उत्तर प्रदेश एन्टी करप्शन पोर्टल / Up jansunwai Portal / Anti Corruption Bureau UP / Uttat Pradesh Anti Corruption Portal : उत्तर प्रदेश में बढ़ते भष्ट्राचार को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जनसुनवाई-समाधान पोर्टल यानी एंटी करप्शन पोर्टल को लॉन्च किया है, एंटी करप्शन पोर्टल के माध्यम उत्तर प्रदेश के आम नागरिक अवैध भूमि के कब्जे की शिकायत से लेकर भ्रष्ट नौकरशाहों और कर्मचारियों की सीधी शिकायत कर सकते है. जिससे आम नागरिकों के मन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ने के साथ सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी. अगर आप किसी समस्या को लेकर परेशान में तो आप Uttar Pradesh Anti Corruption Portal के जरिए घर बैठे ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

प्रदेश के नागरिको को बहुत सारी समस्याएं है जिनको लेकर वे काफी परेशान रहते है. जिनमें से सबसे बड़ी समस्या है अवैध कब्ज़ा है. अगर आपकी जमीन पर किसी ने अवैध कब्जा कर लिया है, तो आप UP Anti Corruption Portal के माध्यम से जमीन पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत कर सकते है. शिकायत करने के बाद आप संबंधी कार्यालय जाकर अधिकारियों से मिलते है और वे अधिकारी आपकी शिकायत पर उचित कार्यवाही नहीं करते है और आपसे अवैध मांग भी करते हैं, जिससे आम जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. Uttar Pradesh Anti Corruption Portal पर शिकायत करने के लिए कैसे पंजीकरण करें इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.
Anti Corruption Portal UP – कुछ खास बातें
पोर्टल का नाम | उत्तर प्रदेश एन्टी करप्शन पोर्टल |
प्रदेश का नाम | उत्तर प्रदेश |
लॉन्च | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री |
उद्देश्य | उत्तर प्रदेश से भष्ट्राचार को खत्म करना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://jansunwai.up.nic.in |
यूपी एंटी-करप्शन पोर्टल क्या है?
उत्तर प्रदेश के जो भू-माफिया बल पूर्वक जमीन का अधिग्रहण करते है या फिर जो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी घूस/रिश्वत लेते है तथा राज्य के अन्य भ्रष्टाचरियों पर लगाम लगाने के उदेश्य से राज्य सरकार ने UP Anti Corruption Portal को शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से आप उन सभी भ्रष्टाचरियों की शिकायत कर सकते है जो आपका काम न करने में दिलचस्पी दिखाने के साथ रिश्वत मांगते है. आपके द्वारा शिकायत दर्ज होने के बाद Anti Corruption Bureau जल्द से जल्द आपकी शिकायत पर कार्यवाही करता है.
Anti Corruption Portal UP का उद्देश्य क्या है?
यूपी एंटी-करप्शन पोर्टल / UP Anti Corruption Portal का मुख्य उदेश्य राज्य के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही कर प्रदेश से भ्रष्टाचार का ख़त्म करना है. इस पोर्टल ने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को सरल बनाने का काम किया है. UP एंटी-करप्शन पोर्टल के जरिए शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है ताकि उसको किसी प्रकार की हानि न हो. Uttar Pradesh Anti Corruption Portal पर शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द से किया जाता है. इस पोर्टल के जरिए राज्य के अधिकारी 24*7 घंटे सेवा में रहेंगे. UP Anti Corruption Portal के बारे में अधिक जानकारी नीचे प्राप्त कर सकते है.
UP Anti Corruption Portal पर शिकायत कैसे दर्ज करें
यूपी एंटी-करप्शन पोर्टल पर भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
- यूपी एंटी-करप्शन पोर्टल पर शिकायत करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- यूपी एंटी-करप्शन का आधिकारिक पोर्टल – jansunwai.up.nic.in
- आप आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर वेब पोर्टल खुलकर आएगा.
- साइट के होम पेज पर 4 विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से ”शिकायत ऑनलाइन दर्ज करें” पर क्लिक करें.
- अब एक पॉपअप विंडो खुलेगी जिस पर “मैं सहमत हूँ ” को सेलेक्ट कर “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें.
- अब ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल वेब पेज खुलकर आएगा जिसपर निम्न जानकारी दर्ज करें.
- मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर ” ओ.टी.पी भेजें” क्लिक करें.
- पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त “ओटीपी” दर्ज कर आगे बढ़े.
- अब आपकी स्क्रीन पर यूपी एंटी-करप्शन शिकायत फॉर्म खुलकर आएगा.
- शिकायतकर्ता यूपी एंटी-करप्शन शिकायत फॉर्म तहसील का नाम, जनपद, भूमि का प्रकार, विकासखंड, ग्राम पंचायत, भूमि का प्रकार, खाता खतौनी संख्या आदि की जानकारी सही से भरे.
- इस फॉर्म को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस पूरी प्रक्रिया से आपका Anti Corruption Portal Registration हो जाएगा
- Anti Corruption Portal रजिस्ट्रेशन होने के बाद पंजीकरण संख्या शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी
Anti Corruption Portal Complaint Status Check कैसे करें
अगर आपने यूपी एंटी-करप्शन पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कर अपनी शिकायत का स्टेटस देखने के लिए शिकायतकर्ता निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें-
- यूपी एंटी-करप्शन पोर्टल पर शिकायत चेक करने के लिए शिकायतकर्ता आधिकारिक वेबसाइट को अपने कम्प्यूटर्र पर ओपन करें.
- Anti Corruption Portal Status का आधिकारिक पोर्टल – jansunwai.up.nic.in
- साइट के होम पेज पर दिए ”शिकायत की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने “संदर्भ की स्थिति देखें” फॉर्म खुल जायेगा.
- जो फॉर्म खुलकर आएगा उस पर शिकायत पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से आप UP Anti Corruption Portal Complaint Status Check कर सकते है.
Anti Corruption Portal App Download कैसे करें?
यूपी एंटी-करप्शन पोर्टल के अलावा आप Anti Corruption Portal App के जरिए आप UP Anti Corruption Portal Complaint कर सकते है. शिकायत करने के लिए आप Up Anti Corruption Portal App डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. Uttar Pradesh Anti Corruption Portal App Download कर इसको इंस्टाल आप अपनी शिकायत कर सकते है.
जिलेवार यूपी जनसुनवाई पोर्टल आवेदन उत्तर प्रदेश
जिलेवार यूपी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करें? की प्रक्रिया से निम्नलिखित तालिका जानकारी प्राप्त कर सकते है.
आगरा (Agra) | अलीगढ़ (Aligarh) | अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) |
अमेठी (Amethi) | अमरोहा (Amroha) | औरैया (Auraiya) |
अयोध्या (Ayodhya) | आजमगढ़ (Azamgarh) | बागपत (Baghpat) |
बहराइच (Bahraich) | बलिया (Ballia) | बलरामपुर (Balrampur) |
बाँदा (Banda) | बाराबंकी (Bara Banki) | बरेली (Bareilly) |
बस्ती (Basti) | बिजनौर (Bijnor) | बदायूँ (Budaun) |
बुलंदशहर (Bulandshahar) | चंदौली (Chandauli) | चित्रकूट (Chitrakoot) |
देवरिया (Deoria) | एटा (Etah) | इटावा (Etawah) |
फ़र्रूख़ाबाद (Farrukhabad) | फतेहपुर (Fatehpur) | फिरोजाबाद (Firozabad) |
गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) | गाजियाबाद (Ghaziabad) | ग़ाज़ीपुर (Ghazipur) |
गोंडा (Gonda) | गोरखपुर (Gorakhpur) | हमीरपुर (Hamirpur) |
हापुड़ (Hapur) | हरदोई (Hardoi) | हाथरस (Hathras) |
जालौन (Jalaun) | जौनपुर (Jaunpur) | झाँसी (Jhansi) |
कन्नौज (Kannauj) | कानपुर देहात (Kanpur Dehat) | कानपुर नगर (Kanpur Nagar) |
कासगंज (Kasganj) | कौशाम्बी (Kaushambi) | खीरी (Kheri) |
कुशीनगर (Kushinagar) | ललितपुर (Lalitpur) | लखनऊ (Lucknow) |
महोबा (Mahoba) | महाराजगंज (Mahrajganj) | मैनपुरी (Mainpuri) |
मथुरा (Mathura) | मऊ (Mau) | मेरठ (Meerut) |
मिर्ज़ापुर (Mirzapur) | मुरादाबाद (Moradabad) | मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) |
पीलीभीत (Pilibhit) | प्रतापगढ (Pratapgarh) | प्रयागराज (Prayagraj) |
रायबरेली (Rae Bareli) | रामपुर (Rampur) | सहारनपुर (Saharanpur) |
सम्भल (Sambhal) | संत कबीरनगर (Sant Kabir Nagar) | संत रविदास नगर (Sant Ravidas Nagar) |
शाहजहाँपुर (Shahjahanpur) | शामली (Shamli) | श्रावस्ती (Shrawasti) |
सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) | सीतापुर (Sitapur) | सोनभद्र (Sonbhadra) |
सुल्तानपुर (Sultanpur) | उन्नाव (Unnao) | वाराणसी (Varanasi) |
Anti Corruption Portal UP – FAQs
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Anti Corruption Portal UP से सम्बंधित जानकरी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply