nursery.hortharyana.gov.in: हरियाणा सरकार खेतीबाड़ी को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने उन्नत किस्म के बीजों को खरीदने के लिए एक पोर्टल लॉन्च (nursery.hortharyana.gov.in) किया है. जिसके द्वारा उन्नत किस्म के बीज किसान भाई घर बैठे मांगा सकते है.
ऑनलाइन पोर्टल Hort Sale Net लॉन्च
हरियाणा की खट्टर सरकार ने किसानों के लिए Hort Sale Net पोर्टल को लॉन्च किया है. जिसके जरिये किसान सब्जी व फलों के बीज ऑनलाइन मांगा सकते है. इस पोर्टल करीब सभी प्रकार के फल और सब्जियों की उन्नत किस्मों के पौध व बीज मिल रहे हैं. किसान अपनी आवश्कतानुसार इस पोर्टल के जरिये बीज मांगा सकते है.
यहां से किसान ऑनलाइन खरीदें बीज
किसान भाई अगर आप इस पोर्टल के जरिये बीज मांगना चाहते है तो आप ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल Hort Sale Net की आधिकारिक वेबसाइट http://nursery.hortharyana.gov.in पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
किसानी को सरल बनाने हेतु प्रयासरत हरियाणा सरकार
बीज की उपलब्धता चेक करने तथा ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए https://t.co/atTC09sb8e जाएं। pic.twitter.com/7pMGPTiwq0
— MyGovHaryana (@mygovharyana) August 30, 2022
जानें, बीज की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें
सरकारी नर्सरी से फलों के पौधे, आलू के बीज, सब्जी के बीज और मधुमक्खी पालन के बक्सों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए इन चरण का पालन करना होगा, ये इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले http://nursery.hortharyana.gov.in पर विजिट करें .
- बीज की उपलब्धता चेक करने के लिए विशेष फसल के दिए गए दो ऑप्शन में से अपने आवश्यकतानुसार क्लिक कर नर्सरी सूची देखें.
- उपलब्ध फसल किस्म देखने के लिए विशेष नर्सरी पर क्लिक करना होगा .
- ऑनलाइन बुकिंग के लिए विशेष फसल किस्म पर क्लिक करें.
- स्टॉक की जाँच करें और बुकिंग मात्रा जोड़ें.
- विकल्प में नया किसान या मौजूदा किसान चुनें.
- यदि आप नए किसान है तो अपना पंजीकरण करें
- अगर आप पहले से पंजीकृत है तो ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल में लॉगिन करें.
- अब भुगतान मोड का चयन करें. (ध्यान दें: यदि आपकी बुकिंग राशि ₹5000/- से अधिक है, तो केवल ऑनलाइन भुगतान मोड स्वचालित रूप से चुना जाएगा और आप इसे बदल नहीं सकते हैं.)
- ऊपर दिए सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद Proceed To Pay बटन पर क्लिक करें.
- आदेश जमा करने के बाद कृपया सात दिनों के भीतर आदेश प्राप्त करें अन्यथा आदेश रद्द कर दिया जाएगा या रोक दिया जाएगा.
Disclaimer: हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. krishidisha.com किसी भी तरह की इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Leave a Reply