वोटर लिस्ट कोटा | Kota Voter List Mein Naam Kaise Check Karen | Kota matdata suchi : निर्वाचन नियमावली कोटा के ऐसी मतदाता सूची है जो कोटा के नागरिको को कोटा जिले, तहसील, कस्वा एवं गाँव में मतदान देने का अधिकार प्रदान करती है, इस वोटर लिस्ट में नाम न होने पर मतदान के लिए योग्य व्यक्ति कोटा जनपद में मतदान नहीं कर पायेगा. चाहे वो कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो. अगर आप कोटा के निवासी है तो आपको सबसे पहले यह सुनिचित करना होगा कि आपके क्षेत्र की मतदान सूची में आपका नाम शामिल है की नहीं. अब बात आती है कि कोटा वोटर लिस्ट (Voter list of Kota) में नाम कैसे खोजें. इसलिए आज हम इस आर्टिकल के द्वारा कोटा के नागरिकों को मतदाता सूची कोटा में अपना नाम कैसे खोजे की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है. तो चलिए शुरू करते है.

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission, Rajasthan) ने कोटा वोटर लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया को कोटा की जनता के लिए सरल और आसान बना दिया है. जिसका उपयोग कर कोटा जनपद का प्रत्येक मतदाता अपने घर बैठकर फोटो युक्त वोटर लिस्ट कोटा (Kota Voter List with photo) में अपना नाम चेक कर सकता है. अगर आपको ऑनलाइन वोटर लिस्ट कोटा को देखने में कोई परेशानी हो रही है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपको पता चल सके कि Voter List Kota Mein Naam Kaise Check करें?
Online Voter List Kota – कुछ खास बातें
आर्टिकल का नाम | कोटा वोटर लिस्ट में नाम कैसे खोजें How to find name in Kota voter list 2023 |
जारीकर्ता | राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान |
लाभार्थी | जनपद कोटा के सभी नागरिक |
उद्देश्य | कोटा वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
राज्य | राजस्थान |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2227666, 0141-2227794 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ceorajasthan.nic.in/ |
मतदाता सूची कोटा (Voter List Kota)
राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission, Rajasthan) द्वारा जारी की जाने वाली कोटा मतदाता सूची 2023 जो 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार देती है, इसलिए अच्छी सरकार चुनने के लिए कोटा हर व्यक्ति को अपने मताधिकार कर प्रयोग करना चाहिए. इसलिए चुनाव आयोग इलेक्शन की घोषणा होने के उपरांत नए मतदाताओं को कोटा मतदाता लिस्ट 2023 में जोड़ने के लिए एक खास तरह का अभियान चलता है. जिसके तहत कोटा के नागरिकों को निर्वाचन नियमावली कोटा में जुड़वाने के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित करता है. इसके अलावा कोटा वोटर लिस्ट में किसी वोटर को अपनी जानकारी गलत पाई जाती है तो वह इसी अभियान के अंतर्गत चुनाव आयोग में त्रुटि को ठीक करने के लिए आवेदन कर सकता है.
राजस्थान के प्रत्येक नागरिक को ऑफलाइन कोटा मतदाता लिस्ट में नाम दिखाने की प्रक्रिया काफी परशानी भरी हो सकती है इसलिए राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कोटा मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया को ऑनलइन कर दिया है जो सबसे बढ़िया तरीका है. अगर आपको ऑनलाइन कोटा वोटर लिस्ट 2023 (Online Kota Voter List) में अपना देखना है तो आप नीचे इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें.
वोटर लिस्ट कोटा का उदेश्य
फाइनल मतदाता सूची कोटा (Final Voter List Kota) जारी करने का मुख्य उदेश्य चुनाव में होने वाली धोखाधड़ी रोकना है. इसके लिए चुनाव आयोग ने मतदाता सूची कोटा कई सुधर किये है जिसके चलते अब कोई व्यक्ति किसी दूसरे के नाम पर मतदान नहीं कर सकता है. मतदान के समय होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए छुवन आयोग फोटो युक्त वोटर लिस्ट कोटा / Kota Voter List with photo) जारी करना है, जिसमें आप अपना नाम आसानी से खोज सकते है. Kota Voter List Mein Naam Check करने की विस्तृत जानकरी नीचे दी गई है.
मतदाता सूची कोटा में नाम कैसे खोजें?
जिला कोटा मतदाता लिस्ट में नाम कैसे चेक (Kota Voter List kaise Check karen) की विस्तृत जानकरी चरणवद्ध तरीके नीचे दी गई है. उसको ध्यानपूर्वक पढ़कर कोटा वोटर लिस्ट (CEO Voter List 2023 Kota) में अपना नाम चेक आसानी से चेक कर सकते है.
स्टेप 1- राजस्थान चुनाव आयोग की वेबसाइट ओपन करें
- कोटा वोटर लिस्ट 2023 चेक करने के लिए ब्राउज़र में चुनाव आयोग की वेबसाइट का नाम टाइप कर पोर्टल को ओपन करें
- वोटर लिस्ट कोटा में नाम खोजने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में पोर्टल का नाम सर्च कर साइट खोले.
- मतदाता सूची कोटा में अपना नाम चेक करने के लिए वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक के जरिए वेबसाइट ओपन कर सकते है. वोटर सूची कोटा की वेबसाइट – official website
स्टेप 2- “मतदाता सूची में नाम खोजे” को सेलेक्ट करें
कोटा वोटर लिस्ट की साइट ओपन होने के बाद होम पेज पर उपलब्ध “Citizen Center” सेक्शन में दिए “मतदाता सूची में नाम खोजे” पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपने चुनाव क्षेत्र की जानाकरी दर्ज करें
अब आपके सामने “Search in Electoral Roll” वेब पेज ओपन हो जायेगा जिस परजिसपर राज्य, भाषा का चयन करे, नाम, जन्म तिथि, आयु, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, Captcha Code, आदि को भरना होगा.
स्टेप 4- मतदाता सूची कोटा में नाम खोजें
कोटा वोटर लिस्ट चेक करने से जुडी सभी जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर फाइनल कोटा वोटर लिस्ट 2023 / Final Kota Voter List 2023 प्रदर्शित हो जाएगी, जिसको अपना नाम खोज सकते है.
मतदाता सूची कोटा डाउनलोड कैसे करें?
जिला कोटा के मतदाता आगामी आम चुनाव की घोषणा होने के बाद मतदान करने से पहले कोटा वोटर लिस्ट डाउनलोड / Voter List Kota Download कर अपना नाम चेक कर सकते है. चलिए जानते है कि कोटा वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड / Kota Voter List PDF Download कैसे करते है.
- कोटा वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड / Kota Voter List PDF Download करने के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका लिंक इस प्रकार है – Official Website
- वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध “Citizen Center” सेक्शन में दिए “Final Electoral Rolls of Service Voter’s-SSR 2-2023″ पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर “Electoral Rolls of Service Voters” वेब पेज खुलकर आएंगे जिस पर जिले का नाम, विधानसभा, भाषा, कैप्चा कोड भरने के बाद आखिर में “verify” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया से कोटा मतदाता सूची पीडीएफ डाउनलोड / Kota Voter List PDF Download हो जाएगी जिसमें आप अपना नाम आसानी से खोज सकते है.
इस तरह कोटा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वोटर मतदाता सूची कोटा डाउनलोड / Voter List Kota Download करके अपना नाम चेक कर सकते है.
कोटा वोटर लिस्ट संपर्क / हेल्पलाइन नंबर
जिला कोटा के मतदाताओं को कोटा मतदाता सूची 2023 डाउनलोड या फिर नाम चेक करने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए कोटा वोटर लिस्ट हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी / Kota Voter List Helpline Number and Email ID पर संपर्क कर सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सचिवालय, कोटा फोन | 0141-2227666 (मुख्य भवन) 0141-2227794 (खाद्य भवन) |
फेक्स | 0141 (मुख्य भवन) 0141-2227794 (खाद्य भवन) |
ईमेल | [email protected], [email protected] |
FAQs – Kota Voter List
कोटा वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें एवं कोटा वोटर लिस्ट 2023में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है, आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. संपूर्ण कोटा मतदाता सूची पीडीएफ फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करें / How to download Kota Voter List in PDF format format की जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें.
Leave a Reply