Winter Skin Care Tips: सर्दियाँ आते ही हमारी त्वचा में बदलाव होते है और इसका असर हमारे चेहरे पर भी पड़ता है .त्वचा के होने वाले नुकसान से बचने के लिए हम बाज़ार में उपलब्ध प्रोडक्ट प्रयोग करते हैं .अगर आप बाज़ार के बजाय घर में बनाये फेस पैक यूज करेंगे तो और भी अच्छा होगा .इन फेस पैक को आप फूलों से बना सकते हैं. घर पर बने फेस पैक सस्ते ,केमिकल फ्री और त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं.इन फेस पैक को आप अपने बगीचे के फूलों से बनाये सुगंधित फूलों से बने ये फेस पैक आपकी त्वचा पर रंगत और कसावट लाएंगे.सर्दियों में आपकी त्वचा बेदाग और खिली-खिली नजर आएगी.यहाँ हम आपको कुछ फूलों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप फेस पैक बना सकते हैं
गुड़हल फूल:
गुड़हल फूल से कील-मुहांसों की होगी छुट्टी .गुड़हल का फूल जितना बालों के लिए फायदेमंद है उतना ही यह त्वचा के लिए भी लाभदायक है .इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल फूल को सुखाना होगा.सूखे फूल को पीस लें .अब फूल के पाउडर में 2 चम्मच दही और 2-3 बूंद लैवेंडर ऑयल को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं .15-20 मिनट बाद जब फेस पैक हल्का सुख जाए तब उसे ठन्डे पानी से धो लें .सर्दियों में ये फेस मास्क आपकी त्वचा में निखार लाएगा और नमी बनाए रखेगा.
गुलाब का फूल:
गुलाब के फूल से बना फेस पैक डेड स्किन शेल्स निकलने में काफी सहायक है .गुलाब से फेस पैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को महीन पीस लें.अब इस गुलाब के पेस्ट में दही, मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा-सा गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट सूखने तक लगा रहने दें.इसके बाद पानी से धो लें.गुलाब के इस पेस्ट को आप बॉडी पर भी लगा सकते हैं .यह गुलाब पैक त्वचा की डेड शैल्श को तो हटाएगा ही इससे आपकी त्वचा सर्दियों में मुलायम रहेगी.
सूरजमुखी का फूल :
सूरजमुखी के फूल से बना पैक त्वचा को कोमल बनता है. सूरजमुखी का फूल वैसे तो कई परेशानियों से बचने के लिए प्रयोग करते हैं .इन सबके साथ सूरजमुखी से बना फेस पैक त्वचा की गंदगी को बाहर करता है और यह आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनता है. सूरजमुखी के फूल का फेस पैक बनाने के लिए फूल की पंखुड़ियों को पीस लें. इस पेस्ट में आधा चम्मच नींबू और एक चम्मच चीनी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को त्वचा पर स्क्रब की तरह प्रयोग करें और ठन्डे पानी से धो लें.
चमेली का फूल :
चमेली के फूल की खुशबू सबको आकर्षित करती है इसके साथ ही यह फूल आपके स्किन टोन को साफ़ रखने का काम करेगा .चमेली के फूल से पैक बनाने के लिए चमेली की पंखुड़ियों को पानी में उबालकर पीस लें.इस पेस्ट में दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें.इससे आपका चेहरा साफ़ नज़र आएगा.
गेंदे का फूल :
गेंदा के फूल से आपका चेहरा खूबसूरत नजर आएगा.इस फूल के प्रयोग से त्वचा की ख़ूबसूरती बहुत जल्दी बढ़ती है. इस फेस पैक को बनाने के लिएएक जार में बादाम का तेल लें और इस तेल में गेंदे की पंखुड़ियों को डुबो दें. लगभग 15 दिनों तक इस मिक्सचर को ऐसे ही रहने दें.अब इस मिक्सचर को सूती कपड़े में छान लें.रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर इस तेल को लगाएं और सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे आपकी त्वचा सर्दियों में निखरी और खिली-खिली दिखेगी.
अगर आपको Winter Skin Care Tips in Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply