Which fruit trees can be planted without seeds: अगर आप बागवानी का शौक रखते हैं और अपने घर के बगीचे को फलों के पेड़ों से सजाना चाहते हैं, लेकिन एक समस्या का सामना करते हैं यह समझने में की पेड़ों के बीज कहाँ से लाएं तो बता दें की यह लेख आपके लिए काफी सहायक होगा क्यूंकि यहां हम बताने जा रहे हैं की बिना बीज के आप इन फलों के पेड़ों को कैसे लगा सकते हैं .

अपने घर के बगीचे में आप इन बिना बीज के पेड़ों को आसानी से और बहुत ही कम समय में लगा सकते हैं . अधिकांशतः फलदार पौधों को बीज के द्वारा लगाया जाता है किन्तु इस लेख में उन पौधों के बारे में बताया जा रहा है जिनको कटिंग प्रक्रिया के द्वारा आप आसानी से अपने घरों में लगा सकते हैं .
रिसर्च के अनुसार यह बताया जा रहा है की कटिंग प्रक्रिया से लगाया गया पौधा बीज वाले पौधे की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ता है और जल्दी फल देता है .अब हम इस लेख में जानेंगे की ऐसे कौन से फलदार पेड़ हैं जिनको हम कटिंग करके अपने घर में लगा सकते हैं और इनको कटिंग करके लगाने का सही तरीका क्या है
कटिंग करके लगाए जाने वाले फलदार पेड़ों के नाम:
ये उन पेड़ों के नाम है जिनको आप बिना बीज के ही अपने घर में लगा सकते हैं और इनकी कटिंग भी आपको आसानी से मिल जाएगी. आप इन फलदार पेड़ों की कटिंग के पौधे अपने घर के बगीचे में लगाकर अपने बगीचे को फलदार पेड़ों से सुन्दर बना सकते हैं. परन्तु इन पौधों की कटिंग प्रक्रिया को सही ढंग से करने के लिए कटिंग करते समय आपको कुछ विशेष बारीकियों पर ध्यान देना भी जरुरी है
पौधे के लिए कटिंग करने का सही तरीका
- कटिंग करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की कटिंग का साइज बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए. आप पौधा बनाने के लिए किसी पेड़ से २ से ४ इंच तक की ही कटिंग कर सकते हैं.
- कटिंग करने के लिए आपके पास बहुत तेज़ धार वाला pruning cutter या सिकेपियर होना चाहिए ताकि कटिंग करते समय टहनी की लकड़ी फटे नहीं अगर कटिंग की लकड़ी फट जाती है तो कटिंग खराब होने की सम्भावना बनी रहती है और कटिंग खराब होने पर जड़ भी सही से नही आ पाती हैं .
- कटिंग करके लगाए जाने वाले पौधे के लिए आपको पॉली बैग या ग्रो बैग को इस्तेमाल करना होगा.
- इस कटिंग को लगाने के लिए बैग में आपको मिटटी तैयार करनी होगी जिसके लिए नदी की रेट और कम्पोस्ट को बराबर मात्रा में मिला सकते हैं. .
- वैसे इस कटिंग के पौधे को उगाने के लिए भुरभुरी मिटटी अच्छी मानी जाती है.
- एक बात का और विशेष ध्यान रखें जिस पेड़ की आप कटिंग ले रहे हो वो पेड़ स्वस्थ होना चाहिए. .
- कटिंग कट कर लेने के बाद आप इस कटिंग को अच्छे से धोएं और फिर किसी फंगीसाइड पाउडर के घोल में डाल दें. इससे इसमें फंगस लगने का दर नहीं रहेगा और रुट्स भी अच्छे से आएंगे.
- फंगस से बचाने के लिए विकल्प में आप शहद या एलो वेरा का जेल भी लगा सकते हैं.
- विशेष रूप से ध्यान रखें कटिंग को ज्यादा देर तक धूप में रखने से बचें.
.
Leave a Reply