइज करें.
- ब्लीच करने के बाद धूप में कतई न जाएं वरना सनबर्न हो सकता है,और ग्लो भी सही न आएगा .
- ब्लीच के बाद फेस पर टोनर न लगाएं और ब्लीच प्रक्रिया बहुत फेस पर जल्दी जल्दी न करें. इससे आपके चेहरे कि स्किन खराब हो सकती है.
अगर आपको Bleach Face Correct Method And Tips at Home से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply