राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना | Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana : राजस्थान के दूर-दराज क्षेत्रों में निवास करने वाले एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और अल्पसंख्यक छात्र जो घर से दूर रहकर कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे है, उनके के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना (Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojan) को शुरू किया है. जिसके तहत राज्य के सभी आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवास, भोजन, बिजली एवं पानी आदि की व्यवस्था के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को ई-मित्र या एसएसओ आईडी के जरिए SSO.rajasthan.gov.in और sjms.rajasthan.gov.in विजिट कर आवेदन करना होगा. बातें दें, अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ उन्ही छात्रों को मिलेगा जो घर से बहार रहकर पढ़ाई कर रहे है. तो चलिए जानते है राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना आवेदन कैसे करें?

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई लिए के आने वाले छात्रों को संभागीय मुख्यालय या जिला मुख्यालय पर आवास की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार ₹5000 – ₹7000 प्रतिमाह प्रदान करती है. बता दें, न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने वाले करीब 5000 छात्रों इस योजना का मिल सकेगा. मेरिट के आधार पर दिए जाने वाले वाउचर 10 महीने के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे. अगर आपके 75% अंक है और आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे.
Also Read – Driving License Renew in Rajasthan
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 – कुछ खास बातें
शैक्षणिक सत्र | 2023-24 |
योजना का नाम | अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 Ambedkar DBT Voucher Scheme 2023 |
लेख | अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन कैसे करें? How To Apply Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023? |
लाभार्थी | घर से दूर रहकर कॉलेजों में UG और PG की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी |
संबंधित विभाग | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग |
जारीकर्ता | राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
लाभार्थियों की संख्या | UG और PG के करीब 5500 विद्यार्थी |
आधिकारिक वेबसाइट | sjms.rajasthan.gov.in |
अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2023 का उद्देश्य
राजस्थान अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना का मुख्य उद्देश्य आरक्षित श्रेणी के जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से दूर आते है उसके लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना. इस योजना के माध्यम से आरक्षित के छात्रों को ₹5000 से लेकर ₹7000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे छात्र आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे इसके अलावा इस योजना से राज्य की साक्षरता दर में भी बृद्धि होगी.
राजस्थान अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना के लिए पात्रता
अम्बेडकर DBT Voucher योजना ( Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana) के लिए सरकार ने पात्रता तय की है जिसको पूरा करना आवेदको के लिए अनिवार्य है.
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए
- वर्तमान में आवेदनकर्ता ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा हो.
- एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और अल्पसंख्यक के छात्र होने चाहिए.
- आवेदनकर्ता के अंतिम वर्ष में न्यूनतम 75% अंक होने चाहिए.
- इस योजना का लाभ करीब 5000 छात्रों को दिया जायेगा.
- घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र इस योजना के लिए पात्र है.
- एससी,एसटी वर्ग के परिवार की वार्षिक इनकम अधिकतम 2.5 लाख होनी चाहिए.
- ओबीसी वर्ग के आवेदकों के परिवार की वार्षिक इनकम अधिकतम 1.5 लाख तक होनी चाहिए.
- ईडब्लूएस श्रेणी के आवेदकों के लिए सलानां आय 1 लाख रूपये निर्धारित है.
राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
राजस्थान सरका द्वारा संचालित राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन के लिए जिन जरुरी कागजात (Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Required Documents) की आवश्यकता पड़ती है उनकी जानकारी निम्नलिखित है.
- राजकीय महाविद्यालय से नियमित अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र.
- अभ्यर्थी का जनाधार कार्ड या आधार कार्ड
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र
- स्वयं -घोषित आय प्रमाण पत्र
- उत्तीर्ण कक्षा की मार्कशीट
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
राजस्थान अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना आवेदन फॉर्म
राजस्थान सरकार द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और अल्पसंख्यक आदि के लिए चलाई जा रही
राजस्थान अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना में आवेदन के लिए राजस्थान अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जिसको आप पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते है. अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
राजस्थान सरकार के सहयोग से चलाई जा रही राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य एवं इच्छुक विद्यार्थी ईमित्र या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Apply Online) की प्रक्रिया को नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.
- आवेदक अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- आधिकारिक साइट का होम पेज खुलकर आएगा.
- जहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
- अब आप सिटीजन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपको नीचे कई विकल्प जैसे – जनाधार, भामाशाह, फेसबुक, गूगल मिलेंगे जिनमें से किसी एक पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा.
- जो वेब पेज खुलकर आएगा उस पर पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- अब आपको जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद पूछी गई जरुरी जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद जिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- लॉगिन id और पासस्वॉर्ड की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करें.
- अब राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के विकल्प पर क्लिक करें.
- इस आवेदन फॉर्म पर पूछी गई जरुरी जानकारी तरीके से भरें.
- सभी जरुरी दस्तावेज को यहां पर अपलोड करें.
- आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रक्रिया से राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
जिलेवार राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना
राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना / Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 | Online Apply | Status Check करने की जानकारी नीचे तालिका द्वारा जिलेवार दी गई .
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalor) | अलवर (Alwar) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) |
बारां (Baran) | जोधपुर (Jodhpur ) | बाड़मेर (Barmer) |
करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) | कोटा (Kota) |
भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
पाली (Pali ) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) |
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) | राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) |
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) | दौसा (Dausa) | सीकर (Sikar) |
धौलपुर (Dholpur) | सिरोही (Sirohi) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | टोंक (Tonk) |
जयपुर (Jaipur) | उदयपुर (Udaipur) | जैसलमेर (Jaisalme) |
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana – FAQ
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना में आवेदन कैसे करें | Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Apply Online? की जानकारी आपको पसंद आई है तो इसको अपने मित्रों के साथ शेयर करें, अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल पके मन में आ रहा है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply